Cyber Security आज के समय में सभी की आवश्यकता है। Technology के बढ़ने से आज लगभग हर फील्ड में कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज के टाइम में हमारा हर काम इंटरनेट के द्वारा होता है। फिर चाहे वह सरकारी कंपनी का काम काज हो या फिर प्राइवेट कंपनी का हो।
पैसों लेन-देन हो भी ऑनलाइन ही किया जाता है। मतलब की हर प्रकार के डाटा का आदान-प्रदान किसी ना किसी रूप में इंटरनेट पर हो रहा है। जिस स्तर पर इंटरनेट का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जा रहा है और प्रतिदिन लाखों करोड़ों यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि इंटरनेट पर यूज की गई security पर भी ध्यान दिया जाए। क्योंकि आए दिन इंटरनेट पर फ्रॉड हैकिंग वायरस अटैक और डाटा फैक्ट्री के शिकार बन रही लोगों की खबरें मिलती रहती है। इसीलिए यूजर्स के डाटा को security प्रदान करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है।
इंटरनेट यूज़र्स को cyber crime से बचाने के लिए Cyber Security इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें यूजर के डाटा को सुरक्षा प्रदान की जाती है Cyber Security के बारे में तो आप सभी ने जरूर सुना होगा। लेकिन शायद इसके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होगी।
इसलिए आज हम इस लेख के द्वारा Cyber Security क्या है। cyber attacks कितने प्रकार के होते हैं और उसका इस्तेमाल करने के क्या लाभ होते हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको बताएँगे।
Cyber Security क्या है ?
Cyber Security एक तरह की सुरक्षा है। जो इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टम के लिए होती है। Cyber Security दो शब्दों से बना है। पहला साइबर और दूसरा सिक्योरिटी। जो कुछ भी इंटरनेट, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी, कंप्यूटर नेटवर्क्स, एप्लीकेशन या डाटा से संबंधित है। उसे हम Cyber कहते हैं।
Security सुरक्षा से संबंधित है। जिसमें system security network और application for information security शामिल है। Cyber Security मजबूत करने के लिए इंटरनेट माध्यम से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के डाटा को और भी सिक्योर बनाया जाता है।
जिससे कि किसी भी तरह से डाटा कि चोरी ना हो और सभी documents और file सुरक्षित रहे। आज पूरी दुनिया में cyber crime को रोकने के लिए Cyber Security की जा रही है। Cyber Security के आधार पर कोई भी organization या कोई भी User अपने महत्वपूर्ण डाटा को ,हैकर्स बिना किसी परमिशन के इलेक्ट्रॉनिक टूल्स की मदद से User या organization के कंप्यूटर को एक्सेस कर लेते हैं। फिर जरूरी फाइल्स और डाटा की चोरी करते हैं।
उसके बदले पैसे की मांग करते हैं। इंटरनेट का उपयोग करके किसी भी तरह के क्राइम को करना cyber crime कहा जाता है। जो यह क्राइम करते हैं उन्हें unethical hackers कहा जाता है। इसका मतलब कि इंटरनेट का गलत तरीके से इस्तेमाल करके किसी को नुकसान पहुंचाना या इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराधों को cyber crime कहा जाता है।
Cyber criminals या hackers कम्प्यूटर और इंटरनेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। User की personal information से जुड़े बहुत सारी चीजें ऐसे सारे महत्वपूर्ण डाटा को एक्सेस करने के लिए और साथ ही यह इंटरनेट का भी खतरनाक इस्तेमाल करते हैं। कई तरह के मार्शल सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए करते है।
साइबर क्राइम अंतर्गत black mailing, stalking, copyright, credit card की चोरी फ्रॉड आदि आते हैं। ऐसे hackersऔर साइबर क्राइम से इंटरनेट यूज़र्स के डाटा को बचाने के लिए Cyber Security को बनाया गया है। Cyber Security के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट के एक्सपोर्ट होते हैं।
जिनके द्वारा साइबर सुरक्षा की जाती है। Cyber Security का मतलब है कि हमारी ऑनलाइन रखी गई फाइल मोबाइल डाटा हमारी ऑनलाइन दी गई सारी जानकारियां सुरक्षित होने चाहिए। इसके अलावा नेटवर्क और एप्लीकेशन भी सुरक्षित होना चाहिए।
Cyber Security यूज़ करके क्राइम को कैसे रोका जा सकता है ?
आज हम देख रहे हैं कि दुनिया इंटरनेट पर इस तरीके से डूब चुकी है। कि वह हर काम इंटरनेट के माध्यम से ही कर रही है। अधिकतर कंपनीज कंप्यूटर डाटा बेस पर ज्यादा से ज्यादा इन्फॉर्मेशन स्टोर कर रही है।
हम सभी अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। तो इससे हमारी डाटा और जानकारी जोखिम में होती है। एक रिस्क रहता है और इस बात की गारंटी देने का कोई तरीका नहीं है। कि हमारी जानकारी हमेशा सुरक्षित रहे। इसीलिए साइबर क्राइम को रोकने के लिए हर देश में Cyber Security का अलग से कानून बनाया गया है।
जिसका मकसद इंटरनेट के माध्यम से होने वाले हाईटेक अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। लेकिन सभी इंटरनेट यूजर्स को इस बात की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। कि कितने प्रकार के साइबर अटैक होते हैं। जिससे कि तुरंत हम Cyber Security के लिए काम कर रहे अधिकारियों को सूचित कर सके। साइबर अटैक कई प्रकार के होते है।
Cyber Security: सबसे पहला साइबर अटैक Viruses
कंप्यूटर वायरस के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो इस प्रकार का malware program होता है। जिन्हें विशेष रूप से पीड़ितों के कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया होता है।
वायरस सही समय मैं अपने आप को क्लिक करके पूरे सिस्टम में फैल जाते हैं। और यूजर्स की अनुमति या ज्ञान के बिना ही कंप्यूटर सिस्टम को संक्रमित कर सकते हैं। और डाटा चुरा सकते हैं।
Cyber Security: दूसरा साइबर अटैक Adware
Adware malware का एक समूह है जो पॉपअप मैसेजेस को उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है। लुभावने ads का उपयोग करके हैकर एक सॉफ्टवेयर बनाता है। जब कोई यूजर उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करता है। तो हैकर उच्च सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर के कंप्यूटर को एक्सेस कर लेता है। फिर या तो इंपॉर्टेंट डाटा या files को डिलीट कर देता है या फिर डाटा चोरी कर लेता है.
Cyber Security: तीसरा साइबर अटैक Trojan Horse
Trojan Horse भी एक तरह का malware program है। जो खुद को हानि रहित या उपयोगी सॉफ्टवेयर के रूप में प्रस्तुत करता है। Trojan हमारे सिस्टम को कंट्रोल कर लेता है और malcious एक्शन को अंजाम देता है। Trojan Horse अन्य वायरस की तरफ अपने कॉपी तो क्रिएट नहीं कर सकते।
परंतु यह वायरस को सिस्टम में इंस्टॉल कर सकता है। एक Trojan सिस्टम की files तथा डाटा को डिलिट कर सकता है। महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन तथा पासवर्ड को चुरा और है। सिस्टम को लॉक कर सकता है।
चौथे साइबर अटैक Ransomware
यह तरह का वायरस होता है। जो कि अपराधियों के द्वारा लोगों के कंप्यूटर और सिस्टम में हमला करने के लिए काम आता है। कंप्यूटर में पडी files को काफी नुकसान पहुंचाता है। फिर उसके बाद अपराधी ने जिस किसी का भी कंप्यूटर सिस्टम इस तरीके से खराब किया होता है। उससे रिश्वत लेता है। उसके बाद उसके सिस्टम को छोड़ता है।
पांचवा साइबर अटैक Phishing Email
Phishing Email का उपयोग आम तौर पर यूजर से निजी जानकारी चुराने के लिए किया जाता है। यह एक तरह का फ्रॉड होता है। जिसमें फ्रॉड वाले ईमेल लोगों को भेजे जाते हैं।
जिससे यह लगे कि यह मेल किसी अच्छे संस्थान से आया है। इस तरह के मेल का मकसद जरूरी डेटा को चुराना होता है। जैसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी या फिर लॉग इन डिटेल। Cyber Security हमें अपने नेटवर्किंग सिस्टम को सुरक्षित करने की परमिशन देती है।
जिसमें महत्वपूर्ण या संवेदनशील डाटा के साथ काम करना पड़ता है। Cyber Security की प्राथमिक भूमिका गोपनीय डाटा की सुरक्षा करना है। जिसे केवल ऑथोराइज यूजर्स द्वारा विकसित किया जाना है।
Cyber Security के इस्तेमाल करने का क्या लाभ होता है?
Cyber Security के कई लाभ होते है। इसके द्वारा हर स्तर पर नेटवर्क को इंटरनेट पर होने वाले बाहरी खतरों से बचाया जा सकता है। जिससे एक आम यूजर्स सुरक्षित हो करके अपना काम नेटवर्क और इंटरनेट पर कर सकता है।
Cyber Security के कुछ अन्य फायदे भी है। जैसे कि Cyber Security बाहरी हमलों से ऑर्गेनाइजेशन या यूजर्स के नेटवर्क को सुरक्षित करते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि यूज़र को इंटरनेट पर अच्छा प्रदर्शन मिले और अपने महत्वपूर्ण डेटा के बारे में वह सुरक्षित महसूस करें।
डाटा को सुरक्षा प्रदान की जाती है। जिससे महत्वपूर्ण डाटा लीक या चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। इंटरनेट पर हजारों तरह के डेटाबेस में रखे चाहते हैं। जैसे मरीजों के डाटा, छात्र डाटा, व्यापार का डेटा आदि तो यह सभी अत्यधिक गोपनीय डाटा को अनॉथराइज्ड पहुंच से सुरक्षित रखना ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके।
Cyber Security इसलिए भी जरूरी है क्योंकि गवर्नमेंट मिलिट्री, कारपोरेट, फाइनेंशियल और मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन काफी तरह के डाटा को इकट्ठा करते हैं। डाटा को अपने सिस्टम कंप्यूटर और अन्य डिवाइस में रखते हैं। इन डाटा का कुछ भाग काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
जिसकी चोरी होने से किसी की निजी जिंदगी पर काफी गहरा प्रभाव पड़ सकता है। इसीलिए Cyber Security की मदद से डाटा को सुरक्षित रखा जाता है। Malware से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। जिससे हर प्रकार का खतरा रहता है जैसे Virus, Spyware, Ransomware, Adware.
Cyber Security में करियर
जैसे जैसे लोगों की कंप्यूटर और इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे साइबर क्राइम की बढ़ने से इस क्षेत्र में ऐसे विशेषज्ञों की मांग बढ़ गई है। जो Cyber Security एक्सपर्ट है। जिन्हें साइबर लॉ का ज्ञान है। जनता के लोगों में हो रहे crime को रोकने के लिए जो कानून और पुलिस होते हैं।
वह साइबर अपराधों को रोक पाने में नाकाम रहे हैं। जिस वजह से इस क्षेत्र में साइबर एक्सपर्ट के लिए बहुत सारी संभावनाएं उत्पन्न हुई है। अगर आप भी इस फिल्म में काम करना चाहते हैं तो अब 12वीं पास करने के बाद इसके किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
जिन लोगों ने पहले से ही कानून की डिग्री ले रखी है। उन लोगों के लिए एक बेहतरीन फील्ड साबित हो सकती है। Cyber Security क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों की सूची है जैसे Chief Cyber Security Officer, Computer crime investigator, Cryptographer and Network Security Engineer, Security Architect, Security Analyst, Security Consultant, Source Code Auditors इत्यादि।
भारत इंटरनेट का तीसरा सबसे बड़ा उपयोग करता है और हाल के वर्षों में साइबर अपराध भी कई गुना बढ़ गए हैं। Cyber Security उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। कैशलेस ट्रांजेक्शन को अपनाने की दिशा में बढ़ने के कारण भारत में Cyber Security सुनिश्चित करना आवश्यक है।
इसीलिए साइबर अपराध को रोकने के लिए कंप्यूटर के महान विशेषज्ञों को रखा जाता है। जैसे कि कोई भी जरूरी फाइलों को हैक न कर सके और महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहे।
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।