Ayushman card क्या है?
Ayushman card अगर आपको आयुष्मान भारत योजना के अंदर जो सरकार की तरफ से एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है. जिसके जरिए ₹ 5 लाख तक का मुफ्त में ट्रीटमेंट करा पाते हो. यह हेल्थ कार्ड अभी भी आपको नहीं मिला है. तो आपके लिए बेहतर मौका है. अभी आधार के जरिए आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो चुके हैं.
इस लेख के जरिये मै आपको Ayushman card बनाने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा. जिससे आप कुछ मिनट के अंदर आप अपना Ayushman card बना पाओगे और यहीं से डाउनलोड कर पाओगे.
Ayushman card कैसे बनाये?
Ayushman card बनाना बहुत ही आसान है .इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर प आना है. यहां पर आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी है जो कि आपको आयुष्मान ऐप के नाम से मिल जाएगी. यह गवर्नमेंट की ही एप्लीकेशन है. इसके जरिए आप अपना कार्ड कुछ मिनट के अंदर खुद से ही बना सकते हो. तो हम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे और फिर ओपन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे, तो यहां पर आप देखोगे कि अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान इस कार्ड के जरिए 5 लाख तक का मुफ्त ट्रीटमेंट कराया जा सकता है.
Ayushman card की खास बात यह भी कि इसमें कार्ड बनने से पहले की अगर कोई भी बीमारी है तो उसका भी ट्रीटमेंट कराया जा सकता है. इसके बाद यहां पर हम लॉगइन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे अब यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं. आप एक बेनिफिसरी हो या फिर ऑपरेटर हो तो हम खुद से ही अपना कार्ड बनाना चाहते हैं तो बेनिफिसरी वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद में ये जो कैप्चा कोड दिखाया गया है ये कैपिटल स्मॉल जैसा भी है सेम दर्ज करना है .
यहां पर हमें अपना जो मोबाइल नंबर दर्ज करना है.इसके बाद वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करना है. आपके मोबाइल को वेरीफाई करने के लिए उस पर एक ओटीपी आएगा वो यहां पर आपको दर्ज करना है और इसके बाद में जो कैप्चा कोड दिखाया गया है इसको एंटर करना है. फिर लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो इस तरीके से आप देखोगे कि हम एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर आ चुके हैं जहां आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन दिए गए है .
जैसे कि आप जानते हो अभी सीनियर सिटीजन के भी आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो चुके हैं. 70 साल से ऊपर जिनकी भी एज है उनका कार्ड आप आधार के जरिए ही बना सकते हो. तो जिस भी स्कीम के अंदर आप एनरोल हो आपको उसके हिसाब से सिलेक्शन करना होगा जैसे कि हम स्कीम के सेक्शन में पीएम जे ए वाई वाला जो ऑप्शन है वो सेलेक्ट करेंगे इसके बाद में अपना जो स्टेट है हमें सेलेक्ट करना है. सब स्कीम के सेक्शन में आना है यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
Ayushman card किस योजना के अंतर्गत पजीकृत है ?
जिसमें कि यह डिपेंड करता है आप किस योजना के अंदर बेनिफिट लेना चाहते हो जैसे कि आप देखोगे आशा अगर हो, आंगनवाड़ी वर्कर हो या फिर आप सभी लोग एक श्रमिक कार्ड धारक हो दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंदर पंजीकृत हो या फिर अंतोदय अन्य योजना के अंदर आपके पास में राशन कार्ड है, तो यहां पर आप जिस भी स्कीम के अंदर रजिस्टर्ड हो उसके हिसाब से आपको सिलेक्शन करना होगा.
अगर आपकी यहां पर कैटेगरी इंक्लूड नहीं है तो बाकी के सभी लोगों को यहां पर पीएम जे ए वाई वाला जो ऑप्शन सेलेक्ट करना है और सर्च बाय के सेक्शन में आना है. यहां पर सर्च करने के तीन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें कि पहला है फैमिली आईडी दूसरा है आधार नंबर इसी के साथ में पीएम जे वाई आईडी वाला तो यहां पर आप सभी के पास में फैमिली आईडी या फिर पीएम जे ए वाई आईडी होगी नहीं तो आप सभी को यहां पर आधार वाला जो ऑप्शन है इसे ही सेलेक्ट करना है.
अपना डिस्ट्रिक्ट आपको चूज करना है और आधार नंबर के सेक्शन में आकर के अपना आधार नंबर आपको एंटर कर देना है. इसी के साथ में यह जो कैप्चा कोड है जैसा भी दिखाया गया सेम एंटर करना है और सर्च के ऑप्शन पे क्लिक करना है. अब यहां पर आप देखोगे कि कुछ सेकंड वेट करते ही हमारी जो इंफॉर्मेशन है वोह फेच हो कर के आ चुकी है. हमारा जो नेम आधार के जरिए यहां पर फेच हो कर के आ चुका है. जिन लोगों का भी हमारे परिवार के अंदर कार्ड बना हुआ है यहां पर उनका भी नेम दिखाया गया है.
उनके आगे कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन आ रहा है मेरा कार्ड अभी नहीं बना है तो आप यहां पर देखोगे अन आइडेंटिफिकेशन यहां पर दिया गया है तो यहां कार्ड को बनाने के लिए इसी ऑप्शन पे हमें क्लिक करना है तो जैसे हमने क्लिक किया हमारे सामने ऑथेंटिकेशन के चार ऑप्शन आते हैं.
यहां पर आप ऑथेंटिकेशन किस तरीके से करना चाहते हो आपको सलेक्शन करना है तो जैसे कि हमें आधार ओटीपी वाला जो ऑप्शन है वोह सेलेक्ट करना है क्योंकि हमारे पास में कोई फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए डिवाइस हमने जैसे ही सिलेक्शन किया है वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे कंसन पेज आएगा यस के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे एक ओटीपी आपके पास में आएगा यह ओटीपी आधार से जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा उस पर आएगा.
यहां आप ओटीपी एंटर करोगे तो यहां पर आप देखोगे कि हमारा जो अथ निकेशन है वो सक्सेसफुली हो चुका है अब यहां पर हमें अपना कार्ड क्रिएट करना होगा तो यहां पर कार्ड को क्रिएट करने के लिए अब आपको क्या करना है, आपको केवाईसी करना होगा जिसमें कि अगेन उसी तरीके से चार ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें कि आधार ओटीपी या फिर फेस ऑथेंटिकेशन का जो ऑप्शन है आप चूज करोगे तो मैंने जैसे कि आधार ओटीपी वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया है वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे कंसेंट आएगा इसको अलाव करेंगे और यहां पर ओटीपी आएगा आपके फोन पर दोबारा से इसको एंटर करना है.
तो आप यहां पर देखोगे हमारे आधार कार्ड पर जो भी हमारी डिटेल्स मौजूद थी वह यहां पर फेच हो करके आ चुकी हैं. हमारा फोटोग्राफ भी आ चुका है और इसी के साथ में यहां पर आप देखोगे कि एक फोटो हमें लेटेस्ट कैप्चर करने के लिए बोली जा रही है जो कि हम इस ऑप्शन पे क्लिक करके यहां पर पासपोर्ट साइज की जो फोटो है वो कैप्चर कर लेंगे ध्यान रखना है फोटो जब भी आप कैप्चर कर रहे हो तो उस समय कोई भी सनग्लासेस या फिर फेस मास्क आपने वेयर ना कर रखा हो.
तो हम कैप्चर के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे फोटो हमारी कैप्चर हो चुकी है अब यहां पर आप देखोगे कि जो भी हमारी इंफॉर्मेशन आधार के जरिए आई है सोर्स डिटेल से मैच करने के बाद में एक इसका स्कोर बनाया गया है.
मैच लेवल यहां पर आपको दिखाया जा रहा है ये मैच लेवल जितना ही ज्यादा होगा उतना जल्दी आपका कार्ड अप्रूव हो जाता है. यानी कि 70 से ऊपर अगर आपका मैच लेवल है तो जो कार्ड वो इमीडिएट अप्रूव हो जाता है. आपको कोई भी वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है. तो फिर आपका जो कार्ड है वो वेरिफिकेशन के लिए जाता है जिसमें कि एक से दो दिनों का समय लग सकता है अब आप सभी को एडिशनल इंफॉर्मेशन के सेक्शन में आना है .यहां पर आपको अपने इस आयुष्मान कार्ड के साथ में अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना है तो यहां पर यस के ऑप्शन पे क्लिक करना है .
अब इसके बाद में हमें अपना मोबाइल नंबर यहां पर एंटर करना है .वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करना है. हमारा मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए एक एसएमएस में ओटीपी आएगा जो भी नंबर आपने एंटर किया है. यहां पर आपको OTP दर्ज करना है. इसके बाद में आप सभी को रिलेशन के सेक्शन में आना है यहां पर आप सभी को जो भी फैमिली का मुखिया है उससे आपका क्या रिलेशन है सेलेक्ट करना है .हमने सेलेक्ट कर दिया है.
ईयर ऑफ बर्थ यहां पर सेलेक्ट करेंगे आपका जो जन्म है जब भी हुआ है उस साल को यहां पर सलेक्शन करना है. तो आप अपनी डेट आफ बर्थ के अनुसार इसको कैलकुलेट करके यहां पर फिल कर सकते हो.
इसके बाद में अपने एरिया का जो पिन कोड है वो आपको दर्ज करना है . अपना डिस्ट्रिक्ट यहां पर सलेक्शन करना है आप शहरी क्षेत्र से हो ग्रामीण सलेक्शन करना है और इसके बाद में सब डिस्ट्रिक्ट यानी कि आपको अपनी जो तहसील है सेलेक्ट करना है अपने विलेज का जो नाम है यहां पर आपको चूज करना है. तो इस तरीके से हमने जैसे ही सारा सलेक्शन किया है हमारी जो इंफॉर्मेशन वह पूरी तरीके से फिल हो चुकी हैं हम सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे अब यहां पर यह जो कार्ड है जनरेट करने की जो रिक्वेस्ट है आप देखोगे कि वह सक्सेसफुली रजिस्टर हो चुकी है.
Ayushman card कैसे डाउनलोड करें ?
हमारी केवाईसी होने के बाद में आप देखोगे कार्ड भी यहां पर रेडी हो चुका है. डाउनलोड करने के लिए क्योंकि हमारा जो मैच लेवल था वह काफी अच्छा था अब यहां पर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सेम उसी तरीके से आना है यहां पर आप सभी को डाउनलोड कार्ड का ऑप्शन दिखेगा.
कार्ड को डाउनलोड करने के लिए जैसे आप टैप करोगे तो सभी के सामने ऑथेंटिकेशन का पेज आएगा जहां पर आप आधार ओटीपी या फिर फेस अथ निकेशन करके अपना जो कार्ड है डाउनलोड कर सकते हो.
तो जैसे कि यहां पर फेस अथ निकेशन मैंने सेलेक्ट किया आप चाहो तो आधार ओटीपी के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हो हमने वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे . यहां पर एक कंसेंट आएगा यस के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे. फिर allow पर क्लिक करेंगे. हमारे फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसको हम यहां पर दर्ज करेंगे. इसके बाद में यहां पर फेस को कैप्चर करने के लिए फेस को कुछ इस तरीके से सर्कल के अंदर रखना है और अपनी आंखों को एक से दो बार ब्लिंक करना है .
तो आप सभी का जो वेरिफिकेशन है वोह सक्सेसफुली हो जाता है और इसी के साथ में ऑथेंटिकेशन सक्सेस होने के बाद में कार्ड को डाउनलोड करने का जो पेज आ जाता है. यहां पर आप अपना कार्ड परिवार के जो अन्य सदस्य हैं उनका कार्ड है वो भी आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो.
हमने डाउनलोड के ऑप्शन पे क्लिक किया और कार्ड डाउनलोड हो चुका है. इस को हम चाहे तो डिजिटल तरीके से अपने पास में सुरक्षित करके रख सकते हैं या फिर अगर आप इसको प्रिंट करना चाहते हो प्रिंटर है तो खुद से प्रिंट कर सकते हो या फिर किसी भी साइबर कैफे से आप प्रिंट करा सकते हो.
इस कार्ड पर ₹ 5 लाख तक का ट्रीटमेंट आप हर साल करा सकते हो एक साल के अंदर अगर आपकी जो लिमिट है वो खत्म हो जाती है तो अगले साल फिर से आपको इस पर ₹ लाख तक की जो लिमिट है वो मिल जाती तो देखा आपने इस तरीके से हम अपना आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड बस कुछ ही मिनट में बना सकते है .
Ayushman card बनने के बाद में किसी भी हॉस्पिटल के अंदर आपको ट्रीटमेंट के लिए जाना है तो यह डिजिटल कार्ड आप किसी को भी दिखा सकते हो, इसके जरिए आप किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल सूचीबद्ध किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल के अंदर ट्रीटमेंट करा सकते हो.
आज का लेख आपको कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में लिख कर के जरूर बताएं.