Government ID Card क्या होता है। आज के इस लेख में मैं आपको 7 ऐसे Government ID Card के बारे में बताने वाला हूँ। जो कि अगर आप बनवाते हो तो सरकार की कई सारी ऐसी योजनाएं हैं। कई सारी ऐसी स्कीमें जिनका फायदा आपको मिलना शुरू हो जाता है।
पहला Government ID Card : Kisan Credit Card (KCC )
किसान क्रेडिट कार्ड को कुछ लोग केसीसी के नाम से भी जानते हैं। यह खास करके किसानों के लिए है। इस पर गवर्नमेंट की तरफ से ₹1लाख 60 हजार से लेकर के ₹3 लाख तक की लिमिट का क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।
अब इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि इस पर बैंक आप सभी को जो interest चार्ज करता है। उस पर भी आपको सब्सिडी मिल जाती है। आमतौर पर डायरेक्टली अगर आप बैंक के अंदर लोन लेने के लिए जाते हो। तो आपको पता होगा कि 8 से 9 परसेंट पर आपको लोन मिलता है।
जबकि Kisan Credit Card के केस में लोन का interest काफी कम होता है। मात्र 4 परसेंट एनम पर आपको लोन मिल जाता है। इस लोन की खासियत यह भी है कि इसके अंदर जो लोन अमाउंट आपको सेंशन होता है। आपको जरूरी नहीं कि इमीडिएट आपको पूरा पैसा निकालना है। आपका कार्ड बन गया।
उसके बाद में आपको जितने पैसे की जरूरत हो उतना आप निकाल सकते हो। जितना पैसा आप यूज करोगे उसी का आपको इंटरेस्ट देना है। अगर हम एक example से समझे तो अगर आपका क्रेडिट कार्ड 1 लाख 60 हजार का अप्रूव होता है। अब इसमें से मात्र आपको 40 हजार की जरूरत है। मात्र 6 महीने के लिए आप यूज करते हो तो 40 हजार का जो भी interest होगा।
उसका ही आपको चार्जेस देने की जरूरत होगी। इसके अंदर Rupay credit card भी ऑफर किया जाता है। जिसके जरिए आप एटीएम के अंदर ट्रांजैक्शन कर सकते हो। पॉइंट ऑफ सेल पर आपको खाद बीज खरीदना है। तो ये सारे काम इसके जरिए किए जा सकते हैं। इसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन स्टार्ट हो चुके हैं।
आप CSC Cloud KCC पेज पर जाकर इसका रजिस्ट्रेशन खुद से ही कर सकते हो। आप का एक बार वेरिफिकेशन होगा। उसके बाद में बैंक आपको जो भी लिमिट ऑफर करेगा। आपको इफॉर्म करता है और आपका क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाता है।
दूसरा Government ID Card : E-Shram card
E-Shram card अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हो किसी भी रजिस्टर्ड कंपनी के अंदर अगर आप काम नहीं करते हो। तो यह कार्ड आप बनवा सकते हो। इसके आप की age 16 साल होनी चाहिए। इसके अंदर आपको एक यूएन नंबर जारी किया जाता है।
अब ये जो जो यूएन नंबर है जितने भी लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। उन लोगों को सरकार की तरफ से कई सारी ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिनका बेनिफिट आपको दिया जाएगा। अभी इसके अंदर ₹3 हजार महीने की पेंशन का प्रावधान आ चुका है।
आप इसके अंदर अपना रजिस्ट्रेशन खुद से ही कर सकते हो। इसके अंदर रजिस्टर करने के लिए गवर्नमेंट ने ढेरों ऐसी एक्टिविटी कोड जारी किए हैं। जिसके अंदर अगर आप काम करते हो। तो आप अपना रजिस्ट्रेशन सकते हो।
अभी इसके अंदर प्लेटफॉर्म वर्कर को भी इंक्लूड कर दिया गया है। तो अगर आप ओला ड्राइवर हो या फिर swiggy, zomatto पर आप काम करते हो। ब्लैंकेट पर डिलीवरी का काम करते हो। तो ये सारे लोग भी इसके अंदर रजिस्टर कर सकते हैं। तो अपना यूएन नंबर जनरेट करा सकते हो।
इसके अंदर गवर्नमेंट ने अभी एक जॉब पोर्टल भी इंटीग्रेट किया है। जिसके जरिए अगर आपको काम की तलाश है। तो आप इस पर अप्लाई कर सकते हो। आपको यहाँ से जॉब मिलने के भी चांसेस बढ़ जाते हैं।
अब इस योजना के अंदर बेनिफिट की अगर हम बात करें तो यहीं तक सीमित नहीं है आगे चलकर के गवर्नमेंट की तरफ से इस पर कई सारी ऐसी योजनाएं चलाई जाएंगी। जिसके अंदर आपको बेनिफिट मिलने वाला है। तो यह काफी यूज़फुल कार्ड है। आपको इसका रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।
तीसरा Government ID Card: Ayushman card
Ayushman Bharat Yojana के अंदर गवर्नमेंट की तरफ से एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है। इस हेल्थ कार्ड पर गवर्नमेंट की तरफ से ₹5 लाख का मुफ्त में इलाज मिलता है। इसके अंदर पुरानी बीमारियों का भी इलाज कराया जा सकता है। यानी कि कार्ड आपका आज जारी होता है और इससे पहले से अगर आपकी बॉडी के अंदर कोई भी बीमारी है।
उसके जरिए आप अपना ट्रीटमेंट करा सकते हो। इसके अंदर दवाइयों के खर्च डॉक्टर की फीस या कोई भी कृत्रिम अंग लगना है तो उसका भी इलाज का खर्च किया जा सकता है। Ayushman card को बनाने का प्रोसेस भी गवर्नमेंट ने पहले से काफी आसान कर दिया है। Ayushman card अभी आप खुद से रजिस्टर करके बना सकते हो।
इसके लिए गवर्नमेंट ने एक आयुष्मान ऐप लांच की है। जो कि आप इंस्टॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन आधार के जरिए कर सकते हो। इसके बाद में आपका Ayushman card जनरेट होने के बाद में इसी एप्लीकेशन अंदर आ जाता है। जिसे आप डाउनलोड करके कहीं पर भी आप ट्रीटमेंट करा सकते हो।
इसके अंदर हर साल ₹ 5 लाख तक की लिमिट दी जाती है। ये कार्ड काफी अच्छा है। अभी आधार के जरिए ही कार्ड बनना शुरू हो चुका है। आपको Ayushman card जरूर बनवाना चाहिए।
चौथा Government ID Card: Shramik Card
Shramik Card को बहुत सारे लोग ई श्रम कार्ड ही समझते हैं। लेकिन यह डिफरेंट है। Shramik Government ID Card स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से जारी किया जाता है। इसके अंदर आप सभी लोग अगर कोई भी बिल्डिंग से रिलेटेड construction का वर्क करते हो। तो यह कार्ड आप जारी करा सकते हो।
अगर आप एक इलेक्ट्रिशियन हो या प्लंबर हो बिजली से रिलेटेड कोई भी काम करते हो या फिर बिल्डिंग को बनाने के लिए किसी भी तरीके का कोई एक्टिविटी करते हो। तो यह कार्ड आपका बनाया जा सकता है।
इसके अंदर कई सारी ऐसी योजनाएं हैं। करीब 13 से ज्यादा ऐसी योजनाएं हैं। जिनका बेनिफिट आपको मिल जाता है। आपको स्कॉलर या शादी अनुदान के लिए अप्लाई करना हो। इसी के साथ में इसके अंदर अभी आयुष्मान भारत योजना का जो हेल्थ कार्ड है। उसका भी बेनिफिट लोगों को दिया जा रहा है।तो यह कार्ड आप बना सकते हो.
इसके रजिस्ट्रेशन अभी भी हो रहे हैं। इसके अंदर गवर्नमेंट की तरफ से ढेरों ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं। जिनका बेनिफिट आपको मिल सकता है। इसका रजिस्ट्रेशन आप खुद से कर सकते हो। रजिस्ट्रेशन करने के बाद में अगर आप गांव अंदर रहते हो।
नरेगा के अंदर अगर आप काम करते तो ,अभी नरेगा में जो भी लोग रजिस्टर्ड हैं। उनको आवास योजना का बेनिफिट दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंदर अगर आपको अभी तक घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता नहीं मिली है।
नरेगा जॉब कॉर्ड योजना के अंदर आप अपना रजिस्ट्रेशन करके आप इसके अंदर सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए ₹1लाख 20 हजार तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। उसका बेनिफिट आप ले सकते हो।
पांचवा Government ID Card: Aabha Card
Aabha Government ID Card कोई भी इंडियन सिटीजन बना सकता है। आधार के जरिए आप अपना कार्ड फ्यू मिनट के अंदर जनरेट कर सकते हो। यह कार्ड आपको हेल्प करता है। जब भी आप किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर या फिर किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल के अंदर ट्रीटमेंट कराने लिए जाते हो।
उनकी तरफ से जब भी आपका कोई ट्रीटमेंट किया जाता है। किसी भी तरीके से कोई मेडिसिन सजेस्ट की जाती हैं या फिर कोई टेस्ट आपका किया जाता है। तो उसके रिकॉर्ड इसी Aabha Government ID Card में अपडेट किए जाते हैं। अब इससे फायदा यह मिलता है।
इन केस अगर आप अपना हॉस्पिटल चेंज करते हो। किसी दूसरे हॉस्पिटल के अंदर जाते हो तो ट्रीटमेंट कराने के लिए तो वहां पर आप सभी को अपने मेडिकल रिकॉर्ड फिजिकली कैरी करने की जरूरत नहीं होती है।
बहुत सारे हॉस्पिटल ऐसे भी होते हैं कि एक हॉस्पिटल में आपने कोई टेस्ट कराया और दूसरे हॉस्पिटल में आप जा रहे हो। तो वहां पर वो लोग दूसरे हॉस्पिटल का टेस्ट वह नहीं मानते है। तो इस तरीके की जो परेशानी होती है इससे आप बच जाओगे।
यह कार्ड आपका फ्यू मिनट के अंदर ही जनरेट हो जाता है। अगर आपको आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ मिल रहा है। तो यह भी आप सभी को बनाना काफी जरूरी है। इसके अंदर एक आईडी मिल जाती जिससे आप सभी के जो भी एक्सपेंसेस होते हैं। वो यहां पर मेजर किए जा सकते हैं।
छठा Government ID Card: Apaar ID card
यह एक डिजिटल आईडी आप को प्रोवाइड की जा रही है। वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी में अभी गवर्नमेंट की तरफ से एक नया कार्ड लाया गया है। यह कार्ड बिल्कुल आधार के जैसा ही दिखता है और आधार के जरिए फ्यू मिनट के अंदर बन जाता है।
इसके अंदर गवर्नमेंट का कहना है कि इसके जरिए स्टूडेंट्स को डायरेक्ट बेनिफिट दिलाए जाएंगे। आपको स्कॉलरशिप का जो बेनिफिट मिलना है। इसी के साथ में आप सभी जितने भी डिग्री डिप्लोमा या जो भी मार्कशीट होती हैं।
उसकी एक डिजिटल कॉपी डिजिलॉकर के अंदर इशू हो जाएगी। जिसका फायदा यह होगा कि इन फ्यूचर आप सभी को अपने डॉक्यूमेंट अगर मिस हो जाते हैं या फिर आप अपना कॉलेज स्विच करते हो। तो उस केस में आप सभी को Apaar ID Government ID Card होने की वजह से आप सभी के जितने भी एजुकेशनल रिकॉर्ड होंगे।
इसके जरिए फेच किए जा सकते हैं और आप सभी को किसी भी तरीके का कोई सरकारी योजना का लाभ दिलाना हो एजुकेशन लोन लेना हो तो वो भी आपको आसानी से मिल पाएगा। अगर आप एक स्टूडेंट हो। तो यह Apaar ID card आपके लिए काफी यूज़फुल हो सकता है।
सातवां Government ID Card: Farmer Registry/Kisan Card
Farmer Registry/Kisan Card अभी बनना शुरू हो चुके हैं और अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर सरकार की तरफ से जो दो दो हजार की किस्तों का बेनिफिट आप पाते हो। तो यह भी कार्ड आपको बनवाना होगा।
इसके अंदर सरकार की तरफ से किसानों का एक ऐसा डेटाबेस बनाया जा रहा है। जो कि आधार से इंटीग्रेटेड होगा। इसके अंदर आपकी जितनी भी जमीन होगी जहां पर लोकेटेड होगी उसको जोड़ कर के एक गवर्नमेंट की तरफ से आपको Kisan Government ID Card यानी कि Farmer Registry card प्रोवाइड किया जा रहा है।
इसके लिए कोई अभी चार्जेस देने की जरूरत नहीं है। इसके अंदर आपको फायदा यह मिलेगा कोई भी सरकारी योजना का आपको बेनिफिट लेना है। फिर आपकी फसल कभी भी खराब हो जाती है। तो उसका मुआवजा आपको मिलना हो।
यह सारे काम काफी आसान जाएंगे। अगर आपको लोन लेना है। जमीन को कभी भी आपको बाय करना सेल है। तो इसके लिए काफी ट्रांसपेरेंसी बढ़ जाएगी और गवर्नमेंट का भी कहना है। कि यह जो डेटाबेस है अभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सेटेलाइट के माध्यम से भी इंटीग्रेट किया जाएगा।
जिससे कि जमीन से जुड़े हुए जो भी विवाद हैं वो आगे चल कर के खत्म हो जाएंगे। तो यह भी कार्ड अभी बन रहा है अगर आप किसान हो तो जरूरी है इसको भी बनवा लेना।
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।