Driving licence renewal online करना कितना आसान है यह जानकर आपको बहुत खुशी होगी. आपको Driving licence renewal online करना है .आज हम आपको इस लेख के द्वारा Driving licence renewal online करने का पूरा प्रोसेस बताने आला हूं. आपका ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से घर बैठे ही Driving licence renewal online हो जाएगा. सबसे पहले आपको अपना ब्राउजर ओपन करना है.
Driving licence renewal online कैसे करें?
इसके बाद आपको परिवहन सेवा सर्च करना है. इसके बाद आपके सामने गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी. आपको पेज में नीचे की तरफ आना है. इसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा ड्राइवर लर्निंग लाइसेंस का उसी आइकान पर क्लिक करना है. अब आपके सामने स्टेट सिलेक्शन का एक पेज आ जाता. इसमें आप जिस भी स्टेट से हो आपको अपनी स्टेट इस लिस्ट में से सेलेक्ट करना है.
इसके बाद पेज ऑटोमेटिक रीलोड होता है. और आपके सामने स्टेट का परिवहन डिपार्टमेंट का पोर्टल आपके पास में आ जाएगा. अब आपके सामने एक पॉपअप आता है. इसमें आपको बहुत सारी ऐसी सर्विसेस के बारे में बताया जाता है.
जिनके लिए आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. अब सबसे पहले आपको उस पॉपअप को क्लोज कर देना है. अब आपके सामने एक डैशबोर्ड आएगा.
इसमें हमे Apply for DL renewal आइकान पर क्लिक करना है. प्रोसेस फ्लो दिखाया जाता है. इसमें हमें डाउनलोड फॉर्म नंबर 1a वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद में हमें कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब अगले पेज पर आप को अपना पुराना लाइसेंस नंबर जिसको आप Driving licence renewal online करना चाहते हो दर्ज करना है.
पुरानी DL से Driving licence renewal online करने का तरीका
अब लाइसेंस नंबर कई सारे फॉर्मेट में होते हैं. अलग-अलग स्टेट में और पुराने ड्राइविंग लाइसेंस के जो नंबर हैं कुछ डिफरेंट तरीके से होते हैं. चार तरीकों से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर कर सकते हो .जिसमें आप को सबसे पहले ट्राई करना है. विदाउट एनी सिंबल्स के आप सभी को अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करना है. अब अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर करेंगे.
इसके बाद जो कैप्चा कोड आपको दिखाया गया है इसको सेम फिल करना है. इसके बाद में गेट डीवीएल डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इतना करते ही ड्राइविंग लाइसेंस की कंप्लीट डिटेल फिच हो करके आ जाती हैं. जिसमें करंट में हमारा ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है. इस Driving licence renewal online कैसे करना है.
सबसे पहले यस के ऑप्शन पर क्लिक करके कंफर्म करना है. ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर के सेक्शन में आपको जनरल वाला ऑप्शन चूज करना है. अपने एरिया का पिन कोड एंटर करना है. अपना स्टेट सेलेक्ट करना है. इसके बाद आरटीओ ऑफिस की एक लिस्ट आ जाती है.
आरटीओ ऑफिस लिस्ट में नहीं आ रहा तो क्या करें?
आपका जो भी आरटीओ ऑफिस लगता है आप सेलेक्ट करोगे. इन केस अगर आपका आरटीओ ऑफिस चेंज हुआ है. अभी आप दूसरी किसी लोकेशन में रह रहे हो. आप अपना जो आरटीओ ऑफिस है उसको अपडेट भी कर सकते हो. अब प्रोसीड की टैब पर क्लिक करेंगे और यहां पर ओके के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो कर के आ जाता है. अब इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है.
अपनी ईमेल आईडी आपको फिल कर लेना है. अब आपको अपना ब्लड ग्रुप सेलेक्ट कर देना है. इसके बाद आप क्या करते हो सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद में अगला ऑप्शन एड्रेस का है. इसमें पहले से आपके ड्राइविंग लाइसेंस के अंदर जो भी डिटेल हैं वो ऑटोमेटिक फेच हो कर के आ जाती हैं. इन केस इसके अंदर कोई भी करेक्शन है.
Driving licence renewal online के लिए पता कैसे भरें ?
आप सही कर सकते हो और आप को अपना स्टेट सेलेक्ट करना है. डिस्ट्रिक्ट चूज करना है. तहसील सेलेक्ट करना है और विलेज या फिर शहर को सेलेक्ट करने के बाद में आप अपने विलेज का नाम चूज करोगे. अब आपको अपना कंप्लीट एड्रेस दर्ज करना. इसके बाद कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद ओके के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद में आप सभी के सामने अथ निकेशन करने के दो ऑप्शन मिलेंगे. जो आप सेलेक्ट करना चाहो कर सकते हो.
वैसे तो मैं रिकमेंड करूंगा आधार वाला ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना. इन केस अगर आपके आधार में कुछ भी स्पेलिंग मिस्टेक है तो आप मैनुअल वाला ऑप्शन सबमिट विदाउट आधार अथ निकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद कैप्चा कोड सेम एंटर करना है. इसके बाद में आपको जनरेट ओटीपी की टैब पर क्लिक करना है.
कोड आपको रिसीव होगा वो दर्ज करेंगे. इसके बाद कैप्चा कोड सेम बॉक्स के अंदर आपको फिल करना है. इसके बाद सबमिट ओटीपी वाले आइकन पर क्लिक करना है. इस तरीके से आपके सामने सर्विसेस की एक पूरी लिस्ट आ जायेगी. इसमें आपको सर्विस सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा.
Driving licence renewal online करते समय अपना पता कैसे अपडेट करें?
अब अगर आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के अंदर आपको अपना एड्रेस अपडेट करना है या फिर कोई करेक्शन करना है. नया डीएल के अंदर व्हीकल ऐड करना है. इसमें सभी आप्सन मिल जायेंगे. अब जैसे कि आपको Driving licence renewal online करना है. डीएल के सेक्शन के ऑप्शन पर पहले से टिक होगा. इसको आपको टिक करने की जरूरत नहीं है. साथ ही में आप एड्रेस को भी चेंज करना चाहते हैं. रिकॉर्ड के अंदर आपका जो एड्रेस नया अपडेट हो जाए.
प्रोसीड की टैब पर क्लिक करोगे. अब आपके सामने डिक्लेरेशन का फॉर्म आ जाएगा. सेल्फ डिक्लेरेशन वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है. इस फॉर्म के अंदर आपको टिक करना है. अगर आप स्वस्थ हो आपकी आंखें अच्छे तरीके से दूरी का जजमेंट कर सकती हैं. आप किसी भी तरीके से बॉडी से डिसेबल नहीं हो. तब आपको आई हेयर ब के ऑप्शन पर क्लिक करना है. सबमिट के ऑप्शन क्लिक करना है. सेल्फ डिक्लेरेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जायेगा.
अब आपको क्लोज के आइकन पर क्लिक करना है. इसके बाद में कैप्चा कोड सेम बॉक्स के अंदर फिल करना है. इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने कांग्रेचुलेशन का मैसेज आ जाएगा. ओके के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. अब आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो करके आ जाएगा. इसको आपको प्रिंट कर लेना है .क्योंकि इसकी आपको जरूरत पड़ेगी . अब नेक्स्ट की टैब पर क्लिक करना है.
इसके बाद कैप्चा कोड सेम बॉक्स के अंदर दर्ज करना है. सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब ड्राइविंग लाइसेंस के अंदर कुछ ऐसी चीजें हैं जो कि अओको अपडेट करना है जैसे कि फोटो आपको चेंज करना होगा. इसी के साथ में डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. अब प्रोसीड की टैब पर क्लिक करेंगे. इसके बाद ओके के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. अब डॉक्यूमेंट के सेक्शन में आना है.
Driving licence renewal online के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने हैं?
Driving licence renewal online के लिए इसमें दो डॉक्यूमेंट हैं जो कि आपको अपलोड करना होगा. एक एड्रेस प्रूफ. अब एड्रेस प्रूफ के अंदर क्या-क्या आप दे सकते हो तो जैसे कि आप अपना आधार कार्ड दे सकते हो. एलआईसी पॉलिसी स्टेटमेंट दे सकते हो या फिर आपके पास में आर्म लाइसेंस है. इसके अलावा कई सारे अन्य डॉक्यूमेंट हैं. पासपोर्ट है तो वो भी आप यहां दे सकते हो. Driving licence renewal online करने के लिए इसके बाद में डॉक्यूमेंट नंबर के सेक्शन में आना है. इसमें आप अपना आधार कार्ड दे सकते है.
इसमें आप आधार कार्ड एंटर कर देंगे. इसमें आपका आधार कार्ड यूआईडी की तरफ से इशू किया जाता है. Driving licence renewal online के लिए इसके बाद आपको कांटेक्ट नंबर भी फिल करने की जरूरत नहीं है. चूज फाइल के सेक्शन में आना है यहां पर जो फाइल सेलेक्ट करना है. एक चीज यहां पर ध्यान रखना है कि डॉक्यूमेंट का जो साइज काफी कम रखा गया है. 500kb से ज्यादा की फाइल आप अपलोड नहीं कर पाओगे. डॉक्यूमेंट का साइज अगर ज्यादा है.
आप साइज कम करके डॉक्यूमेंट अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है. Driving licence renewal online के लिए इसके बाद कंफर्म की टैब पर क्लिक करोगे. इसी तरीके से सेकंड डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर सकते हो. अब आपको पुराना ड्राइविंग लाइसेंस भी अपलोड करने के लिए बोला जाता है. अब आप डायरेक्टली चूज फाइल के सेक्शन में आना है .आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस चूज करना है. ओपन के ऑप्शन पर क्लिक करना है .
अब कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करोगे. अब नेक्स्ट की टैब पर क्लिक करेंगे. कैप्चा कोड सेम फिल करेंगे. Driving licence renewal online के लिए सबमिट की टैब पर क्लिक करेंगे. दोबारा से आप एप्लीकेशन के स्टेटस पेज पर आ जाएंगे.
अब डॉक्यूमेंट वाला सेक्शन भी कंप्लीट हो चुका है. अब Driving licence renewal online के लिए आपको रिसेंट फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने है. अब सिलेक्शन करेंगे और प्रोसीड की टैब पर क्लिक करेंगे. अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करना है. जिसमें कि ब्राउजर के ऑप्शन पर क्लिक करोगे. जहां पर भी फोटो को आपने सेव करके रखा है . सलेक्शन करना है और अपलोड करना है.
Driving licence renewal online के लिए अब आपको अपने सिग्नेचर क्रॉप करके अपलोड करना है. अब आपको ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद कैप्चा कोड सेम एंटर करना है. सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Driving licence renewal online के लिए अब आपको फीस पेमेंट करना होगा. इसके बाद प्रोसीड के टैब पर क्लिक करेंगे. इसमें टोटल रूपया 400 हमें Driving licence renewal online करने के लिए पे करने की जरूरत होगी. अब पेमेंट करने के लिए एसबीआई का पेमेंट गेटवे मिल जाएगा.
कॉमन पीजीआई करके इसको सेलेक्ट करना है .कैप्चा कोड आपको एंटर करना है. Driving licence renewal online के लिए फीस पेमेंट करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी एंटर करना है. पे नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है. आई एग्री के ऑप्शन पर क्लिक करना है. प्रोसीड फॉर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको पेमेंट करने के लिए एसबीआई मल्टी बैंक पेमेंट वाला ऑप्शन सेलेक्ट करोगे.
Driving licence renewal online के लिए आई एक्सेप्ट टर्म एंड कंडीशंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है. सबमिट करना है . अब आपके सामने पेमेंट के लिए कई सारे मेथड आ जायेंगे. अब बहुत सारे लोग एसबीआई का पेज देख कर के उनको लगता है कि थर्ड पार्टी पेमेंट मेथड यहां पर यूज नहीं हो पाएगा तो ऐसा है.
Driving licence renewal online के लिए ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?
इसमें एसबीआई का पेमेंट गेटवे है सारे ही बैंक से यहां पर पेमेंट हो जाएगा जैसे कि अगर आप सभी का अदर बैंक में अकाउंट है तो इसमें अदर बैंक डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन दिया गया है. आप एटीएम कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हो या फिर यूपीआई का ऑप्शन मिल जाता है. जिसमें कि किसी भी बैंक के जरिए आप अपना पेमेंट कर सकते हो.
Driving licence renewal online के लिए पेमेंट के बाद आपके सामने ट्रांजैक्शन की डिटेल आ जायेंगी. आपका पेमेंट सक्सेसफुली हो चुका है. अब आपको क्लिक हेयर टू प्रिंट रिसीप्ट के आइकन पर क्लिक करना है. अब ट्रांजैक्शन सेलेक्ट करना है. कैप्चा कोड फिल करके प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. आपके सामने पेमेंट की स्लिप आ जायेगी.
इसको आपको सेव कर लेना है. ओपन के ऑप्शन पर क्लिक करोगे. इसके अंदर आपने फीस का पेमेंट किया है उसकी ट्रांजैक्शन डिटेल्स इस पर मेंशन की गई हैं. सबसे पहले आपको पावती स्लिप दी गई उसको सेव कर लेना है. इसके बाद होम के ऑप्शन पर क्लिक करोगे. अब आप डैशबोर्ड पर आ जाओगे.
Driving licence renewal online के लिए अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है. पेमेंट करने के बाद में आपको दोबारा से एप्लीकेशन के अंदर लॉग इन करके चेक करना है. कि क्या आपका करंट स्टेटस है. एप्लीकेशन नंबर एंटर करना है. डेट ऑफ बर्थ फिल करेंगे. फिर कैप्चा कोड फिल करेंगे और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
Driving licence renewal online के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस का स्लॉट बुक करने के लिए आरटीओ ऑफिस में आपको विजिट करना है. उसके लिए यहां पर स्लॉट बुक करना है. अब यहां पर यह जो ऑप्शन है वैसे सभी लोगों के लिए नहीं है. कुछ स्टेट के अंदर आपको आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है.
आपका Driving licence renewal online प्रोसेस से हो जाता है. लेकिन अगर आपके स्टेट के अंदर आरटीओ ऑफिस के अंदर जाने की जरूरत पड़ रही है या फिर आपको टेस्ट देना है. अगर आपका रीटेस्ट होगा तो उस केस में आपको स्लॉट बुक करने का ऑप्शन दिया गया है. इसका सिलेक्शन करना है. इसके बाद प्रोसीड की टैब पर क्लिक करना है.
अब आपको प्रोसीड टू बुक के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक कैलेंडर आ जाएगा है. जिसमें कि जिस भी डेट के अंदर आप वेरिफिकेशन के लिए जा सकते हो आपको वो डेट सिलेक्शन करना है. Driving licence renewal online के लिए इसके बाद जिस भी टाइम पर आप आरटीओ ऑफिस के अंदर पहुंच सकते हो टाइम को भी चूज करना है.
अब बुक स्लॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको एक सिक्योरिटी कोड एंटर करने के लिए बोला जाएगा. जो कि आपके मोबाइल फोन पर सेंड किया जाता है. इसके बाद आप कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट स्लिप जनरेट हो कर के आ जायेगी.
अब अगर आपके स्टेट के अंदर आरटी ऑफिस विजिट जरूरी है तो आपको जाना होगा इन केस अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया तो फिर आपको मैंडेटरी जाना ही होगा. आप को Driving licence renewal online करने के लिए जब आरटीओ ऑफिस विजिट कर रहे हो तो जो भी आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट हैं.
इसी के साथ में मेडिकल सर्टिफिकेट आपके केस में अगर जरूरी है तो वो भी आपको साथ में कैरी करना है. Driving licence renewal online के लिए यह सारे डॉक्यूमेंट आपको वहां पर लेकर जाना है. वहां पर आपको वेरिफिकेशन कराना है.उसके बाद में आपका जो Driving licence renewal online हो जाएगा.
कुछ स्टेट में अंदर क्या है कि अगर आपका DL एक्सपायर नहीं हुआ है. तो आपको जाने की जरूरत नहीं है तो किन-किन स्टेट के अंदर फैसिलिटी अवेलेबल है. आप यह आसानी से चेक कर सकते हो. जब भी आप अप्लाई करोगे तो वहां पर अपॉइंटमेंट बुक करने का ऑप्शन अगर आपको नहीं मिल रहा है तो फिर आपके स्टेट में आरटी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. आपका जो Driving licence renewal online हो जाएगा.