Driving License

Driving License ऑनलाइन अप्लाई करने की सबसे आसान विधि, Learner License Apply Online

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Driving License बनवाने के लिए पहले Learner’s License बनवाना होता है। Learner’s License बनवाने के एक महीने बाद आप Driving License के लिए apply कर सकते हैं। Learner’s License से driving कर सकते हैं। इसकी validity छह महीनों की होती है। 6 महीने के अंदर आपको Driving License के लिए apply करना होता है। अगर आप Driving License बनवाने की सोच रहे हैं.

अब तक Learner’s License बनवाने के लिए online apply करना होता था। उसके बाद RTO जाना होता। वहां एक टेस्ट देना होता था उसके बाद ही Learner’s Driving License बनता था। लेकिन अब आप बिना RTO जाए घर से ही अपना Learner’s Driving License बना सकते हैं। तो आज के इस लेख में हम आपको बिना RTO जाए घर से ही Online करके Learner’s License बनवाने की पूरी प्रक्रिया बताऊंगा।

Learner’s License Driving License कैसे online apply करे

Learner’s License को apply करने के लिए आपको parivahan.gov.in पर जाना होगा। इसमें अब Drivers Learners License पर क्लिक करेंगे। एक न्यू टैब ओपन हो जाएगा। इसमें आप अपना स्टेट यूज करेंगे। आपके सामने अगर यह पॉपअप आता है तो इसको आप स्किप कर देंगे।
अब इसमें आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा apply for Learner’s License.

Driving License

इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्टेप्स आ जाएंगे। अब आप कंटिन्यू करेंगे इसमें आप अपनी कैटेगिरी चूज करेंगे और सबमिट करेंगे। इसमें आपको दो options मिलेंगे Via Aadhaar authentication और without Aadhaar authentication . अगर आप दूसरा option करेंगे without Aadhaar authentication तो आपको RTO जाना पड़ेगा। वहां आपको टेस्ट देना पड़ेगा तब आपका Learners License बनेगा और अगर आप पहला Option चूज करते हैं Via Aadhaar authentication तो आपको RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप ऑनलाइन अपना Learners License बना सकते हैं।

Driving licence

अब आप पहला option चूज कर के सबमिट करेंगे। तो आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा। कि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। ओके करेंगे इसमें आपको आधार कार्ड चूज कर लेना है। इसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP सेंड किया जाएगा। वह OTP आप यहां डालेंगे। इसके बाद consent देंगे।

Driving License में आधार Authenticate कैसे करें

इसके बाद ऑथेंटिकेट पर क्लिक करेंगे। आपकी डिटेल्स आपके आधार कार्ड से लेगा। आपको यहां पर कुछ भी फील करने की जरूरत नहीं है। आप प्रोसीड करेंगे आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स आ जाएगा। ओके करेंगे इसमें अपनी प्लेस आफ बर्थ डालेंगे फिर इसके नीचे आप अपनी qualification और अपना ब्लड ग्रुप choose करेंगे।

इसके बाद आप एक मोबाइल नंबर डालेंगे अगर आप चाहे तो यहां पर कोई दूसरा अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं। नीचे आपका एड्रेस आ जाएगा इसमें आप अपनी तहसील choose करेंगे। अपने गांव या कस्बे का नेम choose करेंगे अगर आप गांव से है तो Village करेंगे अगर आप कस्बे से है तो आप टाउन choose करेंगे।

Driving License

इसके बाद आप इस एड्रेस पर कितने टाइम से रह रहे हैं वह डालेंगे। इसमें आप इयर्स डालेंगे और यहां पर मंथ डालेंगे। इसके बाद इसमें आपको सेलेक्ट करना है कि आपको कौन सा Driving License बनवाना चाहते हैं जैसे कि टू व्हीलर तो आपको मोटरसाइकिल विद गियर का option और अगर आपको फोर व्हीलर का तो लाइट मोटर व्हीकल यहां पर सलेक्ट करेंगे और इसको आप आइकॉन पर क्लिक करके बॉक्स में ऐड कर लेंगे अगर आपको सिर्फ फोर व्हीलर का बनवाना है तो आप टू व्हीलर इसमें ऐड नहीं करेंगे। आपको सिर्फ लाइट मोटर व्हीकल यानी LMB ऐड करना है।

Driving License ऑनलाइन कैंसिल होने पर क्या करें

अगर पहले कभी आपका Driving License कैंसिल किया गया है या फिर सस्पेंड तो आप इसके option पर टिक करेंगे वरना ऐसे ही छोड़ देंगे। अगर आपने ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग ली है तो आप इसके ऑप्शन को टिक करेंगे वरना आप इसको ऐसे ही छोड़ देंगे। इसके बाद आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म फिल करना होगा। तो आप फॉर्म पर क्लिक करेंगे यह सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म है।

इसमें कुछ questions पूछे जाएंगे तो आपको अपनी फिजिकल फिटनेस के अकॉर्डिंग इनको यस या नो करना है। सभी questions को अपने अकॉर्डिंग यस या नो करने के बाद आप डिक्लेरेशन देंगे और सबमिट करेंगे। आपके सामने डायलॉग बॉक्स आ जाएगा। ओके करेंगे सेल्फ डिक्लेरेशन सबमिट हो चुका है। बैक करेंगे अगर आप एक्सीडेंटल डेथ की सिचुएशन में अपने organs को डोनेट करना चाहते हैं तो इसको आप यस करेंगे वरना नो करेंगे। इसके बाद सबमिट करेंगे।

आपके सामने नोटिफिकेशन आ जाएगा कि अगर आप इसको कन्फर्म करते हैं तो इसमें आप बाद में कोई भी करेक्शन नहीं कर पाएंगे तो इसलिए आप एक बार सही तरीके से चेक कर लीजिए। फिर कंफर्म करने के लिए ओके करेंगे। डिटेल्स को सबमिट करने के लिए ओके करेंगे आपकी एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो चुकी है। अब इसमें आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा। यह आपको नोट करके रख लेना है। इसके बाद नेक्स्ट करेंगे। इसके बाद documents अपलोड करने होंगे। तो प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।

एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ आ जाएगी। सबमिट करेंगे इसको आप ओके करेंगे इसमें आपको दो डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है। एस age proof और एक address proof . तो पहले हम age proof सिलेक्ट करेंगे इसमें आप जो रूप में डॉक्यूमेंट देना चाहे दे सकते हैं। इसमें आप आधार कार्ड भी दे सकते हैं। इसके बाद choose फाइल पर क्लिक करके अपना डॉक्यूमेंट choose करेंगे। आप जेपीईजी पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं। मैक्सिमम फाइल साइज आफ 500 केबी तक रख सकते हैं डॉक्युमेंट सिलेक्ट करेंगे इसके बाद अपलोड पर क्लिक कर देंगे आपके डोक्यूमेंट्स सक्सेसफुली अपलोड हो गए है।

इसके बाद आप कंफर्म करेंगे। इसके बाद नेक्स्ट करेंगे। इसके बाद आपको फोटो और signature अपलोड करना होगा। तो आप उस पर क्लिक करेंगे फोटो इसमें आधार कार्ड से ले लिया गया है तो वह आपको अपलोड करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ अपना signature अपलोड करना होगा। तो आप पेपर पर signature करेंगे और उसका फोटो क्लिक करके अपलोड करेंगे।

Driving License के लिए ऑनलाइन payment कैसे करें

इसके बाद आपको फीस पे करनी होगी। लर्नर Driving License के लिए rs.150 और पहले टेस्ट के लिए ₹50 टोटल आपको टू हंड्रेड रूपीस पे करने होंगे। टू व्हीलर लाइसेंस के लिए अगर आप फोर व्हीलर का भी साथ में ही अप्लाई कर रहे हैं तो आपको यहां पर 100 ₹50 और ऐड हो जाएंगे इसमें पेमेंट गेट वे चूस करेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यहां पर आप कैप्चर क्लिक करेंगे जैसा लिखा हुआ है वैसा ही आपको टाइप कर देना है इसके बाद पे नाउ पर क्लिक करेंगे। टर्म्स एंड कंडीशंस को except करेंगे।

Driving License

आपको रि डाइरैक्ट कर दिया जाएगा पेमेंट गेटवे पर ,जहां से आप पेमेंट कर सकते हैं। इसमें आपको पेमेंट के सभी ऑप्शंस मिल जाएंगे जैसे कि आप अपने डेबिट कार्ड ,क्रेडिट ,इंटरनेट बैंकिंग से पे कर सकते हैं। इसके बाद आप पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए आप क्लिक करेंगे इसमें अपनी एप्लीकेशन सिलेक्ट करेंगे और यहां यह कैप्चर फील करेंगे और प्रिंट रिसीव पर क्लिक करेंगे यह आपकी पेमेंट रिसिप्ट है।
इसको आप अपने रिकॉर्ड के लिए सेव करके रख लीजिए इसके बाद नेक्स्ट करेंगे इसमें आप अपनी डेट ऑफ बर्थ choose करेंगे और सबमिट करेंगे एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो चूका है बताएगा।

Learner’s License Driving License कंप्लीट करने के बाद आप ऑनलाइन अपना Learner’s License डाउनलोड कर सकते हैं और इस तरह से बिना RTO जाए घर बैठे आप अपना Learner’s License बना सकते हैं। यह License Six month तक के लिए मान्य होती है इसके बाद आपको परमानेंट Driving License मिल जाएगी।

अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *