Abha card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंदर जारी किया जाता है. जितने भी आधार धारक है वो ये कार्ड बना सकते हैं. आज इस लेख में मै आपको Abha card बनाने का पूरा प्रोसेस बताउंगा . उससे पहले हम ये जान लेते हैं कि इस कार्ड के हमें क्या क्या बेनिफिट मिलने वाले हैं.
Abha card के फायदे
Abha card आपका समय और पैसा दोनों ही बचाने वाला है. जब भी आप किसी हॉस्पिटल के अंदर इलाज के लिए जाते हो तो आपने देखा होगा कि वहां पर आपको टोकन लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत होती है. ऐसे में ये कार्ड अगर आपने बना रखा है तो आपको किसी भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी .
आप हॉस्पिटल में लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन करोगे तो आपके जो भी मेडिकल रिकॉर्ड है उस हॉस्पिटल के साथ में शेयर हो जाएंगे और आप सभी को टोकन नंबर भी जारी हो जाएगा. उसके बाद में बिना लाइन लगे हुए आप डॉक्टर से जो भी परेशानी है उसके बारे में बता सकते हो और फिर यहां पर आपको ट्रीटमेंट दिया जाएगा और वो सब आभा कार्ड पर स्टोर हो जाएगा यानी कि कभी भी अगर आप डॉक्टर को चेंज करते हो या फिर आपको फिजिकली कोई मेडिकल रिकॉर्ड कैरी करने की जरूरत नहीं होगी.
Abha card बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
Abha card बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी को अपना जो भी ब्राउजर चलाते है वह ओपन करे.इसके बाद यहां पर सर्च करना है Aabha card , आप सर्च करोगे तो आप सभी के सामने गवर्नमेंट की जो ऑफिशियल वेबसाइट है ABHA भारत डिजिटल मिशन के अंदर जो गवर्नमेंट की तरफ से एक आभा कार्ड दिया जा रहा है. जिसे आप ABHA नंबर भी बोलते है .यहां से आप देखोगे कि यह कार्ड हम बना सकते हैं तो कार्ड को बनाने के लिए आपको यहां पर जो ऑप्शन दिया गया है. क्रिएट एबी एच ए नंबर हमें इसी ऑप्शन पे क्लिक करना है.
अब यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमें कि पहला है आधार दूसरा है ड्राइविंग लाइसेंस तो यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस वाला ऑप्शन यूज नहीं करना है. उसके पीछे रीजन यह है कि इसमें आप सभी की जो डिटेल्स है वो फेच हो कर के नहीं आती हैं. तो यहां पर हम आधार वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे और यहां पर 12 डिजिट का अपना आधार नंबर हम फिल करेंगे. टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए यहां पर आई एग्री ऑप्शन पे क्लिक करेंगे यह जो कैप्चा कोड दिखाया गया है यह फिल करना और यहां पर आपको next के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.
अब next के ऑप्शन पे क्लिक करते ही आप यहां पर देखोगे कि हमारे फोन एक ओटीपी को सेंड किया गया है यहां पर मोबाइल नंबर भी दिखाया गया है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक होगा. उस पर ओटीपी आएगा. अब यहां पर वो ओटीपी आप को फिल करना है.
इसके बाद में यहां पर जो मोबाइल नंबर फिल करने का ऑप्शन दिया गया है इसके अंदर आप जो भी मोबाइल नंबर अपना देना चाहते हो आभा कार्ड में रजिस्टर करना चाहते हो यहां पर आप सभी को व नंबर फिल करना है. आप चाहो तो आधार वाला मोबाइल नंबर ही यहां पर दर्ज कर सकते हो और next के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहां पर आप देखोगे कि अब मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए बोला जा रहा है .
अब इसको वेरीफाई करने के लिए इस ऑप्शन पे हम क्लिक करेंगे. तो हमारे फोन पर एक ओटीपी फिर से आएगा जिसको हम फिल करेंगे और next के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे. अब यहां पर आप सभी को अपनी ईमेल आईडी भी दर्ज करने के लिए बोला जाता है तो यहां पर आप अपना ई मेल आईडी दर्ज करेंगे . तो कुछ इस तरीके से एक लिंक आएगा इस लिंक प क्लिक करके आपको अपनी मेल आईडी वेरीफाई करना होगा जो कि आपको 24 आवर्स के अंदर ही करना है. तो यहां पर आप देखोगे कि हमारी जो मेल आईडी है वह सक्सेसफुली वेरीफाई हो चुकी है.
फॉर्म में दोबारा से आएंगे यहां पर हम next के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो अब आप देखोगे कि हमारे सामने एक एबी एए एड्रेस यानी कि कोड आपको यहां पर क्रिएट करने के लिए बोला जाता है जो कि जैसे आपकी ईमेल आईडी होती है. सिमिलर कुछ वैसे ही आप को अपनी जो आईडी है वो क्रिएट करना है. यहां पर यह जो आईडी है यूनिक होना चाहिए जिसमें कि आप सभी के नेम के अकॉर्डिंग कुछ यहां पर सजेशन दिए जा रहे हैं.
जिसमें कि आप डायरेक्टली यहां पर सलेक्शन करके कुछ इस तरीके से सेलेक्ट कर सकते हो. बाकी अगर आपको यह आईडी पसंद नहीं है तो आप अपने मन के अकॉर्डिंग इसको कस्टमाइज कर सकते हो इसके बाद में आप सभी को यहां पर क्रिएट Abha card के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो यहां पर आप देखोगे कि अब हमारे सामने हमारा जो कार्ड है वो जनरेट हो कर के आ चुका है.
यहां पर एक QR कोड दिया गया है जिसके माध्यम से डिजिटल तरीके से कहीं पर भी वेरीफाई किया जा सकता है. इस कार्ड पर आप देखोगे कि ABHA नंबर जो यूज़ होता है वो इस पर मेंशन किया गया है. आपका जो आभा एड्रेस वो भि एबीडीएम करके दिया गया है. वो भी इस कार्ड पर मेंशन किया गया है. यहां पर इस कार्ड को आप अपने पास में डाउनलोड करके रख सकते हो प्रिंट करने के लिए डायरेक्टली यहां पर ऑप्शन दिया गया है.
इस ऑप्शन पे क्लिक करके आप अपना कार्ड प्रिंट करके लेमिनेट करके अपने पास में सुरक्षित करके रख सकते हो. जब कभी भी ट्रीटमेंट के लिए अगर आप जाओ तो यह कार्ड आप सभी को काफी हेल्प करने वाला है. तो देखा आपने इस तरीके से हम अपना Abha card बना सकते हैं. आभा बनने के बाद में आप सभी को आभा कार्ड की जो एप्लीकेशन है इसको इंस्टॉल कर लेना है . अब आपका जो भी इलाज किया जाएगा उसके जो रिकॉर्ड है वो डिजिटल तरीके से आभा कार्ड के अंदर सेव किए जाते हैं.
बाकी अगर आपको कार्ड को बनाने में कोई भी डिफिकल्टी आए तो मुझे कमेंट बॉक्स में लिख कर के जरूर बताना .और हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमे बताना न भूले .