PhonePe Application आप भी किसी को पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं? या फिर आप भी किसी को PhonePe Application से किसी पैसे भेजते हैं तो आप लोगों के सामने भी एक Error मैसेज आ रहा है.
PhonePe Application में आ रही Technical issue की समस्या
जिसमें लिखकर आ रहा है Technical issue Your payment failed due to a temporary technical issue Please try after some time. उसके बाद से आपका पेमेंट होता ही नहीं है. अगर आप लोगों को भी PhonePe Application में यह वाला प्रॉब्लम काफी दिनों से परेशान कर रहा है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं. आज हम PhonePe Application में इसी समस्या को ठीक करेंगे. इसके बाद फिर से आप लोग किस तरीके PhonePe Application से पेमेंट कर सकते हो.
PhonePe Application का टेक्निकल इशू हटाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को आपका PhonePe Application को ओपन करना है. उसके बाद आप लोग यहां पर जो तीन लाइन या प्रोफाइल दिखाई दे रही हैं उन पर क्लिक करना है. मतलब ये जो प्रोफाइल है इस पर यहां क्लिक करना है. उसके बाद यहां पर आप लोगों को जो आपका बैंक अकाउंट है उस पर क्लिक करना है.
इस पर क्लिक करने के बाद यहां पर आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि आपका ये जो टेक्निकल इशू का जो प्रॉब्लम आता है वो PhonePe Application का कोई टेक्निकल इशू नहीं रहता है. ये आपके बैंक अकाउंट का जो टेक्निकल इशू रहता है उससे रिलेटेड है तभी आपको ये प्रॉब्लम आता है. इसीलिए आप लोगों को यहां पर सबसे पहले वो वाला बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है जिससे आप पेमेंट करते हो और आपका टेक्निकल इशू बता रहा है.
PhonePe Application में अपने खाते को अनलिंक कैसे करें
मान लो कि मेरा यहां CANARA BANK का अकाउंट लगा है. इस पर क्लिक करना है और उस अकाउंट को अनलिंक कर देना है. अनलिंक होने के बाद यहां पर आप लोगों को आपका जो PhonePe Application पुनः open करना है और एप्प की इन्फोपर जाकर क्लिअर all डाटा पर क्लिक करके सभी डाटा क्लियर कर देना है. इसके आपकी PhonePe Application जो भी कैचेज है वो डिलीट हो जायेंगे. इसके बाद आपकी PhonePe Application पूरी तरह से ठीक हो गई है.
आप लोगों को आपका जो PhonePe Application है उसको ओपन करना, एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद फिर से आप लोगों को आपका जो मोबाइल नंबर वगैरह डाल के सिंपल सा आप लोगों को फिर से लॉग इन करना है और बैंक अकाउंट को ऐड करना है. इसके बाद जो भी परमीशन मांगे उन्हें allow कर देना है.
PhonePe Application में अकाउंट कैसे ऐड करें
इसके बाद आप लोगों को फिर से वही बैंक अकाउंट को यहां पर ऐड कर लेना है जो भी बैंक अकाउंट को आपने यहां पर से अनलिंक किया था.अब आप सभी को सक्सेसफुली पेमेंट कर पायेंगे. मैं यहां पर अपने दूसरे अकाउंट पर ₹1 भेज रहा हूँ. देखो अब ये पेमेंट सफलतापूर्वक हो गया है.
अब आप लोगों को देख सकते हैं जो भी हमारा यहां पर टेक्निकल प्रॉब्लम सही हो चुका है. अगर आप लोग का यहां पर जो प्रॉब्लम है फोन का टेक्निकल इशू का अभी तक जो है सॉल्व नहीं हुआ है तो आप लोग क्या कर सकते हो थोड़ा देर बाद और ट्राई करोगे तो आपका ये प्रॉब्लम सही हो जाएगा.
कभी-कभार क्या होता है कि इसका जो इंटरनली कुछ टेक्निकल इशू रहता है जिसके कारण भी टेक्निकल इशू का प्रॉब्लम आता है. यही कुछ जानकारी था जो कि मैं आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता था तो द उम्मीद करते हूँ कि आप लोगों को मेरी जानकारी पसंद आयी होगी.
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।