E Shram Card

E Shram Card PM Shram Yogi Mandhan Yojana: ऐसे मिलेंगे सभी को 3,000/- रूपये हर माह, ऑनलाइन आवेदन करें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

E Shram Card अगर आपने अपना बना रखा है। आप एक E Shram Card होल्डर हो तो गवर्नमेंट की तरफ से E Shram Card होल्डर्स के लिए सरकार एक पेंशन योजना लेके आई है। जिसमें महीने के ₹3000 और साल के ₹36000 की पेंशन आपको दी जाती है। आज के इस लेख में हम E Shram Card के माध्यम से इस योजना के बारे आपको बताएँगे।

E Shram Card PM Shram Yogi Mandhan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

सबसे पहले तो आप को EHSRAM.GOV.IN को ओपन करना है। अब आपको Go to Main page के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप ऑलरेडी रजिस्टर्ड लॉगिन वाले ऑप्शन पर हम क्लिक करेंगे। अब आपको यूएन नंबर फिल नहीं करना है आपको ऑलरेडी रजिस्टर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अपडेट प्रोफाइल यूजिंग आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको आधार कार्ड से लिंक वाला मोबाइल नंबर एंटर करना है। कैप्चा कोड जो भी दिया गया हो सेम फिल करना है। सेंड ओटीपी के टैब पर क्लिक करोगे तो आपके फोन पर एसएस के माध्यम से एक कोड आएगा। वो कोड आपको एंटर करना है। फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको आधार नम्बर एंटर करने के लिए बोला जाएगा। अब आप अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करेंगे।

E Shram Card PM Shram Yogi Mandhan Yojana के लिए ऑथेंटिकेशन कैसे करें ?

इसके बाद Authentication के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे तो आप ओटीपी वाले ऑप्शन पर टिक करके जो भी कैप्चा कोड दिया गया है इसे सेम बॉक्स के अंदर एंटर करना है। फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक बार फिर से कोड सेंड किया जाएगा।

ये जो कोड आएगा ये यूआईडी की तरफ से सेंड किया जाएगा। आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा। कोड को आप एंटर करेंगे और वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आपके आधार कार्ड पर जो भी आपकी डिटेल्स मौजूद थी वो फेच होकर के आ जाएंगी। इसके बाद एक टिक करने का ऑप्शन आएगा।

आपको क्लिक नहीं करना है। अगर आपका E Shram Card योजना का कार्ड बना है और उसको डिलीट करना तो उसी केस में इस पर क्लिक किया जाता है।अब आप अपडेट ई केवाईसी इंफॉर्मेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

अब तीन ऑप्शन आएंगे तब आप डाउनलोड यूएन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आपका E Shram Card अपडेटेड आ जाएगा। यहाँ पर E Shram Card होल्डर्स को कई सारी गवर्नमेंट की स्कीम मिल रही है। जिनका बेनिफिट भी यही पर दिया होगा।

E Shram Card पेंशन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

अब आपको पेंशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एनरोल फॉर पेंशन वाले आइकन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद क्लिक हेयर टू गो मानधन पोर्टल इस पॉपअप के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आप के सामने एक पोर्टल आ जाएगा। जहां पर आपको सर्विस के सेक्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको को न्यू एनरोलमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास E Shram Card है या नहीं तो आप yes के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद में इनरोलमेंट करने के कई ऑप्शन आते हैं। तो जैसे कि आप खुद से अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। विदाउट किसी की हेल्प के तो सेल्फ इनरोलमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

E Shram Card

अब आपको आपका मोबाइल नंबर इंटर करने के लिए बोला जाएगा। जो भी नंबर आपके आधार लिंक है वही आपको फिल करना है। इसके बाद प्रोसीड के टैब पर क्लिक करना है। आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जो दर्ज करेंगे।

इसके बाद प्रोसीड की टैब पर क्लिक करेंगे। तो इस तरीके एक डैशबोर्ड क्रिएट हो कर के आ जाएगा। इसके बाद सर्विस का एक सेक्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करोगे। और इनरोलमेंट का एक ऑप्शन आएगा।

आपको इनरोलमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर से E Shram Card होल्डर्स हैं yes के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपसे E Shram Card नंबर माँगा जाएगा। अब आप E Shram Card पर जो यूएन नंबर मेंशन है वह आपको एंटर करना होगा। अपनी डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करना है।

इसके बाद में आपको आधार नंबर एंटर करना है। इसके बाद वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपके मोबाइल पर एक otp जाएगा उसे फिल करना है। प्रोसीड की टैब पर क्लिक करना है।

इस तरीके से आपके आधार का वेरिफिकेशन सक्सेसफुली हो जाएगा। मोबाइल नंबर अगर आप चेंज करना चाहो तो कर सकते हो। अब वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए तो इस पर भी एक एसएमएस के माध्यम से कोड सेंड किया जाएगा।

कोड एंटर करेंगे प्रोसीड की टैब क्लिक करेंगे। तो यह मोबाइल नंबर सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाएगा। अब इसके बाद में एड्रेस डिटेल के सेक्शन में आना है। आपको अपने एरिया का पिन कोड एंटर करना है।

इसके बाद एक ऑप्शन मिलेगा नॉर्थ ईस्टर्न रीजन वाला तो इस पर कुछ ऐसी स्टेट हैं जो कि जैसे अरुणाचल प्रदेश आसाम मणिपुर मेघालय मिजोरम नागालैंड सिक्किम इन स्टेट से अगर आप आते हो तो तो आपको यहां पर यस के ऑप्शन पर क्लिक करना है अदर वाइज आपको नो के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब इसके बाद में आपको अन्य डिटेल के सेक्शन में ऑप्शन मिलता है occupation का जिसके अंदर कई सारे occupation दिए गए हैं। जितने भी E Shram Card होल्डर्स हैं उनके जो काम है वो मिल जाएंगे जैसे कि एग्रीकल्चर का ऑप्शन दिया गया है।

आपका जो भी वर्क है वो आपको यहां पर सिलेक्शन करना है। NPS, ESIC, EPA के अंदर आपको बेनिफिट तो नहीं मिल रहा है। तो अगर आपको कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो आई हेयर बाय के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और सबमिट करेंगे।

इसके बाद इंफॉर्मेशन सक्सेसफुली रजिस्टर हो जाएगी। अब आप ok के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अगला ऑप्शन जो आएगा उसमे Authentication करने के लिए बोला जाएगा। अब आप ओटीपी वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे और bio Authentication वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

इसके बाद आई हेयर बाय के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। ओटीपी वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे और इसके बाद में जनरेट ओटीपी की टैब पर क्लिक करेंगे। अब आप वेरिफिकेशन के लिए आई हेयर बय के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ओटीपी एसएमएस के माध्यम से लेना चाहते हो या ईमेल तो दोनों ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे और जनरेट ओटीपी की टैब पर क्लिक करेंगे।अब आपके फोन पर ईमेल आईडी वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी सेंड किया जाएगा। फोन का या फिर ईमेल का एक ओटीपी यहां पर एंटर करेंगे। इसके बाद में वेरीफाई ओटीपी के टैब पर क्लिक करना है।

E Shram Card PM Shram Yogi Mandhan Yojana contribution

अब अगला ऑप्शन मिलता जहां पर मानधन योजना के अंदर contribution की frequency है सेलेक्ट करेंगे। अब इसके अंदर आपको अपना जो contribution करना है। अब इसमें आपकी आपकी age के हिसाब contribution आपको करना होगा।

Contribution Table

प्रवेश आयु पेंशन आयु सदस्य मासिक अंशदान (रु.) केन्द्र सरकार का मासिक अंशदान (रु.) कुल मासिक अंशदान (रु.)
(1) (2) (3) (4) (5)= (3)+(4)
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300

अगर आपकी 60 साल age है तो आपको महीने में ₹95 पेमेंट करना होगा। और जो भी आप बैंक अकाउंट लिंक करेंगे उसमे आपकी पेंशन आना स्टार्ट हो जाएगी। पेमेंट आपको मंथली करना हो या फिर क्वार्टरली आप इसी तरीके से कैलकुलेट कर सकते हो।

E Shram Card PM Shram Yogi Mandhan Yojana बैंक डिटेल्स

बैंक की डिटेल को एंटर करने के लिए सबसे पहले तो अपने बैंक का IFSC code डालना है। इसके बाद में वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब अकाउंट होल्डर का नाम एंटर करना है।

अकाउंट का टाइप कैसा और इसके बाद में अपना अकाउंट नंबर आपको फिल करना है। इसके बाद कंफर्म के सेक्शन में आ कर के अपना अकाउंट नंबर रिपीट एंटर कर देना है।

E Shram Card PM Shram Yogi Mandhan Yojana में नॉमिनी भरें

नॉमिनी डिटेल के सेक्शन में आ करके जिसको भी नॉमिनी आप बनाना चाहते हो आपके ना रहने पर जो भी उत्तराधिकारी हो उसको आपको यहां पर एंटर करना है।

आपसे उनका क्या रिलेशन सिलेक्शन करना है। नॉमिनी अगर माइनर तो उस केस में आप सभी को गार्जेन का नाम भी एंटर करना होगा। अगर आप मैरिड हो तो यहां पर स्पाउस का नाम भी फिल करने के लिए बोला जाएगा यानी कि जीवन साथी का नाम तो अगर पुरुष अप्लाई कर रहा है तो अपनी पत्नी का अगर महिला अप्लाई कर रही है अपने पति का जो नाम एंटर करेगी।

इसके बाद आई हेयर बाय के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर ₹95 मंथली आपका जो contribution है। इसको आप एक्टिव कर रहे हो और सेम इसी को मैच करने के लिए गवर्नमेंट भी ₹95 हर महीने आपके पेंशन अकाउंट के अंदर डिपॉजिट करेगी। यह पैसा आपका LIC के अंदर सबमिट होगा।

जो कि CSC के माध्यम से पेंशन अकाउंट में मैनेज किया जाएगा। अब आप सबमिट प्रोसीड की टैब पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्म जनरेट हो कर के आ जाएगा। जो भी इंफॉर्मेशन आप अभी तक फॉर्म के अंदर दर्ज करोगे। वह सारी इंफॉर्मेशन इसके अंदर फिल हो कर के आ जाएगी।

एक बार इस फॉर्म के अंदर जो भी डिटेल आपने फिल करोगे। इनको मिलान कर लेना है। इसके बाद नीचे की तरफ सिग्नेचर करने के लिए बोला जाएगा। सिग्नेचर करने के लिए आपको सबसे पहले फाइल आपको डाउनलोड करना होगा।अगर प्रिंटर है तो प्रिंट करके उसको स्कैन कर के आप अपलोड कर सकते हो। नहीं तो प्रिंट करने की भी जरूरत नहीं है।

डाउनलोड करने के बाद में आज की डेट में तो कई सारे ऐसे टूल मौजूद है। जैसे कि ऑनलाइन signature की एक वेबसाइट eSign है। इस पर क्लिक करोगे और यहां यह जो फॉर्म आपने डाउनलोड किया है इसको सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद में जहां भी signature आपको करना है योर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहां पर आप signature अपने आप ड्रॉ कर सकते हो या फिर अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है। तो आप चाहो टच स्क्रीन के माध्यम से यहां पर ड्रॉ कर सकते हो या फिर signature आपने गैलरी में पहले करके रखे हुए हैं तो उनको अपलोड कर सकते हो। इसके बाद फिनिश के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

अब आप इस फाइल को डाउनलोड कर लेंगे। इसके बाद प्रोसीड की टैब पर क्लिक करना है। इसके बाद फॉर्म अपलोड करना है। अब यहाँ पर प्रीव्यू भी बनके आ जाता है इसको आपको देख सकते हो। इसके लिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब यहां पर पेंशन के लिए अभी पहला जो installment होता है वह आपको खुद से ही पेमेंट करने की जरूरत होती है।

बाद में यह पेमेंट ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से हर महीने कट हो जाएगा। अब पेमेंट करने के लिए पेमेंट गेटवे के ऑप्शन पर हम क्लिक करेंगे। यहां पर ₹95 का पेमेंट करना होगा। अब हम मेक पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। पेमेंट करने के लिए कई सारे मेथड आ जाते हैं। क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग, UPI, जिस भी मेथड से आप पेमेंट करना चाहते हो आपको सिलेक्शन करना है। इसके बाद पेमेंट करना है।

पेमेंट होने के बाद आपको थोड़ी देर बने रहना है। ऑटोमेटिक आपका पेज रीलोड होगा। अब आपका पेंशन कार्ड जनरेट हो कर के आ जाएगा। आपका पेंशन अकाउंट नंबर में मेंशन किया जाएगा। अब इसकी कॉपी आपको प्रिंट करके अपने घर पर आपको सुरक्षित करके रख लेना है। आपका जो पेंशन अकाउंट है यहां पर पूरी तरीके से क्रिएट हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *