DeepSeek

DeepSeek R1 AI क्या है ? इससे ऑनलाइन Earnings कैसे करें, जाने पूरा आसान तरीका

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

DeepSeek के बारे में आप लोगों ने सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो आज इस लेख में हम आपको डिटेल में समझायेंगे कि DeepSeek क्या है. इससे online earning कैसे करते हैं. DeepSeek किस तरह से ChatGPT से अधिक पावरफुल है.

दुनिया में अगर कामयाब होना है तो सबसे पहले आपको सीखना पढ़ेगा. इसके बाद ही आपकी तरक्की के रास्ते खुल पायेंगे. यह बात भी सच है कि अगर आप लोग नए टूल्स को नहीं सीखेंगे तो पुराने टूल्स को सीखते हुए उन्ही से काम करते रहते हैं तो आपको कामयाबी नहीं मिलेगी. अगर कोई भी टूल आता है तो उससे अप टू डेट रहना चाहिए और उसे सीखना भी चाहिए क्योंकि समय समय पर अपडेट होते रहना चाहिए.

DeepSeek क्या है ?

आज मैं आपको DeepSeek के बारे में बता देता हूं. DeepSeek एक AI टूल है जो कि चाइना ने बनाया है. यह टूल ChatGPT से कई गुना ज्यादा बेहतर है. एक मजे की बात बताऊं चैट जीपीटी पर बहुत से फीचर्स आपको पेड मिलते हैं. लेकिन DeepSeek में उससे कई गुना ज्यादा फीचर्स आपको 100% फ्री में
मिलेंगे.

ChatGPT पर आप कुछ भी सर्च करें तो जो आउटपुट आपको मिलती है. जो रिजल्ट्स आपको मिलते हैं वो मौजूदा जानकारी के आधार पर मिलती हैं जो कि अपडेटेड नहीं होती है. ChatGPT द्वारा दी गई जानकारी चार-पांच दिन पुरानी और कुछ केसेस में ऐसा भी देखा गया है कि वह चार से पांच हफ्ते पुरानी इंफॉर्मेशन होती है.

DeepSeek का तरीका बिल्कुल अलग है. आप जरा मेरी बात को समझिये जब आप कुछ भी सर्च करते हैं तो DeepSeek AI सबसे पहले उस पर सोचता है. Deep थिंकिंग करता Resing करता है खुद से कि आपने पूछा क्या है? क्या आपने सर्च किया है? उसके पॉसिबल आउटकम्स क्या हो सकते हैं? उसका पॉजिटिव और नेगेटिव पहलू क्या हो सकता है? ये सब DeepSeek सोच रहा है.

रिजल्ट्स देने से पहले उसके बाद वो खुद एक PROMPT को जनरेट करता है. इसका उदहारण भी मैं आपको बताऊंगा. ChatGPT ऐसा कुछ भी नहीं करता है. डीप सीक play store पर भी उपलब्ध है इसके अलावा apple store पर भी मौजूद है.

DeepSeek पर कैसे काम करें ?

DeepSeek का हम लैपटॉप डेस्कटॉप पर करते हैं. सबसे पहले कोई ब्राउज़र open करेंगे और सर्च करेंगे DeepSeek. जो पहला ही लिंक आएगा उसी पर क्लिक करना है.

 

DeepSeek

यहां पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अपना ईमेल लिखिए पासवर्ड लिखिए कंफर्म पासवर्ड लिखिए इसके बाद आपको सेंड कोड पर क्लिक कर देना है. अब आपको अपने ईमेल पर इनकी एक वेरिफिकेशन ईमेल मिलेगी वहां जो भी कोड दिया गया होगा वो आपने यहां पर लिखना है.

DeepSeek

इसके बाद आपने इनकी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और साइन अप पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा. चैट जीपीटी की तरह ही इंटरफेस आपको दिखाई देगा. लेकिन यहां पर दो बहुत ही इंपॉर्टेंट बटंस मौजूद हैं जिनका मैं आपको अभी रोल समझाउंगा.

DeepSeek

मैं आपको एक उदहारण देता हूँ. पहले मैं 6 +6 =? अभी मैं डीप सीक r1 को क्लिक नहीं कर रहा हूँ . क्योंकि मैं इसका फर्क आपको बताना चाहता हूं. सेम ये प्रॉन्प्ट मैंने चैट जीपीटी पर भी लिख दिया ताकि आप लोगों को इसका फर्क दिखाई दे. चैट जीपीटी ने आंसर तो बिल्कुल ठीक दिया लेकिन ये इसकी अवेलेबल इंफॉर्मेशन की आउटपुट है. लेकिन डीप सीक इसका सलूशन आपको प्रॉपर्ली कैलकुलेट करके दिया.

DeepSeek

फर्क आप लोगों को पता चल रहा है. डीप सीक पर अगर मैं यही सवाल दोबारा लिखूं और यहां पर डीप थिंक r1 को भी क्लिक करूं और फिर इसको एग्जीक्यूट करूं तो अब आप लोगों को इसका फर्क समझ आ जाएगा. ये देखें अब इसको समझने की कोशिश कीजिएगा जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि डीप सीक ने सबसे पहले आप लोगों के प्रश्न पर गौर किया और इसने खुद ही एक प्रांप्ट को जनरेट किया कि प्रांप्ट इंजीनियरिंग इसने खुद कि जो मैंने पूछा है. इसमें कोई प्रॉब्लम तो नहीं. इसके पॉसिबल सलूशन कौन-कौन से हो सकते हैं और डीप थिंकिंग के बाद इसने जनाब यहां पर आउटपुट में 12 लिख दिया.

 

DeepSeek

अब मैं अपने प्रश्न को यहां पर थोड़ा सा चेंज करके आपको समझाने की कोशिश करता हूं. मैंने यहां पर इससे उर्दू में पूछा मेरे लिए एक बेसिक कैलकुलेटर बनाओ जो कि रेड कलर का हो और डिजिट्स बड़े लिखे हो. सबसे पहले इसने मेरी क्यूरी पर गौर किया खुद सोचा कि इसमें क्या होना चाहिए और इस सब पर इसने डीप थिंकिंग की और उसके बाद यहां पर क्या हुआ?

DeepSeek

उसने एक पूरा कोड लिख के दे दिया और मैंने इससे प्रश्न उर्दू में किया था तो यहां पर खासियत भी उसने दे दी जो कि उर्दू लैंग्वेज में लिखी हुई है. यहां पर इंटरेस्टिंग बात कि जो भी कोड लिखा हुआ है इसके साथ यहां पर रन HTML का बटन भी मौजूद है. यहां पर कैलकुलेटर भी आ चुका है जो कि प्रॉपर्ली ऑपरेट भी कर रहा है यानी कि फंक्शनैलिटी को चेक करने के लिए इसको कोड को कॉपी करके हमें किसी और वेबसाइट पर पेस्ट नहीं करना पड़ा.

इसके अलावा इससे आउटपुट लेने के लिए आप लोग अगर कोई इमेज भी अपलोड करना चाहो तो एक वक्त में आप लोग 50 इमेजेस को अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अगर सर्च के इस बटन को क्लिक करने के बाद आप लोग यहां पर कोई भी क्यूरी लिखते हैं तो अब जो आपको रिजल्ट्स मिलेंगे एक तो डीप थिंकिंग के रिजल्ट्स होंगे नंबर टू पूरे इंटरनेट पर सर्च करने के बाद आप लोगों को रिजल्ट्स दिखाई देंगे.

DeepSeek से Online Earning कैसे करें ?

यह बहुत ही अमेजिंग एआई टूल है. अब इस को यूज करते हुए आप लोग अर्निंग कैसे कर सकते हैं. अब इससे जानेगे बिना कैमरा लाइट के यूट्यूब वीडियो कैसे बनाये. इसने तुरंत ये रिजल्ट दे दिया. यूट्यूब नो कैमरा लाइट सॉफ्टवेयर गाइड्स यानी कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग की वीडियोस बना सकते हैं.

ताकि कैमरा और लाइट की जरूरत ना पड़े. इसके अलावा गेमिंग की वीडियोस बनाई जा सकती हैं. स्टेडी सेशन जिसमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो यानी कि मेरे प्रॉब्लम को उसने यहां पर प्रॉपर्ली एनालाइज किया और उसके बाद यहां पर रिजल्ट्स मुझे दे दिए गए हैं.

इस तरीके से आप लोग चैनल्स बनाकर अर्निंग कर सकते हैं या इसके अलावा आप लोग HUMAN आर्टिकल्स लिखकर भी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं. जिस में आपको यहां पर ज्यादा बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे एज कंपेयर टू ChatGPT या फिर आप लोग इससे बुक्स लिखवा कर भी amazon पर बेच सकते हैं. बुक की समरी लिखवा सकते हैं. बुक रिव्यूज लिखवा सकते हैं और इसके अलावा भी बहुत से और मेथड्स हैं जिससे अब आप लोग आसानी से अर्निंग कर पाएंगे.

अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *