Family ID card

Family ID card क्या है ? इसे ऑनलाइन बनाने का सबसे आसान तरीका

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Family ID card क्या है ?

Family ID card भी राशन कार्ड की तर्ज पर गवर्नमेंट तरफ से अभी बनाया जा रहा है। अगर आप बना लेते हो तो सरकार की कई सारी ऐसी योजनाएं हैं। जिनका बेनिफिट आपको मिलना शुरू हो जाएगा। स्कॉलरशिप हो किसानों के लिए योजनाएं या फिर आवास से रिलेटेड योजनाएं हो गवर्नमेंट की तरफ से एक ऐसा प्लान बनाया जा रहा है।

जिसमें कि हर परिवार में कम से कम एक रोजगार दिया जाए और सरकारी योजनाएं हर घर परिवार के अंदर पहुंचाई जाए। आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे Family ID card बनाना है।

Family ID card के लिए रजिस्टर कैसे करें ?

Family ID card बनाने के लिए सबसे पहले तो हमें अपना ब्राउजर ओपन कर लेना है। यहां पर हमें सर्च करना Family ID तो इसका ऑफिशियल पोर्टल आ जाएगा। गवर्नमेंट की तरफ से ये जो फैमिली आईडी का काम किया जा रहा है। सरकार की तरफ से एक ऐसा आईडी कार्ड जारी किया जा रहा है।

जिसमें कि परिवार के अगर छह लोग हैं। तो उनका जॉब प्रोफाइल क्या है। किसी को पेंशन मिल रही है। रोजगार उनके परिवार में है या नहीं तो इन सारी चीजों को ट्रैक करने के लिए सरकार ने यह पोर्टल डिजाइन किया है। इसमें आपको एक आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। जिस तरीके से आप सभी का राशन कार्ड होता है।

Family ID card

उसमें आपके परिवार के जितने भी सदस्य होते हैं उनकी डिटेल मौजूद होती हैं। इसी तरीके से इस Family ID card के अंदर भी आपकी डिटेल्स मौजूद होंगी। इसके जरिए आप जानेंगे कि कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जो सरकार की जैसे कि स्कॉलरशिप कौशल विकास मिशन, किसानों को सब्सिडी देना हो ,श्रमिकों को अनुदान देना हो, युवाओं के लिए रोजगार अवसर हो या फिर पेंशन के लिए लाभ देना हो।

सरकार का कहना है कि परिवार के हर एक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का बेनिफिट मिल पाए। अगर आप सभी के पास में आपका राशन कार्ड नहीं है तो भी आप सभी लोग अपना Family ID card का रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ऐसा नहीं है कि राशन कार्ड आपके पास में होना चाहिए और जिन लोगों के पास में राशन कार्ड है वो लोग भी इस पोर्टल पर आकर के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Family ID card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

हमें यह Family ID card बनाना है। सबसे पहले हम New Family ID रजिस्ट्रेशन की टैब पर क्लिक करेंगे। तो एक रजिस्ट्रेशन पेज आएगा। जिसमें कि सबसे पहले तो आपको अपना नाम मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बोला जाएगा। अब आप यहां पर परिवार के मुखिया का नाम एंटर करेंगे।

अगर कोई राशन कार्ड होल्डर हो तो यहां पर राशन कार्ड का जो भी मुखिया का नाम है जैसे कि महिला के नाम से राशन कार्ड बनता है तो यहां पर महिला का जो नाम है मेंशन करना है और उसका मोबाइल नंबर आधार से जो भी लिंक है दर्ज करना है। सेंड ओटीपी की टैब पर क्लिक करना है।

Family ID card

अगर राशन कार्ड नहीं तो फिर आप पुरुष के नाम से यहां पर अप्लाई कर सकते हो। सेंड ओटीपी की टैब पर क्लिक करेंगे। हमारे मोबाइल फोन पर एक कोड आयेगा वेरिफिकेशन के लिए जिसे दर्ज करना है। कैप्चा कोड जो दिखाया जाता है इसको सेम फिल करना है। सबमिट की टैब पर क्लिक करना है।

हमारा जो रजिस्ट्रेशन है कुछ सेकंड के अंदर ही हो जाएगा। अब हमें लॉग इन करके फॉर्म आगे का फिल करना है। तो साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे मोबाइल नंबर जो भी हमने रजिस्ट्रेशन के टाइम पर दिया था। एंटर करेंगे सेंड ओटीपी की टैब पर क्लिक करेंगे। यहां पर एक कोड आएगा आपको फिर से कोड दर्ज करना है। यह जो कैप्चा कोड दिखाया गया सेम फिल करना है। लॉगिन की टैब पर क्लिक करना है।

Family ID card

अब यहां पर आपको आधार नंबर को एंटर करने के लिए बोला जाएगा। तो यहां पर पहला जो नाम आप ऐड करोगे वही परिवार का जो मुखिया है वह होने वाला तो जैसे कि राशन कार्ड है उस पर जो भी मुखिया है तो यहां पर उसके अकॉर्डिंग फिल करना है नहीं तो जिसके नाम से आप जिसको भी मुखिया आप रखना चाहते हो उसका आधार नंबर आप एंटर करोगे। इसके बाद आगे ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपका आधार वेरीफाई करके Family ID card रजिस्ट्रेशन आगे बढ़े का ऑप्शन आ जाएगा। इस पर क्लिक करेंगे और आधार को यूज करने के लिए परमिशन अलाव करेंगे। ओटीपी भेजने के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

अब आपके मोबाइल फोन पर एक बार फिर से एक कोड आएगा ये आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसी पर आएगा। कोड एंटर करेंगे वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इस तरह से आपके आधार कार्ड पर जो भी इंफॉर्मेशन मौजूद थी नाम , डेट ऑफ बर्थ आ जाएगी। इसी के साथ में फोटोग्राफ भी यहां पर फिच हो करके आ जाएगा। अबआगे जो भी डिटेल पहले से मौजूद नहीं है वो डिटेल एंटर करना है।

सबसे पहले तो आप का जो भी मेरिटल स्टेटस है जैसे कि शादीशुदा हो या फिर अनमैरिड आपको सलेक्शन करना है। इसके बाद में जीवन साथी का जो नाम है जैसे कि पत्नी या फिर पति का जो नाम है पर फिल करोगे। अब मोबाइल नंबर आप से फिर फिल करने के लिए बोला जाएगा जो कि आधार से भी लिंक है वही नंबर आपको फिल करना है। व्यवसाय पूछा जाता है जो भी काम करते हैं जैसे कि सिलाई कढ़ाई मजदूरी या फिर अन्य जो भी जीवनयापन के लिए व्यवसाय आपको फिल करना होगा।

Family ID card

इसके बाद में आगे बढ़े के ऑप्शन पे क्लिक करना है। तो इस तरीके से आप स्टेप थ्री के अंदर आ जाएंगे। अब आगे आप परिवार के जितने भी अन्य सदस्य हैं जिस तरीके से राशन कार्ड में सदस्यों के नाम होते हैं उसी तरीके से वन बाय वन परिवार के जितने सदस्य हैं उनका नाम आपको ऐड करना है।

जो भी अन्य सदस्य बचे हैं परिवार के उनका आधार नंबर यहां पर एंटर करना है आधार की टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है ओटीपी भेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। यह भी ओटीपी आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर आएगा। अब आपको वो otp एंटर करना है वेरीफाई करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको परिवार के जितने भी सदस्य ऐड करना है उनके आधार से उनका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। क्योंकि तभी आप यहां पर परिवार के सदस्यों को ऐड कर पाओगे। अब आगे वैवाहिक स्थिति सेलेक्ट करके नाम एंटर करेंगे और हिंदी लैंग्वेज मेंनाम को फिल करेंगे। मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे। अब यहां आवेदक से क्या संबंध है तो पूरी एक लिस्ट मिल जाती है अब इसमें से जो भी इनके साथ में
रिलेशन है तो वो सेलेक्ट करेंगे।

इनका कोई व्यवसाय अगर है तो फिल करेंगे। इसके बाद में सुरक्षित करे के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब सारे सदस्यों के नाम ऐड करने बाद में आपको एक ऑप्शन मिलेगा सभी सदस्यों के नाम जुड़ जाने की दशा में पता जोड़ने हो तो आगे बढ़े इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको बताना है की शहरी क्षेत्र से हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र से हो। इसके बाद अपना जनपद यानी कि डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा। इस लिस्ट में से आपको तहसील सेलेक्ट करना है। अब विकास खंड यानी कि ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा। इसके बाद में यहां पर आप सभी को ग्राम पंचायत चुने की टैब क्लिक करना है।

इस लिस्ट में अपने ग्राम पंचायत का जो नाम है चूज करना है। इसके बाद में अपने विलेज का नाम है हाउस नंबर अगर कोई अलॉट हुआ है तो आपको एंटर करना होगा कोई लैंडमार्क आपके एड्रेस का है तो वो भी आप बता सकते हो यानी कि कंप्लीट अपना जो एड्रेस वो दर्ज करना है।

जिससे कि कोई भी अधिकारी घर के पत्ते पर आसानी से पहुंच सके। आप अपने मन के अकॉर्डिंग अपना एड्रेस दे सकते हो। इसका कोई प्रूफ आपको देने की जरूरत नहीं है। इसके बाद में एरिया का जो भी पिन कोड है आपको दर्ज करना सुरक्षित करें आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब इंफॉर्मेशन को वेरीफाई करने के लिए एक पेज आ जाएगा। जिसके अंदर जो भी डिटेल हमने अभी तक ऐड किया है उनकी डिटेल दिखाई गई हैं। तो जितने भी सदस्य को आपने ऐड किया होगा वो आपको देखने को मिल जाएगा। अब अगर करेक्शन करने की जरूरत है तो अभी आप बैक जा कर के एडिट कर सकते हो।

अब मेरे द्वारा दी गई सभी सूचनाएं सही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और फाइनल सबमिट करें इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। तो अब हम जैसे ही जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो हमारा जो फैमिली आईडी नंबर है जनरेट हो कर के आ जाएगा। इसी के साथ में एक एप्लीकेशन नंबर भी यहां पर जनरेट हो कर के आ जाता है।

अब फैमिली आईडी के केस में एक चीज खास है कि यहां पर आप का जो रजिस्ट्रेशन है जैसे ही होता है आपको आपकी जो Family ID Card वह इमीडिएट मिल जाती है। तो यह जो Family ID आपको दी गई इसको नोट कर लेना है। अब एक चीज आपको बता देता हूं कि जैसे Family ID Card यहां पर इमीडिएट जारी तो हो जाती है।

Family ID Card

लेकिन यह Family ID Card टेंपरेरी तौर पर है। इन केस अगर आप सभी की जो डिटेल्स हैं कुछ गलत पाई जाती है आप उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं हो या कुछ भी ऐसी चीजें दिखती हैं जो गलत तो उस केस में आपका Family ID Card को in active भी किया जा सकता है। इसीलिए आपको यहां पर प्रोविजनल मेंशन दिख रहा है। आपका Family ID Card नंबर है यही वैसे रहने वाला है लेकिन फिर भी आप सभी को यह डिटेल नोट डाउन कर लेना है।

इन फ्यूचर आपको ट्रैक करना हो कभी भी आप अपनी जो इंफॉर्मेशन है उसको ट्रैक कर पाओगे। इसका प्रिंट आउट भी जनरेट हो कर के आ जाता है। अब आप फैमिली आईडी पर क्लिक करेंगे तो आपका Family ID Card जनरेट हो कर के आ चुका है। इसमें आपकी Family ID मेंशन की गई है। जैसे ही यह अप्रूव होगा तो अस्थाई जो मेंशन है वो हट जाएगा और आपका Family ID Card हमेशा के लिए आप के पास में रहेगा। फैमिली आईडी नंबर को यूज करके किसी भी सरकारी योजना का बेनिफिट आप ले सकते हो।

Family ID Card का इस्तेमाल कैसे करें ?

अब आपको ये कैसे यूज करना है। तो जैसे कि किसी भी योजना का रजिस्ट्रेशन आप करोगे जैसे कि हम बात करें यूपी एफआर एग्री स्टेक के अंदर जैसे कि किसानों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जो रजिस्ट्री हो रही है उसके अंदर Family ID को एंटर करने का ऑप्शन मिलता है।

उसी तरीके से किसी भी सरकारी योजना का जब आपको लाभ लेना हो या फिर आप को किसी फॉर्म को अप्लाई करना है तो वहां पर Family ID को एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा। कभी अभी आप को अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करना है जैसे कि मैंने बताया था आपको वेरीफाई करना होगा कुछ दिनों के बाद में आकर कि आपका Family ID Card अप्रूव हो गया या नहीं तो जैसे कि आप आओगे दोबारा से तो आपको जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिला था आप यहां पर एंटर करोगे और स्थिति देखे के ऑप्शन पर क्लिक करोगे।

आपकी आवेदन संख्या आ चुकी है और इसका जो अप्रूवल है हुआ या नहीं आप देख सकते हो। अब यहां पर जिन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है तो उनकी जो Family ID है गवर्नमेंट ने पहले से बना रखा उनको केवल अपनी Family ID Card को डाउनलोड करना है। जिसमें कि साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Family ID Card डाउनलोड कैसे करें ?

आपको अपना जो मोबाइल नंबर एंटर करना है। कैप्चा कोड सेम दर्ज करना है और जैसे आप लॉग इन करोगे तो आप सभी के सामने अब आधार नंबर को एंटर करने का ऑप्शन आएगा तो अब आपको आधार नंबर वो एंटर करना है जो कि आपके परिवार के जो मुखिया हैं जैसे कि महिला नाम से राशन कार्ड बना हुआ है तो उसका जो आधार नंबर आपको एंटर करना है। आगे बढ़े के ऑप्शन पे क्लिक करना है।

Family ID Card

आप फेज करोगे तो परिवार के जो भी सदस्य होंगे उनकी जो कुल संख्या फेच होकर आ जाएगी। इनका जो Family ID Card है पहले से गवर्नमेंट ने जैसे कि जनरेट कर रखा है राशन कार्ड के हिसाब से इसको देखने लिए प्रिंट करने के लिए यहां पर ऑप्शन दिया गया इस पर क्लिक करोगे और आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जो भी आधार से लिंक मोबाइल नंबर होगा आपको दर्ज करना है ओटीपी वेरिफिकेशन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Family ID Card प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक करोगे। इसको आपको प्रिंट कर लेना है कहीं पर भी आपको लगाने की जरूरत है तो यह Family ID Card आप लगा सकते हो।

अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *