Labor card यानी कि श्रमिक कार्ड आज की डेट में आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्रोसेस से बना सकते है. Labor card बनने के बाद में आप गवर्नमेंट की कई सारी योजनाओं का बेनिफिट आसानी से ले सकते हो .
आज के इस लेख में मै आपको बताउंगा कि कैसे आप Labor card को बहुत ही आसान प्रोसेस से घर पर ही बना सकते है . सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है .अब आपको सर्च करना upbocw.in अब आपके सामने एक ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी .
Labor Card ऑनलाइन कैसे बनाये ?
पोर्टल ओपन करना और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करना
अब आपको होम पेज पर ही एक ऑप्शन श्रमिक पंजीकरण का मिल जाएगा .एक नया रजिस्ट्रेशन करना है तो इसके लिए ऑप्शन दिया गया है . Labor card बनने के बाद में योजना के लिए अगर आपको आवेदन करना है तो इसी पोर्टल के जरिए ढेरों ऐसी गवर्नमेंट की योजनाएं हैं .
जिनका बेनिफिट लेने के लिए आवेदन कर सकते हो. अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और इसके बाद में आप अपना आधार संख्या एंटर करेंगे . पंजीकरण संख्या उन लोगों को एंटर करने की जरूरत होती है जो अपना Labor card रिन्यूल कर रहे हैं .
आपको एक नया Labor card बनाना है इसमें आपको कुछ एंटर करने की जरूरत नहीं है .मंडल चुन के जो भी आपका क्षेत्र है आपको यहां पर सिलेक्शन करना है . इसके बाद में डिस्ट्रिक्ट चूज़ करने का ऑप्शन मिलेगा . सेलेक्ट कर लेना है.
अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है .एक कैप्चा कोड सेम वैसे बॉक्स के अंदर एंटर करना है. इसके बाद आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है . अब आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा.
ओटीपी एंटर करेंगे . ओटीपी सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाएगा . अब जैसे ही सत्यापित करें के ऑप्शन पर आप क्लिक करोगे .आधार कार्ड पर जो भी हमारी इंफॉर्मेशन मौजूद थी वो सारी इंफॉर्मेशन ऑटोमेटिक फेच हो करके आ जायेगी .
Labor Card बनने के लिए आधार और मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन
लेकिन जो भी डिटेल यहां पर मौजूद नहीं होंगी वह आपको एंटर करना होगा. सबसे पहले तो डिटेल का आपको मिलान करना है . इसके बाद आधार सत्यापन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है .ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब जो भी ब्लैंक्स आ रहे हैं इनके अंदर आपको डिटेल फिल करना है. Labor card बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन करने वाले जो भी लोग हैं उससे जुड़ी हुई जो भी एक्टिविटी हैं वो सारी यहां पर इंक्लूड होती हैं.
जैसे कि कोई इलेक्ट्रिशियन है प्लंबर मार्बल टाइल का काम करने वाला व्यक्ति है राजगर मिस्त्री हो गया इसके अलावा ढेरों ट्रेड आपको यहाँ पर देखने को मिलेंगी . अब आप जो भी काम करते हो इसका आपको सिलेक्शन करना है.
इसके बाद में आपको वैवाहिक स्थिति का सिलेक्शन करना है . अगला ऑप्शन आपको मिलता है जहां पर आपको सोशल कैटेगरी सिलेक्शन करना है . ईमेल आईडी भी एंटर करने के लिए बोला जाता है .अगर आप चाहो एंटर कर सकते हो वरना कोई जरूरी नहीं है .
इसके बाद में आपको नियोजक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बोला जाएगा. यह जो नियोजक होता है जिसकी भी साइट पर आपने कोई कंट्रक्शन का वर्क किया है .जो एक तरीके से ठेकेदार होता है .उसका नंबर एंटर करने के लिए बोला जा रहा है .
जिसके अंतर्गत आप काम कर रहे हो इसी के साथ में नियोजक का पता एंटर करने के लिए बोला जाएगा . अगर आपके पास में ये डिटेल नहीं है तो इसको ब्लैंक भी छोड़ सकते हो .यह ऑप्शनल है .
आपको यहां पर बताना है कि आपने कंस्ट्रक्शन का वर्क कितने दिनों तक किया है तो जैसे कि 12 महीने के अंदर हमने 90 दिन काम किया है . इसके बाद में शैक्षिक योग्यता क्या है तो इसके अंदर कई सारी क्वालिफिकेशन के लेवल आ जाते हैं.
क्लास वन से लेकर के 12th स्नात तक आपको अपने अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना होगा और सेव डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अगला सेक्शन आता है एड्रेस डिटेल का जहां पर सबसे पहले तो आपको तहसील सेलेक्ट करना है.
इसके बाद में आप सभी को यहां पर नगर निकाय विकास खंड का ऑप्शन मिलता है तो अगर आप शहरी क्षेत्र से हो तो नगर वाला ऑप्शन अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो विकास खंड वाला ऑप्शन सेलेक्ट करोगे .
इसके बाद में आपको यहां पर अपने गांव का नाम सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा .तो पूरी लिस्ट दी गई है आपको अपना इस में से अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है.
अपने एरिया का पिन कोड एंटर करना है. पोस्ट ऑफिस आपको सेलेक्ट करना है. इसके बाद में आपका जो भी पुलिस स्टेशन है और आपका कंप्लीट एड्रेस है वो दर्ज करना .मकान संख्या आपको अपनी दर्ज करना है.
तो इस तरीके से आपने अपना करंट एड्रेस सक्सेसफुली दर्ज कर लिया है . इसके बाद में अगला सेक्शन मिलता है परमानेंट एड्रेस का यानी कि स्थाई पता का .अब ऊपर जो एड्रेस आपने एंटर किया है वही एड्रेस अगर आपका परमानेंट एड्रेस है.
तबआपको टिक करने का ऑप्शन मिल जाता है .तो आपको यहां पर दोबारा से एड्रेस को एंटर करने की जरूरत नहीं होती है .लेकिन अगर आप काम के सिलसिले में किसी दूसरी लोकेशन हो और आपका जो होम पता है .
जहां से वोटर आईडी कार्ड आपका बना है वह कुछ दूसरा तो यहां पर वह जो एड्रेस है आपको एंटर करना है. इसके बाद में अगला सेक्शन आता है नॉमिनी डिटेल का जहां पर सबसे पहले तो आप सभी से पूछा जाता है कि क्या आप विदेश के अंदर भी काम करना चाहते हो.
अगर करना चाहते तब ऑप्शन पर क्लिक करोगे .तो आपका जो डाटा है जो भी फॉरेन की कंपनियां हैं. अगर वह मांगती हैं कहीं पर भी काम की अपॉर्चुनिटी होती है तो आपको काम ऑफर किया जा सकता है .
इसलिए आपने सहमति यहां पर अलऊ कर दी है .इसके बाद में नॉमिनी की डिटेल एंटर करने से पहले पूछा जा रहा है कि क्या नॉमिनी जिसको आप बना रहे हो वह पहले से ही कंस्ट्रक्शन का वर्कर कर रहा है.
जैसे कि श्रमिक के तौर पर पंजीकृत है तो अगर ऐसा है तब आपको टिक करना है. नहीं तो आपको यहां पर डायरेक्टली जो नॉमिनी है इंग्लिश में उसका नाम और हिंदी लैंग्वेज में उसका नाम श्रमिक से उसका क्या संबंध है .
यहां पर पूरी एक लिस्ट मिल जाएगी आपको सिलेक्शन करना है .इसी के साथ में आपको सदस्यों के नेम ऐड करने लिए बोला जाएगा . जिसमें कि परिवार में जितने भी सदस्य हैं . इसके बाद आप सदस्यों कि डिटेल फिल करेंगे .
उनका नाम आधार संख्या इसी के साथ में एज वगैरह आपको फिल करना है. क्या संबंध फिल करना .एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है सेलेक्ट करोगे .इसके बाद में जोड़े के ऑप्शन पर क्लिक करोगे.
इसी के साथ में जितने भी अदर परिवार के सदस्य हैं उनको भी इसी तरीके से ऐड कर लेना है और सारे ही नेम ऐड हो जाने के बाद में सेव डिटेल एंड नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है .
इसके बाद में अब हमारे सामने अगला सेक्शन आता है .बैंक डिटेल का अब यहां पर गवर्नमेंट की तरफ से जो भी बेनिफिट आपको दिए जाते हैं .वो बेनिफिट किस अकाउंट के अंदर भेजे जाएं. वो यहां पर अकाउंट डिटेल आपको एंटर करना है .
Labor Card बनाने हेतु बैंक डिटेल्स और दस्तावेज़ अपलोड करना
Labor Card बनाने के लिए सबसे पहले तो खाता संख्या IFSC कोड दर्ज करना है .अब यहां पर आपका खाता संख्या IFSC कोड जैसे ही एंटर करोगे तो उस ब्रांच का क्या नाम है कहां पर खाता आपका दिख जाता है .
अब आपको खाता किस टाइप का है सिलेक्शन करना है . अब आपको गवर्नमेंट की कई सारी स्कीमें दिखाई गई हैं .जिनके अंदर अगर आप पंजीकृत हो तो आपको बताना है.
अब सबसे पहले तो पेज में नीचे की तरफ आना है कार्य का जो प्रकार इस लिस्ट में इसे सिलेक्शन करना है कौन सा काम आपने किया है कितने दिन कार्य का स्थान क्या है .इसी के साथ में कार्य किसके यहां पर किया है. वाहन स्वामी या फिर ठेकेदार या फिर ग्राम प्रधान के अंदर अगर आपने काम किया है तो आपको एंटर करने के लिए बोला जाता है .
Labor Card बनाने के लिए अब यहां पर कुछ डॉक्यूमेंट अटैच करने के लिए बोला जाएगा . जिसमें कि सबसे पहले तो एक फोटोग्राफ आपको अपलोड करनी है . आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करनी है .एक चीज ध्यान रखना है कि स्व प्रमाणित डॉक्यूमेंट बोले जा रहे जा रहे हैं.
अब स्व प्रमाणित क्या होता है कि आप अपने आधार कार्ड की जो कॉपी है उसको सबसे पहले तो प्रिंट कर लोगे उस पर आपको सिग्नेचर अपने खुद के करने हैं. वही कॉपी स्कैन करके अपलोड करना है .
धारक को स्वप्रमाणित करके अपनी बैंक पासबुक अपलोड करना है . इसके बाद में आपको घोषणापत्र भी एक अपलोड करने के लिए बोला जा रहा है जिसको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करोगे .
एक पीडीएफ फाइल यहां पर डाउनलोड हो जाएगी जिसमें बेसिकली आपको अपने सिग्नेचर करना है और इसे ही आपको आकर के अपलोड कर देना है .इसके बाद में नियोजन प्रमाण पत्र के सेक्शन में आना है .
यहां पर ये जो प्रमाण पत्र है जहां पर भी आपने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का वर्क किया है जितने दिन भी आप अपने काम किया है. उनकी तरफ से एक प्रमाण पत्र बनवाना है जो कि बेसिकली एक पेपर पर लिखवा सकते हो कि इतने दिन आपने
इनके यहां पर कंस्ट्रक्शन का वर्क किया है.
Labor Card की प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए कंसेंट बेसिकली यहां पर उनको देना है और वही डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड हो जाएगा. इतने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद में आप फॉर्म में आगे बढ़ सकते हो. फॉर्म सबमिट हो जाता है .सेव डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करोगे .
Labor Card बनाने हेतु ₹20 फीस का भुगतान और आवेदन सबमिट करना
अब फाइनल पेज पर आ जायेंगे . Labor card को बनाने के लिए यहां पर ₹20 की फीस पेमेंट करने के लिए बोली जा रही है .जो कि 1 वर्ष के लिए होती है .हर साल आपको रिन्यूल करना होता है .
जैसे कि आप चाहो तो एक साथ में 3 साल की फीस जमा कर सकते हो .यानी कि 3 साल आपको रिन्यूल करने की जरूरत नहीं होगी. तो यहां पर मैं सहमत हूं सारे ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है . फाइनल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
ओके के ऑप्शन पर क्लिक है .अब आप सभी के सामने एक पेमेंट गेटवे आ जाता है. जहां पर यह जो पेमेंट डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन ही कर सकते हो .
पेमेंट होने के बाद आपकी पावती स्लिप है जनरेट हो करके आ जाती है .अब इतना होने के बाद में आपका फॉर्म अप्रूवल के लिए चला जाता है .दो से तीन दिन आप वेट करते हो .
अब किसी-किसी केस में हो सकता है कि हफ्तों का समय लग सकता है लेकिन मोस्टली जो कार्ड दो से 3 दिनों के अंदर ही जनरेट हो जाते हैं .कभी भी आपको अपना Labor card अगर डाउनलोड करना है .
पंजीकरण संख्या से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
आपको इसी पोर्टल पर होम पेज एक ऑप्शन मिल जाएगा श्रमिक सर्टिफिकेट का इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे और यहां पर जो पंजीकरण संख्या आपको मिली थी वो एंटर करना है .यह जो कैप्चा कोड सेम फिल करना है .
सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है .एक ओटीपी आएगा आपके फोन पर वह आप यहां पर दर्ज करोगे और ओटीपी से वेरिफिकेशन होते ही आपके सामने आपका Labor card जनरेट हो करके आ जाएगा .
अब यह Labor card आप अपने पास में सुरक्षित करके रख सकते हो. इस पे आप सभी का पंजीकरण संख्या है वो मेंशन की गई और यह कार्ड हर साल आपको रिन्यू करना है .
अगर हम टाइमली Labor card रिन्यू करते रहते हैं तो करीब 20 से 25 गवर्नमेंट की ऐसी योजनाएं हैं जिनके अंदर अगर आपको बेनिफिट लेना है तो आप आसानी से Labor card के जरिए अप्लाई करके फायदे ले सकते हो .