EMI Card क्या है ?
EMI Card आज की डेट में आप खुद से ही ऑनलाइन प्रोसेस से बना सकते हो इस पर आपको 3 लाख ₹ तक की लिमिट मिल जाती है। EMI Card इंस्टेंट आपको अप्रूव हो करके मिल जाता है। EMI Card लाइफ टाइम फ्री होता है। यानी कि बनवाने के बाद में फिर आपको चार्जेस को लेकर के कोई चिंताएं करने की जरूरत नहीं होती है।
अगर आप EMI Card फस्ट टाइम बनवा रहे हो और इससे पहले आपने कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है और अगर आपका सिविल स्कोर कम है तब भी आपको EMI Card का अप्रूवल मिल जाता है।
EMI Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
EMI Card को बनाने के लिए सबसे पहले आप इस bajajfinserv.in/insta-emi-card लिंक को ओपन करेंगे। ओपन करने के बाद आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे। अब EMI Card बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना और गेट इट नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी सेंड किया जाएगा। अब आप otp एंटर करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद अगला पेज खुल कर के आ जाएगा।
इसमें आपको अपना नाम एंटर करना है। नाम फिल करने के बाद में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें कि पहला ऑप्शन है yes auto fetch वाला और दूसरा है मैनुअल तो यहां पर सबसे पहले तो आप सभी को yes auto fetch details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अगर आपकी डिटेल्स ऑटोमेटिक फेच हो जाती है तो फिर मैनुअल आपको एंटर करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन यह डिटेल्स क्रेडिट ब्यूरो यानी कि सिविल पोर्टल से फेच होती हैं। तो अगर आपने इससे पहले कोई कार्ड नहीं लिया है। तो आपकी डिटेल्स मैनुअल एंटर करने की जरूरत होगी।
अब आपको मैनुअल एंटर करने के लिए मैनुअल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने आपका फॉर्म आ जाता है। जिसमें आपको अपना मेल फीमेल जो भी जेंडर है वो सेलेक्ट करना है। इसके बाद में आप आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ फिल करना है। इसके बाद मेंआपको अपना पैन नंबर कैपिटल लेटर्स में एंटर करना है। अब अगर आपके पास पैन नम्बर नहीं है तो आप ऐसे ही आगे बढ़ सकते हो।
इसके बाद employment type पूछा जाता है। अगर आप एक salaried person हो जॉब करते तो salaried person का ऑप्शन सेलेक्ट करोगे और अगर आप खुद का व्यापार करते हो या फिर आप एक स्टूडेंट हो तो आप self-employed वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपके एरिया का पिन कोड आपको एंटर करना है और आई हेयर बैक के ऑप्शन पर क्लिक करना है। कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो इस तरीके से आपको पता चलेगा की आपने कोई क्रेडिट कार्ड या लोन नहीं लिया है।
अब आपको इसमें 35000 की लिमिट इनिशियल मिल जाती है। फ्यूचर में अगर आप अपना कार्ड इस्तेमाल करते हो और टाइमली अपना रीपेमेंट करते हो तो यह लिमिट आगे बढ़ भी सकती है। इसके बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आपको केवाईसी करने का ऑप्शन मिलेगा।
जिसमें Digilocker का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आप अपना आधार नंबर एंटर करेंगे और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करोगे। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा। इस को दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद में आपको Digilocker एप्लीकेशन का पिन एंटर करने के लिए बोला जाएगा। अब अगर आप यूज़ नहीं करते हो या फिर आपको याद नहीं है। तो फॉरगेट माय पिन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें कि आप अपनी जो डेट ऑफ बर्थ एंटर करोगे और अपना नया पिन सेट कर सकते हो।
अब इसके बाद में आप डन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद केवाईसी करने के लिए पैन कार्ड के रिकॉर्ड और आधार कार्ड के जो रिकॉर्ड है वो फेच होने लगते है। इन पर टिक पहले से लगा होता है। अदर हमें डॉक्यूमेंट कोई सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं होती है।
अब आप परपस के सेक्शन में आएंगे। इसमें नो योर कस्टमर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अलाव के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आप आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। क्योंकि आधार के जरिए आप केवाईसी करोगे। इसके बाद जो भी डिटेल आपके आधार कार्ड पर थी वो ऑटोमेटिक फेच हो करके आ जाएंगी।
आपका फोटोग्राफ इसी के साथ में एड्रेस भी आ जाएगा। कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद में रिलेशनशिप डिटेल के सेक्शन में मदर फादर स्पाउस का ऑप्शन मिलता है। जिसमें कि फादर वाले आइकन पर क्लिक करेंगे अपने पिता का नाम एंटर करेंगे। फादर का नाम एंटर करने के बाद में आप प्रोसीड की टैब पर क्लिक करोगे।
इसके बाद हमें 35000 की लिमिट हमे दी जा रही है। अब आपको कार्ड पाने के लिए एक छोटी सी फीस पेमेंट करने को कहा जाएगा। जो ₹530 आपको पेमेंट करनी होगी। इनमें भी आपको डिस्काउंट मिल सकता है।
अब आप नीचे की तरफ जाएंगे तो कुछ वाउचर्स आ रहे हैं। जैसे कि एक वाउचर पर आप ₹50 का डिस्काउंट पा सकते हैं। यानी कि 480 केवल आपको पेमेंट करने की जरूरत होगी। इसके बाद व्यू ऑल के ऑप्शन पर क्लिक करोगे।
इसके अलावा कई सारे वाउचर्स मिलेंगे जैसे कि ₹1 का कैशबैक आप पा सकते हो इस कार्ड के जरिए। लेकिन 15 डेज के अंदर आपको फर्स्ट ट्रांजैक्शन करना होगा। किसी भी स्टोर के अंदर इसी साथ में कई सारे अन्य वाउचर्स भी दिए गए हैं।
अब जैसे आप फीस का पेमेंट करोगे वैसे ही एप्लीकेशन सक्सेसफुली रजिस्टर हो जाएगी। EMI Card भी इंस्टेंट बिल्कुल बन कर के आ जाएगा। कार्ड आपका इशू हो चुका है ₹ 335000 की लिमिट आपको मिली है।
इसकी वैलिडिटी कब तक है वो भी बताया गया है। अब आप अपना EMI Card देखने के लिए व्यू कार्ड डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हो। लेकिन अभी यह ऑप्शन वर्क नहीं करता है।
कभी भी कार्ड के जरिए आप कोई भी ट्रांजैक्शन करते हो कार्ड की डिटेल कहीं पर भी शो करना है या फिर आपको अपने ट्रांजैक्शन डिटेल देखना है। तो इसके लिए इनकी एक एप्लीकेशन है जो प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगी।
Bajaj Fisher Loan UPI and FD की इसको आपको इंस्टॉल करना है। ओपन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है। परमिशन को अलाव करना है। कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा।
EMI Card पिन सेट कैसे करें ?
उसके बाद में आप के सामने एक पिन को सेट करने का ऑप्शन आएगा। अब आप अपनी मर्जी का कोई भी एक फोर डिजिट पिन सेट कर लेना है। कंफर्म के सेक्शन में रिपीट आपको अपना पिन एंटर कर देना है। और कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपका पिन सेट हो जाएगा। सिक्योरिटी क्वेश्चन भी सेट करने के लिए बोला जाएगा। इन केस आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो आपसे जो भी सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछा जा रहा है। उसका जवाब दे कर के अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हो। अब कोई भी एक क्वेश्चन सेलेक्ट करना है।
उसका आंसर आप अपने अकॉर्डिंग दे सकते हो और कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यही आंसर आपको देना होगा जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो। कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद हम स्किप के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो इस तरीके से हम एप्लीकेशन के डैशबोर्ड परआ जाएंगे। इस एप्लीकेशन के अंदर ढेरों ऐसी सर्विसेस दी गई हैं जिनको भी आप इस्तेमाल कर सकते हो कई सारे प्रोडक्ट की सर्विसेस यहां पर मिल जाती है।
जिनको भी आप यूज़ कर सकते हो लोन लेना है तो वो भी इस एप्लीकेशन के जरिए पॉसिबल है। अब आपको EMI card का एक ऑप्शन मिलता है इस पर अगर आप क्लिक करोगे तो यहां पर आप सभी को अपना जो EMI card जो आपने जनरेट किया है वो आपको देखने को मिल जाएगा।
लेकिन यहां पर पूरी डिटेल देखने के लिए सबसे पहले तो authenticate करने के बोला जाता है जिसमें कि आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ फिल करेंगे जैसे कि आपके पैन कार्ड पर है और यहां पर authenticate होते ही आप कार्ड की डिटेल्स आपको देखने को मिल जाती हैं। अब आप व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करोगे।
EMI card नंबर आपको शो हो जाएगा। EMI card आपका एक्टिवेट हो चुका है। टोटल लिमिट कितनी कार्ड पर मिली है वो भी आपको देखने को मिल जाएंगी। और आप इसे यूज करके इस EMI card को एक्टिवेट कर सकते हो। आप इस EMI card को ऑनलाइन भी कहीं पर इस्तेमाल कर सकते हो।
EMI card से शॉपिंग कैसे करें?
कभी भी ऑनलाइन कोई भी आप शॉपिंग कर रहे हो तो पेमेंट के सेक्शन में जाओगे तो यहां पर आपको EMI card के जरिए पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। जहां पर कार्ड की जो डिटेल्स एंटर करोगे उसके बाद में इसके जरिए भुगतान कर पाओगे।
इसी के साथ अगर आप ऑफलाइन में कोई सामान खरीद रहे हो तो EMI card नंबर आपको वहां पर बताना हो होगा। जो कि EMI card नंबर आपको इस एप्लीकेशन के अंदर मिल जाएगा अब आपने जो EMI card बनाया है तो पहली बार ट्रांजैक्शन आपको इन स्टोर करना होता है। जो कि आसपास में कोई भी मोबाइल शॉप है या फिर reliance डिजिटल जैसे जो भी पार्टनर है वहा पर जाकर आप इसके जरिये से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हो.
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।