UDID Card दिव्यंगों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्ड है. UDID Card होने पर आपसे कोई जानकारी नहीं माँगी जायेगी. UDID Card में सभी जानकारी मिल जाती है. UDID Card Apply Online भी कर सकते हैं.
UDID Card क्या है ?
आज का यह लेख स्पेशली उन लोगों के लिए है जिन्हें किसी तरह की कोई डिसेबिलिटी है या उनकी फैमिली में से किसी को कोई डिसेबिलिटी है. क्योंकि इस लेख में मैं आपको UDID Card यानि यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनवाने का कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूं. इस UDID Card के दो बड़े फायदे हैं. पहला फायदा तो यह है कि आपको मल्टीपल डाकूमेंट रखने की जरूरत नहीं है.
इस आईडी कार्ड में सभी डिटेल्स होगी जिनको रीडर की हेल्प से डिकोड किया जा सकेगा. दूसरा बड़ा फायदा यह है कि सभी फीचर बेनेफिट्स और सरकारी स्कीम के लिए यदि आईडी कार्ड को आइडेंटिफिकेशन और वेरिफिकेशन के लिए यूज किया जा सकेगा.
यह UDID Card डिसैबिलिटी यानि दिव्यांग का प्रूफ है. सभी सरकारी स्कीम्स का बेनिफिट लेने के लिए इस कार्ड को प्रयोग किया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि आप इस कार्ड को ऑनलाइन बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको कोई फीस भी नहीं देनी पड़ती है.
UDID Card ऑनलाइन अप्प्लाई कैसे करें
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर आना होगा. यह सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट है. इस वेबसाइट से आप UDID Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं रिनिवल करा सकते हैं और डुप्लीकेट निकलवा सकते हैं.
यहीं से आप अपना UDID Card डाउनलोड कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद आपको कहीं भी जाने की या डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है. कंपलीट प्रोसेस ऑनलाइन है. अप्लाई करने के बाद आपका UDID Card बन जाएगा. आप यहीं से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
UDID Card अप्लाई करने के लिए For Disability Certificate and UDID Card पर क्लिक करेंगे. इसमें आपको यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म क्लिक करना होगा. इसमें आप पहले अपना फर्स्ट नाम डालेंगे इसके बाद अगर कोई मिडल नाम है तो मिडिल नाम डालेंगे और इसके बाद अपना सरनेम डालेंगे.
इसके बाद आपको अपना नाम हिंदी में डाल देना है. हिंदी में भी प्रथम नाम, मिडिल नाम और लास्ट नाम डालना है. इसके बाद आपको अपने पिता का नाम डालना है. इसके बाद माँ का नाम डालेंगे. पिता और माता का नाम आपको हिंदी में भी डाल देना है.
इसके बाद अपनी जन्म तिथि डालनी है. आप जो भी जन्म तिथि डालेंगे उसी के अनुसार आपकी उम्र कितनी है वह यहां पर आ जाएगी. इसके बाद आपको अपना जेंडर चूज कर लेना है. एक मोबाइल नंबर डालेंगे अगर आपकी कोई ईमेल ID है तो वह भी आप डाल सकते हैं.
इसके बाद कैटेगिरी सिलेक्ट करेंगे. आप किस कैटेगरी में आते हैं. अगर आप चाहे तो अपना ब्लड ग्रुप भी यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद अपना मैरिटल स्टेटस सिलेक्ट करेंगे. आप मैरिड है या अनमैरिड इसकी भी जानकारी देनी होगी. अगर आप किसी और के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप उससे अपना रिलेशन चूस करेंगे कि पीडब्ल्यूडी यानि पर्सन विद डिसेबिलिटी के साथ आपका क्या रिलेशन है.
अगर आप अपने लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप self सेलेक्ट कर लेंगे. इसके बाद यहां पर आपको अपना एक फोटो आप जेपीईजी, जेपीजी जीआईएफ या पीएनजी फॉरमैट में अपलोड कर करना हैं. फोटो का अधिकतम साइज 30kb का रख सकते हैं.
इसके बाद आपको सिग्नेचर अपलोड करने होंगे. यह भी आप जेपीईजी, जेपीजी, जीआईएफ या पीएनजी फॉरमैट में अपलोड करना हैं. अगर आप सिग्नेचर अपलोड नहीं करते हैं तो आप अपने अंगूठे का निशान भी अपलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आपको अपना एड्रेस क्लिक करना होगा. यहां पर एड्रेस लाइन वन टू और थ्री में आपको अपना एड्रेस डाल देना है. इसके बाद आपको अपना एड्रेस हिंदी में टाइप कर देना है. इसके बाद आपको अपना स्टेट सिलेक्ट कर लेना है. आप किस स्टेट से हैं अपना डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करेंगे, अपनी सिटी sub-district या तहसील का नाम सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद अपने गांव या ब्लॉक का नाम डालना/सिलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको अपना पिन कोड डाल देना है. आपने जो पता डाला है उसका आपको एक प्रूफ देना होगा. आप आधार कार्ड प्रयोग कर सकते हैं. जो भी डॉक्युमेंट आप यहां पर सेलेक्ट करेंगे वही डाकूमेंट आपको यहां अपलोड कर देना है.
UDID Card फॉर्म में पता कैसे भरें
इसके बाद आपको अपना परमानेंट एड्रेस यहां पर क्लिक कर देना है. अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों सेम है तो आप यहां टिक करेंगे. ऊपर का एड्रेस पर पेस्ट हो जाएगा इसके बाद आपको अपनी एजुकेशनल डिटेल्स भरनी होगी. आप अपनी हाइट क्वालिफिकेशन यहां पर सलेक्ट करेंगे. जैसे कि अगर आप ग्रेजुएट है तो सिलेक्ट कर लेंगे.
इसके बाद आपको डिसेबिलिटी डिटेल्स भरनी होगी. किस तरह की डिसेबिलिटी है. अगर पहले से कोई डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट है तो यस करेंगे अगर पहले से कोई डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट नहीं है तो इसको नो रखेंगे.
इसके बाद डिसेबिलिटी टाइट सिलेक्ट करेंगे. इसमें आपको काफी सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे. आप अपने अनुसार सिलेक्ट कर लेंगे. जैसे कि अगर कम दिखाई देता है तो लो विजन सेलेक्ट कर लेंगे. डिसैबिलिटी कब से है उसे यहां से सेलेक्ट कर लेना है. अगर बचपन से है तो आप डिसैबिलिटी बाय बर्थ यहां पर सिलेक्ट कर लेंगे. डिसैबिलिटी एरिया आप यहां पर चूज करेंगे. डिसेबिलिटी कहां पर है. इसके बाद आपको इंप्लाइमेंट डिटेल्स डाल देनी है. अगर आप इंप्लाइड है तो इंप्लाइड कर लेंगे और अगर आप अनइंप्लॉयमेंट है तो यहां पर अनइंप्लॉयमेंट सेलेक्ट कर लेना है.
अपना ऑक्यूपेशन आप यहां से सेलेक्ट कर लेंगे. अगर बीपीएल व एपीएल कैटिगरी में आते हैं तो आप यहां से सेलेक्ट कर लेंगे. एनुअल पर्सनल इनकम कितनी है. वह आप यहां पर सेलेक्ट कर लेंगे जिसमें आपको फैमिली इनकम नहीं जोड़नी है. आप जो कमाते हैं वह आपको यहां पर सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद आपको अपनी आइडेंटिटी डिटेल्स देनी होगी तो आईडी प्रूफ के लिए आप कौन सा डॉक्यूमेंट देना चाहते हैं.
वह आप यहां पर सेलेक्ट कर लेंगे. इस लिस्ट में से आप कोई भी एक डॉक्युमेंट दे सकते हैं. आईडी प्रूफ के लिए जैसे कि आधार कार्ड इत्यादि. आधार नंबर डालने के बाद यह कैप्चा कोड क्लिक करेंगे जैसा लिखा हुआ है वैसा ही आपको टाइप कर देना है. इसके बाद टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और कृषि पर क्लिक कर देंगे.
अब आपके सामने कंपनीट एप्लीकेशन आ जाएगी. आप एक बार सही तरीके से चेक करेंगे. अगर आपको लगता है सब कुछ बिल्कुल सही तो आप कंफर्म एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे. आपके सामने डायलॉग बॉक्स आ जाएगा कि आपने यह चीज चेक कर ली है.
आपने अपना फर्स्ट नाम लास्ट नाम सरनेम चेंज कर लिया है. अब यस करेंगे. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी और साथ ही आपका एनरोलमेंट नंबर जेनरेटर हो जाएगा. यह नंबर आपको कॉपी करके रख लेना है. बाद में आप इसी से अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. अब आपको अपनी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है.
डाउनलोड एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो आपकी एप्लीकेशन पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगी और आपको रिसीव भी डाउनलोड कर लेनी है. जिसके लिए डाउनलोड रिसीव पर क्लिक करेंगे तो यह भी पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगी. इसके बाद अपने एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक करने के लिए आप ट्रेक योर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करेंगे. इसमें आप अपना एनरोलमेंट नंबर डालेंगे. इसके बाद गो पर क्लिक करेंगे तो यान पर आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आ जाएगा.
UDID Card डाउनलोड कैसे करें
इसके बाद आपकी एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद आपका UDID Card जेनरेट हो जाएगा जो कि आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. अपना UDID Card डाउनलोड करने के लिए आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे. इसमें आपको अपना एनरोलमेंट नंबर डाल देना है. इसके बाद अपनी जन्म तिथि सेलेक्ट करेंगे. आप सक्सेसफुली लॉगिन हो जाएंगे और आपके सामने आपकी एप्लीकेशन आ जाएगी.
यहीं से अपनी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. रिसीप्ट डाउनलोड कर सकते हैं और जैसे ही आपका UDID Card बन जाएगा तो वह भी आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको अपनी डिटेल्स अपडेट करनी है तो वह भी आप यहां अपडेट पर्सनल प्रोफाइल पर क्लिक करके अपडेट कर सकते हैं . इस तरह से आप ऑनलाइन UDID Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.