IRCTC Account अकाउंट कैसे बनाना है. कैसे IRCTC Account का आईडी पासवर्ड आप जनरेट करेंगे. इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं.
IRCTC Account क्या है?
इंडिया के अंदर किसी भी एप्लीकेशन द्वारा ट्रेन टिकट बुक करना चाहे तो आपके पास IRCTC Account का आईडी पासवर्ड होना जरूरी है. उदहारण के लिए Paytm पर टिकट बुक करना चाहे या फिर कंफर्म टिकट एप्लीकेशन ही क्यों ना हो इसी के साथ-साथ IRCTC रेल कनेक्ट और IRCTC वेबसाइट यानी कि कहीं से भी आप इंडिया के अंदर ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपके पास IRCTC Account का आईडी पासवर्ड होना चाहिए.
IRCTC Account कैसे बनाये ?
ये IRCTC Account का आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा. आज के इस लेख में हम जानेंगे. इसके लिए आपको play store पर जाना है और Search करना है आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट. इसके बाद जो एप्लीकेशन आपको सबसे ऊपर दिखाई दे उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है.
इंस्टॉल करके जैसे ही ऐप को Open करते हैं तो सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में लॉगिन लिखा दिखाई देगा. आपको लॉग इन पर क्लिक कर देना है. उसके बाद लाल रंग से लिखे Register User पर क्लिक करना है.
जैसे ही Register User के ऊपर हम क्लिक करते हैं तो हम एक पेज के ऊपर रीडायरेक्ट हो जायेंगे. जो कि देख सकते ये पेज है Create Your IRCTC Account खुल जाएगा. यहां पर सबसे पहले हमें यूजर नाम बनाना है. ध्यान रहे user name यूनिक होना चाहिए यानी कि ऐसा यूजर नेम जो पहले किसी ने ना बनाया हो. उदाहरण के लिए Xyz7654 इत्यादि. उसके बाद अगला यहां पर पूरा नाम डालना है.
अगर आप आधार कार्ड वाला सेम टू सेम नाम यहां पर फिल करते हैं. इससे फायदा ये हो जाएगा कि आगे चलकर इस आईडी से आप आधार लिंक कर पाएंगे. वहां पर आपको कोई Problem नहीं होगा और आधार लिंक करने के बाद टिकट काटने का जो मंथली लिमिट है वो बढ़ जाता है. नॉर्मली बिना आधार लिंक आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं और आधार लिंक करने के बाद 24 टिकट एक महीने में बुक कर पाएंगे. यहां पर पूरा नाम डाल देते हैं.
अगला यहां पर बोल रहा पासवर्ड बनाने के लिए जो कि यहां पर पासवर्ड बनाने की कुछ कंडीशन भी बताई गई हैं. यहां पर बताए गया है जो कि मैं सिंपल भाषा में आपको बता देता हूं. कुछ ऐसा पासवर्ड बनाना जो कम से कम आठ कैरेक्टर का होना चाहिए मैक्सिमम 15 कैरेक्टर तक का आप बना सकते हैं. इसी बीच एक कैपिटल लेटर भी होना चाहिए और स्मॉल लेटर भी होना चाहिए कुछ स्पेशल कैरेक्टर भी होना चाहिए.
IRCTC Account का पासवर्ड कैसे बनाएं ?
उदहारण के लिए जैसे स्टार, डॉट, कामा, हैज इसके अलावा जीरो से नौ तक का कोई एक अक्षर होना चाहिए. ये सब मिक्स करके आप एक पासवर्ड बनाएंगे जो कि मिनिमम आठ कैरेक्टर का होना चाहिए. जैसे Rajesh@6731 इत्यादि. पासवर्ड आपको दोनों जगह सेम टू सेम डाल देना है. इसके बाद आपको एक यहां पर ईमेल आईडी देना है जो एक्टिव मोड में होना चाहिए.
उसके ऊपर अभी ओटीपी आएगा उसके बाद नीचे यहां पर मोबाइल नंबर देना है. उससे पहले इंडियन यहां पर सेलेक्ट कर लेना है और फिर अंत में यहां पर जो कैप्चा दिख रहा है सेम टू सेम यहां पर डालकर नीचे सबमिट के ऊपर क्लिक करना है. जैसे ही हम सबमिट करते हैं तो एक पॉपअप नोटिफिकेशन आ रहा है कि आपका ये ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एक्टिव है या नहीं क्योंकि अभी ओटीपी जाने वाला है.
इसके ऊपर यहां पर ओके कर देना है. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर के ऊपर ओटीपी आ जाय्र्गा उसे डाल दें. जैसे ही मोबाइल पर ओटीपी सबमिट करते हैं उसी तरह आपके के ईमेल पर भी ओटीपी भेजा गया है. ईमेल एंटर करके वेरीफाई ईमेल और मोबाइल ओटीपी के ऊपर नीचे क्लिक कर देना है. उसके बाद आपका स्वागत मैसेज आ जायेगा.
इसके बाद डेट ऑफ बर्थ एंटर कर देना है. ध्यान रखिएगा जेंडर और डेट ऑफ बर्थ आधार डिटेल के आधार पर ही डालेंगे तो आधार लिंक करने में आसानी होगा. वहां पर कोई समस्या नहीं आएगी. आधार लिंक करेंगे तो महीने में 24 टिकट आप निकाल सकते हैं.
इसके बाद यहां पर आपको एड्रेस फिल कर देना है. लाइन वन टू पिन कोड डाल देना है. सिटी आपको सेलेक्ट कर लेना है. उसके बाद स्टेट डाल देना है. पोस्ट ऑफिस आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेंगे और नीचे दो टर्म्स एंड कंडीशन मिलेगा दोनों को चेक करके नीचे सबमिट के ऊपर क्लिक करना है. जैसे ही हम यहां पे सबमिट कर करेंगे स्वागत मैसेज आएगा. Congratulations, your user profile is complete now.
इसके बाद ओके बटन के ऊपर क्लिक करना है. अब हमारा IRCTC Account का आईडी और पासवर्ड सफलतापूर्वक एक्टिव हो जाएगा. लॉगिन करने के लिए IRCTC Account के होम पेज के ऊपर आ जाना है. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर कर देते हैं. जो अभी हमने बनाया है और यहां पे जो कैप्चा दिख रहा सेम टू सेम लिख देना हैं और. लॉगिन के ऊपर क्लिक करना हैं. उसके बाद यूजर वेरिफिकेशन होगा. इस एप्लीकेशन में बार-बार आईडी पासवर्ड ना डालना पड़े इसके लिए एक बार एम पिन सेट कर लेना है.
IRCTC Account का M-Pin कैसे बनाएं ?
यहां पे मैं चार डिजिट का एक पिन सेट कर लेता हूं. उदहारण जैसे 7910 और यहां पर आप चाहे तो बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को ऑन कर देंगे ताकि फेस से या फिंगरप्रिंट से डायरेक्टली आप लॉगिन कर पाए बिना एमपिन डाले. मैं इसे इनेबल कर देता हूं. अब हमारा सफलतापूर्वक हमारा IRCTC Account लॉगइन हो चुका है.
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।