DigiLocker Account आज के समय में सबके लिए आवश्यक है. DigiLocker में हम अपने सभी डाकुमेंट रख सकते हैं. इसके नाम से ही पता चलता है कि आपके डाकूमेंट डिजिटली होने वाले है. आज हम DigiLocker अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में जानेंगे.
Digilocker क्या है ?
DigiLocker अकाउंट अगर आपने बना रखा है तो सरकार की तरफ से अगर आपका कोई भी डॉक्यूमेंट जारी किया जाता है चाहे हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट हो ड्राइविंग लाइसेंस हो व्हीकल की आरसी हो या फिर आपका राशन कार्ड हो ऐसे बहुत सारे डॉक्यूमेंट आपको इस एप्लीकेशन के अंदर मिल जाते हैं. जो कि ओरिजिनल की तरीके से वैलिड होते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास में अपना DigiLocker अकाउंट होना चाहिए. इस अकाउंट को हम कुछ मिनटों में ही बना सकते हैं.
Digilocker पर अपना अकाउंट बनाने का तरीका
सबसे पहले हम play store पर जाकर DigiLocker सर्च करेंगे और DigiLocker की अप्प्लिकेशन को डाउनलोड कर लेंगे. इसके बाद इसे जब open करेंगे तो बहुत सी भाषाएं मिल जायेंगी. आपको को जो भी भाषा पसंद हो उसे सेलेक्ट कर लें. हम अंग्रेजी भाषा को सिलेक्ट करते हैं. इसके बाद थोड़ा स्क्रोल करने के बाद लेट्स गो का आप्शन आएगा. हमें उसी पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद गेट स्टार्टेड का जो ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर अकाउंट को बनाने का जो ऑप्शन है वो आ जाएगा. हम यहां पर क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. हमें अपना जो नाम है यहां पर दर्ज करना है.
अपनी जो डेट ऑफ बर्थ यहां पर डेट मंथ और ईयर सेलेक्ट करना है. मेल फीमेल जो भी जेंडर है सेलेक्ट करने के बाद में यहां पर हमें अपना जो मोबाइल नंबर है वो लिखना है. इसके बाद ईमेल आईडी लिखकर सबमिट की टैब पर क्लिक करना है.
आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसको एंटर करना है और इसके बाद में वेरीफाई आधार के सेक्शन में जाकर आपका जो आधार नंबर दर्ज करना है. इसके बाद नेक्स्ट की टैब पर क्लिक करना है.
यहां पर भी एक ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा. अब ओटीपी को एंटर करेंगे और सबमिट की टैब पर क्लिक करेंगे. अब यहां पर कुछ परमिशन आपको अलाउ करने के लिए बोली जाएंगे जिन्हें अलाउड कर देना है .
इस तरीके से हम डैशबोर्ड पर आ चुके हैं. यहां पर होम का ऑप्शन दिया गया है. इसी के साथ में Issued का यहां पर सेक्शन दिया गया है. यहीं पर सर्च का एक विकल्प दिया गया है. सर्च पर क्लिक करके किसी भी डिपार्टमेंट को कोई भी डॉक्यूमेंट देख सकते हैं.
यहां पर उमंग पोर्टल का भी इंटीग्रेशन किया गया है. यहां पर किसी भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने से पहले सबसे जरूरी है कि आपको अपने जो आधार कार्ड पर डाटा है उसको यहां पर वेरीफाई करना है. जिसके लिए हम यहां पर वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और वेरीफाई योरसेल्फ के सेक्शन में यहां पर टिक करना है.
यहां पर आपको अपना जो आधार नंबर है दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. उसे एंटर करना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब यहां पर आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा फिर से एक ओटीपी आएगा.
क्योंकि यहां पर हम वेरिफिकेशन कर रहे हैं और इस तरीके से वेरिफिकेशन होने के बाद में आप देखोगे कि हमारा जो आधार कार्ड है वो यहां पर इस एप्लीकेशन के अंदर फेच हो करके आ चुका है.
अब डॉक्यूमेंट के सेक्शन में आप आओगे तो यहां पर आप देखोगे कि हमारा जो आधार कार्ड इसी के साथ में पैन कार्ड का जो भी रिकॉर्ड है. यहां पर फेच हो करके आ चुका है. इसके अलावा जितने भी अन्य डॉक्यूमेंट हैं वो आपको यहां पर पहले से अगर जारी हो चुके हैं तो उनको यहां पर फाइंड करना होगा. जो कि यहां पर सर्च करके किसी भी डॉक्यूमेंट को हम डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले हमको प्रोफाइल की टैब पर आना है यहां पर आप सभी को जैसे कि मेल आईडी हमने वेरीफाई नहीं किया है इसको वेरीफाई कर लेना. जिससे कि इन केस कभी भी पासवर्ड हम भूल जाएं या फिर ईमेल पर कोई नोटिफिकेशन आए तो हम इसको एक्सेस कर पाएं. इसको आप वेरीफाई कर सकते हो. यहां पर आपका एक क्यूआर कोड दिया गया है जिसको आप कहीं पर भी स्कैन करके अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई कर सकते हो.
Digilocker से डाकूमेंट डाउनलोड करने का तरीका
यह भी एक अच्छी विधि है. इस पर आपका फोन नंबर इसी के साथ में ईमेल आईडी यहां पर मेंशन है. जो DigiLocker की तरफ से वेरीफाई किया गया है. यह डाटा एक तरीके से जहां पर भी आप जॉब करते हो काम के सिलसिले में कहीं पर भी आप जा रहे हो तो यह एक आइडेंटिटी कार्ड आप दे सकते हो जो कि गवर्नमेंट की तरफ से ही जारी किया गया है.
बाकी इस एप्लीकेशन के अंदर ढेरों डॉक्यूमेंट के ऑप्शन दिए गए हैं. यहां पर किसी भी डॉक्यूमेंट को सर्च करके आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हो जैसे कि हमें अपनी हाई स्कूल की मार्कशीट डाउनलोड करना है तो यहां पर कई सारे स्टेट के नाम आ जाएंगे जिस भी आप स्टेट से हो आपको अपने नाम के हिसाब से मार्कशीट का सिलेक्शन करना है.
यहां पर आप अपना जो रोल नंबर है एंटर करोगे इसके बाद में मार्कशीट डाउनलोड करने का जो ऑप्शन है वह आ जाएगा. अकेले मार्कशीट ही नहीं इसके अलावा कई सारे डिपार्टमेंट के जो डॉक्यूमेंट हैं जैसे कि आधार कार्ड पैन राशन ये भी आप इस एप्लीकेशन के अंदर डाउनलोड कर सकते हो.
ढेरों डिपार्टमेंट के जो आइकन है यहां पर देखने को मिलते हैं. किसी भी डिपार्टमेंट का कोई भी डॉक्यूमेंट है उसको आप डाउनलोड कर सकते हो. अब यहां पर जैसे कि जितने भी डॉक्यूमेंट आप डाउनलोड करके रखोगे. कभी भी इस एप्लीकेशन को इनके साथ अनइंस्टॉल कर देते हो या कोई नया फोन खरीदते तो उसके अंदर ऑटोमेटिक सभी डाकूमेंट आ जाते हैं क्योंकि क्लाउड पर आपका डाटा रहता है और यह जो डाटा है गवर्नमेंट अपने सर्वर पर रखती है. जिससे कि सिक्योरिटी काफी एनहांस हो जाती है.
आपके डॉक्यूमेंट ओरिजिनल अगर मिस हो जाए तो यहां पर डॉक्यूमेंट अगर आपने फेच करके रखा है तो वो भी उसी तरीके से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की वैल्यू रखते हैं. जितने भी डॉक्यूमेंट यहां पर हैं इनको कभी भी आपको व्यू करना है. इस तरीके से देख सकते हो कभी भी यह जो डॉक्यूमेंट हैं आपको किसी के साथ में शेयर करना है तो सोशल मीडिया पर भी शेयर
कर सकते हो.
ई साइन का भी ऑप्शन यहां पर दिया गया है. बाकी आप फाइल के सेक्शन में आओगे तो यहां पर आप देखोगे कि ड्राइव करके हमें यहां पर सेक्शन दिया गया है. जिस पर अगर आप क्लिक करोगे तो यहां पर डॉक्यूमेंट एजुकेशनल हेल्थ के जो ऑप्शन है वो यहां पर दिए गए हैं.
यहां पर ये जो सेक्शन दिया गया है. इसमें आप देखोगे कि 1gb का स्टोरेज आपको दिया गया है. ये हर यूजर को गवर्नमेंट की तरफ से मिलता है. ये जो स्टोरेज है इसको आप यूज कर सकते हो. कोई भी आपके इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट हैं उनको स्कैन करके उनकी फोटो को यहां पर खींच करके रख सकते हो.
जैसे ही कोई डॉक्यूमेंट डिजिटल तरीके से गवर्नमेंट की तरफ जारी किए जाते हैं जैसे कोई आपने रजिस्ट्री कराई उसके डॉक्यूमेंट हैं. उसकी एक कॉपी यहां पर स्टोर करके रख सकते हो जिससे कि भविष्य में आपको जरूरत हो तो उसकी डिजिटल कॉपी किसी को आप शेयर कर पाओगे और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट हर जगह आपको दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एक चीज यहां पर बता देता हूं कि आप चाहो तो डॉक्यूमेंट अगर आपके फोन के अंदर पहले से सेव है. उनको भी DigiLocker में अपलोड कर सकते हो. इसके साथ ही जब चाहो किसी को भी शेयर कर सकते हो.
अब आप जान चुके होंगे कि DigiLocker कितना महत्वपूर्ण है और इसके कितने ज्यादा फायदे हैं. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी है तो कमेन्ट में बताना न भूलें. इसके अलावा अगर आपको कही पर भी कोई समस्या होती है तो कमेन्ट में जरूर पूछें हम आपको अवश्य जवाब देंगे.