MSME Registration आपको किस तरीके से करना है. हम सबसे पहले MSME Registration की ऑफिसियल वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर जाना है. इसके बाद इस वेबसाइट पर क्लिक करना है. इसके बाद For New Enterprise who are not Registered yet as MSME पर क्लिक करेंगे.
MSME Registration कैसे करें
यहां पे आपके पास दो ऑप्शन आएंगे पहला आपको यहां पर आधार नंबर मेंशन करना है. दूसरा उद्यमी का नाम का नाम डालना है. यहां पर आपको एक बात याद रखनी है कि उद्यमी का नाम का नाम वही डालना है जो आधार कार्ड पर अंकित है.
उसके बाद वैलिडेट एंड जनरेट ओटीपी करेंगे तो आपके आधार पर जो मोबाइल नंबर लिंक है. उस पर ओटीपी आएगा और वो डाल के आपको प्रोसीड करना है. हमको यहां पर थर्ड पॉइंट में अपना टाइप ऑफ ऑर्गेनाइजेशन सेलेक्ट करना है. जैसे प्रोपाइटर इत्यादि.
इसके बाद आपको अपना PAN Card नंबर डालना. PAN नंबर मेंशन करने के बाद में यहां पर आपको Acknowledgement पर टिक करना है और PAN वैलिडेट पर आपको क्लिक करना है, जैसे ही आपका PAN वैलिडेट होगा तो आपको एक मैसेज आएगा Your PAN has बीन सक्सेसफुली वेरीफाइड.
उसके बाद में आपको यहां कंटिन्यू करना है. कंटिन्यू करने के बाद में आपसे पूछेगा कि हैव यू फाइल योर आईटीआर फॉर प्रीवियस ईयर 2024 तो यहां पर नो या यस आपको सेलेक्ट करना है. यह बेसिकली ऑटोमेटिक यहां पे सेलेक्ट होगा. आपकी आईटीआर के बेसिस पर अगर आपने आईटीआर फाइल की है तो यस आएगा अदर वाइज नो ऑटोमेटिक PAN नंबर से फैच कर लेता है.
उसके बाद अगला प्रश्न आता है डू यू हैव GST अगर आपके पास जीएसटी है तो आप यस अप्लाई कीजिए अगर नहीं है तो नो पर क्लिक करे. एक चीज मैं स्पष्ट कर देता हूं कि MSME Registration में जीएसटी की आवश्यकता नहीं होती है.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए अगर आपके पास नहीं है तब भी आप MSME Registration कर सकते हैं. अगला यहां पर नेम ऑफ ऑटोमेटिक आ जाएगा मोबाइल नंबर एंड ईमेल आईडी आपको यहां मेंशन करना है. उसके बाद नेक्स्ट आपको नीचे जाना है पॉइंट नंबर 8 में सोशल कैटेगरी आपको सेलेक्ट करना है.
जनरल, एससी, एसटी या फिर ओबीसी जो भी आपकी कैटेगरी आप सेलेक्ट कर सकते हैं. उसके बाद में आपका जेंडर क्या है तो वो आपको सेलेक्ट करना है. अगर आप दिव्यांग हैं तो हाँ कीजिए नहीं है तो नहीं करेंगे. उसके बाद में नेम ऑफ एंटरप्राइजेस यहां पर आपको अपना बिजनेस नाम जिसको ट्रेड नाम बोला जाता है.
MSME Registration में पता कैसे डाले
जिस नाम से आप बिजनेस कर रहे हैं वो नाम आपको पॉइंट नंबर 11 में मेंशन करना है. उसके बाद आपका प्लांट या फिर यूनिट नाम आएगा तो हो सकता है आपका एक बिजनेस के अंदर मल्टीपल प्लांट्स हो डिफरेंट जगह पर डिफरेंट लोकेशन आपके प्लांट हो तो आप मल्टीपल यूनिट्स भी यहां पर ऐड कर सकते हैं. अगर आपका एक ही जगह पर है तो आप वो नाम लिख देंगे.
इसके बाद ऐड यूनिट पर क्लिक किया करना है तो आपकी यूनिट ऐड हो जायेगी. उसके बाद MSME Registration के पॉइंट नंबर 12 में आपको जाना है पॉइंट नंबर 12 में आपको यूनिट का नाम सेलेक्ट करना है. उसके बाद में आपको एड्रेस डालना है. आपका जो पता है वो डालना है. यह पता आपके प्लांट का होगा. पॉइंट नंबर 12 में यूनिट सिलेक्ट करना है और यूनिट का पता डालना है.
MSME Registration के पॉइंट नंबर 13 में आपको अपने ऑफिस का एड्रेस डालना है. अगर आपका ऑफिस का एड्रेस और प्लांट का पता एक ही है तो आप वही सेम एड्रेस यहां पर रिपीट करेंगे. अगर ऑफिशियल एड्रेस हेड ऑफिस डिफरेंट है तो आप डिफरेंट एड्रेस भी यहां पर डाल सकते हैं.
MSME Registration में Latitude and Longitude कैसे डाले
इसके बाद आपको अपनी एरिया का Latitude and Longitude डालना है. जैसे ही आप get Latitude and Longitude पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक मैप खुलकर आ जाएगा और स्वतः आपकी एरिया का Latitude and Longitude आ जाएगा. अब आपको उन कोड को लेकर पिन कर देना है.
अगर आपने पहले भी MSME Registration रजिस्ट्रेशन आपके पास है तो आप वो यहां सेलेक्ट कीजिए नहीं है तो आप नॉट एप्लीकेबल सेलेक्ट करेंगे.
स्टेटस ऑफ एंटरप्राइजेस के अंदर पॉइंट नंबर ए में आपको डेट ऑफ इनकॉरपोरेशन या फिर रजिस्ट्रेशन डालना है कि कब आपने ये डेट इनकॉरपोरेट की है. जब भी आपने इनकॉरपोरेट किया जैसे अगर आपके पास ऑलरेडी जीएसटी नंबर है तो जीएसटी जब आपने बनवाया था वो डेट आप यहां पर मेंशन कर सकते हैं.
अगर आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है तो जब से आपने बिज़नेस शुरू किया था वो तारीख आप एंटर करेंगे और इसमें पॉइंट नंबर बी आता है प्रोडक्शन या कमेंसमेंट बिजनेस की स्टार्ट हुई है या नहीं तो हाँ या नहीं करेंगे तो आपको यहां डेट डालने की जरूरत नहीं है.
अगर हाँ करेंगे तो कब से आपने बिजनेस की कमेंसमेंट स्टार्ट कर दी थी वो डेट आपको देनी पड़ेगी. जो डेट ऑफ इनकॉरपोरेशन है वही डेट आप डाल देंगे. अब MSME Registration के पॉइंट नंबर 16 के अंदर बैंक्स की डिटेल देनी है बैंक का नाम आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर आपको डालना है.
अगर आपके पास बिजनेस का करंट अकाउंट है तो आप करंट अकाउंट भी दे सकते हैं. अगर करंट अकाउंट नहीं है तो सेविंग अकाउंट ही डाल सकते हैं. MSME Registration के पॉइंट नंबर 17 यहां पर आपको अपनी मेजर एक्टिविटी ऑफ यूनिट मेंशन करनी है कि वो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है या सर्विस है. अगर आप की मैन्युफैक्चरिंग है तो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस है तो सर्विस डालेंगे.
उसके बाद में सर्विस के बाद में मेजर एक्टिविटी अंडर सर्विस के अंदर मेजर एक्टिविटी क्या है नॉन ट्रेडिंग है या एक्टिविटी आपकी जो भी है उसे डाल दीजिये. उसके बाद नेशनल एनआईसी कोड क्या है उस एक्टिविटी का जो आपको यहां पे मेंशन करना है यहां पर आप जो भी मेंशन करेंगे तो उसकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी.
अगर आपको यहां नहीं मिलता सर्च वाले ऑप्शन पर तो दूसरा ऑप्शन आपके पास है. आपको मैनुअली सर्च करना पड़ेगा. बिजनेस सपोर्ट एक्टिविटीज हम सेलेक्ट कर लेते हैं और फोर डिजिट एनआईसी कोड इसके अंदर आ जाएगा कि क्या सर्विसेस आप देते हैं.
MSME Registration के पॉइंट नंबर 19 ऑफ पर्सन एंप्लॉयड आपको देना है. कितने मेल फीमेल और अदर्स यहां पर टोटल आपने आपके फर्म में ऑर्गेनाइजेशन काम करते हैं. कितने मेल है और कितने फीमेल हैं सभी की जानकारी देनी है .MSME Registration के पॉइंट नंबर 20 में इन्वेस्टमेंट इन प्लांट एंड मशीनरी आपने कितना किया है वो आपको मेंशन करना है.
डब्ल्यूडीवी वैल्यू एज ऑन 31 मार्च ऑफ द प्रीवियस ईयर ये वैल्यू आपको लेनी है. लास्ट ईयर की आईटीआर के बेसिस पर अगर आपने आईटीआर फाइल किया तो आप वहां से ले सकते हैं. अगर आपने आईटीआर फाइल नहीं की है तो आप सेल्फ डिक्लेरेशन बेसिस पर यहां वो वैल्यू डाल सकते हैं कि उसकी डब्ल्यूडीवी क्या है?
अगर आप नया बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं तो न्यू बिजनेस के केस में तो आपके पास कोई एसेट लास्ट year की होगी नहीं. उस केस में आप यहां पर जीरो भी डाल सकते हैं. उसके बाद में एक्सक्लूजन जो है यहां पर भी आप जीरो डाल दीजिए तो नेट इन्वेस्टमेंट हमारी प्लांट एंड मशीनरी के अंदर जीरो आ रही है.
हमने बिजनेस अभी स्टार्ट किया करंट ईयर में प्रीवियस ईयर में हमारे पास कुछ था ही नहीं. MSME Registration के पॉइंट नंबर 21 में आपको टर्नओवर मेंशन करनी है तो टर्नओवर ड्यूरिंग द ईयर 23 एंड 24 में कितना आपका टर्नओवर था वो आप यहां पर मेंशन करेंगे. अब यहां पर भी सेम पॉइंट है अगर आपका नया बिजनेस है.
आपने अभी स्टार्ट किया तो प्रीवियस ईयर में आपका कोई टर्नओवर नहीं होगा तो आप यहां पर भी ज़ीरो मेंशन कर सकते हैं. अगर आपके केस में टर्नओवर है तो वो टर्नओवर का अमाउंट आपको यहां पर मेंशन करना है. पॉइंट नंबर 22 आर यू इंटरेस्ट इन अगेटिंग रजिस्टर्ड ऑन गवर्नमेंट ई मार्केट पोर्टल. अगर आप इसमें इंटरेस्टेड हैं तो यस कर दीजिए.
नेक्स्ट आर यू इंटरेस्टेड इन गेटिंग रजिस्टर्ड ऑन टीआरडीएस पोर्टल इसमें यस कर दीजिए. उसके बाद आर यू इंटरेस्टेड इन रजिस्टर्ड ऑन नेशनल करियर सर्विस पोर्टल तो अगर आप इंटरेस्टेड है तो हाँ कर दीजिये. सब में यस कर सकते हैं. आर यू इंटरेस्टेड इन गेटिंग रजिस्टर्ड ऑन एनएसआई बीटू बी पोर्टल आर यू इंटरेस्टेड इन अवेलिंग फ्री डट इन डोमेन एंड बिजनेस ईमेल आईडी तो इस पर भी आप यस कर सकते हैं .
आपका डोमेन जो है व मिल जाएगा और बिजनेस ईमेल आईडी तो इन सब पर आप यस कर दीजिए. अगर आपको चाहिए अदर वाइज नो भी करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं आएगी. सबमिट एंड गेट फाइनल ओटीपी पर आपको सेलेक्ट करना है. अगर कुछ एरर होगी तो वो आपको यहां शो कर देगा.
हम जीरो डाल देते हैं और उसके बाद में सबमिट और गेट फाइनल ओटीपी पे क्लिक करते हैं. ओके पे सेलेक्ट करेंगे उसके बाद हमारे पास ओटीपी एंड वेरिफिकेशन कोड आएगा. जिसको डाल करके हम यहां पर फाइनल सबमिट कर देंगे. एप्लीकेशन सो ओटीपी एंड वेरिफिकेशन कोड डाल के आप फाइनल सबमिट करेंगे और ओके करेंगे तो ये डाटा हमारा सक्सेसफुली सेव हो जाएगा और यह हमारा एक नंबर जनरेट हो जाएगा.
इसको आपको सेव कर लेना है. जैसे ही आप ओके करेंगे आपके पास मैसेज आएगा थैंक यू फॉर विजिटिंग उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल और हमारा जो MSME Registration नंबर है वो आ जायेगा. एनसीएस आईडी कोड हमारा यहां पर आ चुका है लॉगइन क्रेडेंशियल हमको मैसेज के थ्रू भेज दिए जाएंगे. अब यहां से MSME Registration सर्टिफिकेट आप प्रिंट करना चाहते हैं तो प्रिंट सर्टिफिकेट का ऑप्शन आपको दिख रहा है और सर्टिफिकेट प्रिंट कर लीजिये.