Jio Hotstar

Jio Unlimited Offer 2025: फ्री में 90 दिन Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन और 50 दिन Jio AirFiber WiFi – IPL Cricket देखें बिना रुके!

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Jio Hotstar ने इस समय ऑफर का धमाका मचा दिया है. Jio Hotstar के प्लान लेते समय कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. आईपीएल में ना Jio नए से ऑफर निकालता रहता है. इस बार भी IPL में नए ऑफर आ चुके हैं अनलिमिटेड ऑफर आ चुका है. 90 दिन के लिए फ्री Jio Hotstar आपको मिल जाएगा.

Jio Hotstar का क्या है IPL धमाका ऑफर?

इसके अलाबा आपको 50 दिन के लिए Jio फाइबर और AF फाइबर भी मिल जाएगा. इसके अलावा और काफी सारे बेनिफिट्स हैं लेकिन उनमें थोड़े से टर्म्स एंड कंडीशंस है. उसके बारे में ध्यान से जान लेना वरना आप सोचेंगे कि हमने तो रिचार्ज कर लिया बेनिफिट नहीं मिल रहा.

Jio ने इसका नाम रखा है अनलिमिटेड ऑफर लेकिन इसमें अनलिमिटेड नहीं मिलता. इसके बारे में आपको ध्यान से बताता हूं इस ऑफर में ना टेक्निकली चार चीज मिल रही है. जिसमें से दो चीज जो फालतू की है. मतलब वो ऑलरेडी आपको मिल ही रही जैसे कि Jio इसमें क्लाउड सब्सक्रिप्शन दे रहा है.

पहले वो 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दे रहा था अभी जो है 50GB दे रहा है. वो पहले से बिना किसी ऑफर के भी मिल रहा था. इसके अलावा Jio बोल रहा है कि अनलिमिटेड 5G मिलेगा 2GB पर डे प्लान या फिर कोई रिचार्ज कराते हो तो वो भी पहले से ही था लेकिन दो चीज आपको एक्स्ट्रा मिल रही है.

Jio Hotstar के इस ऑफर में क्या चीजें पहले से मिल रही हैं?

जिसमें एक चीज भी पहले से ऑलरेडी मिल रही थी वो मैं आपको बताता हूं. सबसे पहली चीज जो है ना जो फ्री में मिल रही है वो आपको बताता हूं. 90 दिन का disney plus hotstar नहीं Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है और 90 दिन तक आप आराम से अनलिमिटेड क्रिकेट देखो. कुछ भी वो 4K में और टीवी हो चाहे मोबाइल.

ये नहीं है कि आपको HD क्वालिटी वाला सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 4K वाला मिलेगा तो आराम से आप Jio Hotstar को देख पाओगे लेकिन इसमें कंडीशन ये है कि आपको जो रिचार्ज कराना पड़ेगा ना वो रूपया 299 या फिर उससे अधिक का रिचार्ज कराना पड़ेगा.

ध्यान से जानना रूपया 299 या उससे ऊपर का कोई भी रिचार्ज कराते हो तो इससे 1.5 GB पर डे वाला आपको प्लान मिलता है. रूपया 299 में उसमें भी आपको 90 दिन का फ्री Jio Hotstar मिलेगा तो ये काफी बढ़िया चीज है. अलग से कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

अब आप सोचेंगे मैंने ऑलरेडी रिचार्ज करा रखा है तो मैं ऐश करता हूं. उसके लिए भी आपको बताऊंगा अगर आप नया रिचार्ज कराते हो रुपया 299 का या फिर नया Jio सिम कार्ड लेते हो रुपया 299 या फिर उससे अधिक के रिचार्ज पर आपको यह बेनिफिट मिलेगा. पहला Jio Hotstar आपको मिलेगा.

इसके अलावा सेकंड बेनिफिट मिलेगा 50 दिन का आपको Jio एयर फाइबर या फिर फाइबर का कनेक्शन मिल जाएगा तो देखा जाए ना ये ना पहले भी Jio ने चला रखा था. Jio बीच-बीच में निकालता रहता है 50 डेज फ्री ट्रायल. Jio एयर फाइबर का तो आप 50 डेज फ्री ट्रायल ले सकते हो.

Jio Hotstar का 299 वाला IPL ऑफर क्या है?

अगर आपको अच्छा लगता है तो कंटिन्यू कर सकते हो नहीं आप डिस्कनेक्ट करवा सकते हो. यहां पर ये जो है ना अब इस प्लान के अंदर भी इन्होंने डाल दिया. अगर आप रूपया 299 या फिर उससे अधिक का रिचार्ज कराते हो तो या आप Jio फाइबर लगवा सकते हो या फिर Jio air फाइबर लगवा सकते हो वो भी 50 डेज आपको फ्री मिलेगा.

इसके अतिरिक्त  कोई अलग से भुगतान करने की जरूरत नहीं है लेकिन देखो यहां पर कंडीशंस जो है ना मैंने काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली ना ही कस्टमर केयर वालों को भी पता है. इसकी जो ना मैं डिटेल आपको टर्म्स एंड कंडीशन बता दूंगा लेकिन आपको बता देता हूं अभी ये कुछ दिन पहले भी चल रहा था.

उसमें क्या 50 डेज का अगर आपको फ्री ट्रायल लेना है तो ₹1234 मतलब ₹1234 आपको इनको एडवांस में देने होंगे जो कि रिफंडेबल अमाउंट होगा तो आप 50 डेज तक यूज़ करो. अगर आप उसको रखना चाहते हो तो आप कंटिन्यू रख सकते अगर आप 50 डेज या फिर उससे पहले वापस करना चाहते हो डिस्कनेक्ट करवाना चाहते तो उनसे बोल सकते हो और जो आपने ₹1234 भुगतान करा है वो आपके रिफंड हो जाएंगे.

लेकिन उसमें 18% जीएसटी इंक्लूडेड होता है तो वो सरकार के पास चला गया 18% तो उसमें से जो है माइनस करने के बाद आपको रिफंड हो जाता है. जो कि ₹900 समथिंग होता है. देखा जाए आपको लगभग ₹200 ₹250 में आपको 50 दिन तक अनलिमिटेड वाई-फाई मिल जाता है हालांकि Jio का जो ये एयर फाइबर होता है इसमें अनलिमिटेड नहीं होता 1000GB आपको पर मंथ मिलती है.

Jio Hotstar में कौन कौन से OTT प्लेटफ़ॉर्म मिलेंगे?

यह लिमिटेड ही होगा लेकिन एयर फाइबर अगर आप नहीं लगवाते हो फाइबर लगवाते हो तो उसमें 3.3 TB तक का डाटा मिलता है जो कि काइंड ऑफ अनलिमिटेड हो जाता है क्योंकि उतना कंज्यूम नहीं हो पाता है. ये जो Jio AF फाइबर का कनेक्शन मिलेगा ना इसमें आपको Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और आपको Sony Liv का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

Alt Balaj सहित OTT जो है 11 से ज्यादा इसमें मिल जाते हैं जो एकदम फ्री हैं. इसके अलावा यहां पर आपको 800 लाइव टीवी चैनल मिल जाते हैं साथ में इनका सेटअप बॉक्स मिल जाता है मतलब जो Jio एयर फाइबर ना कंप्लीट जैसा होता है वैसा आपको एकदम फ्री में मिल जाएगा इसके अलावा देखो दूसरा बेनिफिट ये यही बोल रहा है कि अनलिमिटेड 5G मिल जाता है.

लेकिन वो तो भाई आपको ऑलरेडी मिल ही रहा है. अगर आप 350 या उससे ऊपर का 2GB पर डे वाला कोई भी प्लान रिचार्ज कराते हो तो अब ध्यान रखना यह जो ऑफर है ना 17 मार्च से शुरू हो चुका है. इस समय कोई भी 299 या फिर उससे ऊपर का रिचार्ज कराते हो या फिर नया सिम कार्ड लेते हो 299 या फिर उससे अधिक के रिचार्ज के साथ तो आपको यह बेनिफिट्स मिल जाएंगे.

Jio Hotstar कब से एक्टिव है ?

इसके बेनिफिट की डिटेल्स टर्म्स एंड कंडीशन जो भी है उन्हें अच्छी तरह पढ़ लेना उसके बाद ही प्लान खरीदना. अब देखो Jio Hotstar का जो सब्सक्रिप्शन रहेगा ना वो 22 मार्च से एक्टिव है. इस समय अगर Jio Hotstar रिचार्ज करते हो तो आपको 90 दिन का लाभ नहीं मिलेगा.

इसका सीधा मतलब है कि अगर आप आज रिचार्ज कराते हो तो आपका प्लान 22 मार्च से ही एक्टिव मिलेगा. इतना ही नहीं ये प्लान कभी भी रिचार्ज कराओ आपका प्लान 22 मार्च से ही एक्टिवेट होगा और 90 डेज की आपको वैलिडिटी मिलेगी क्योंकि 22 से ही जो है ना आईपीएल शुरू हो रहा है तो तभी से ये प्लान स्टार्ट होगा.

अब देखो इस ऑफर की Jio Hotstar जो एक्सपायरी डेट है वो 31 मार्च तो अगर आपको रिचार्ज कराना है इस ऑफर को लेना तो 31 मार्च से पहले पहले Jio Hotstar रिचार्ज करा लेना उसके बाद यह ऑफर Jio Hotstar वैलिड नहीं रहेगा. अब रही बात कि हमने तो ऑलरेडी रिचार्ज करा रखा है 3 महीने का या फिर हमने एक साल का पहले से करा रखा है.

क्या पहले से Jio Hotstar पर एक्टिव लोगों को मिलेगा इसका लाभ ?

हम कैसे फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए भी Jio Hotstar पर Jio ने उन लोगों के लिए भी व्यवस्था कर रखी है. जिन्होंने ऑलरेडी रिचार्ज करा रखा है. इसके लिए आपको सिर्फ ₹100 का रिचार्ज करना होगा और ₹100 में आपको ये सारे बेनिफिट्स Jio Hotstar मिल जाएंगे साथ में 5GB का ऐड ऑन डाटा भी मिल जाएगा तो वो जो है ₹100 वाला पहले से जिनका प्लान चल रहा है.

पहले वाले प्लान में आपको Jio Hotstar और Hotstar भी मिलता है. पहले से 90 दिन के साथ में 5 GB ऐड ऑन डाटा मिलता है. बस आपको फ्री में जो ना ये Jio वाला जो Air Fiber यह बेनिफिट मिल सकता है तो देखा जाए जिन्होंने ऑलरेडी रिचार्ज करा रखा है.

उनके लिए इतना फायदा वाली चीज नहीं है क्योंकि आपको ₹100 अलग से खर्च करने पड़ रहे हैं बाकी जो नया रिचार्ज करा रहा है उनको कोई भी अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है. इन बेनिफिट्स को लेने के लिए तो जिन्होंने ऑलरेडी रिचार्ज करा रखा है तो आपके लिए थोड़ा घाटे का सौदा हो सकता है क्योंकि आपको अलग से ₹100 पे करने पड़ रहे हैं. इसकी अभी सभी टर्म और कंडीशन आ चुकीं हैं इन्हें आप अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *