ITR Status Check करना बहुत जरूरी होती है क्योंकि ITR Status Check करने से ही हमें पता चल पायेगा कि हमारा ITR सफलता पूर्वक स्वीकार हो गया है. अगर कोई कमी बची है तो ITR Status Check करने से पता चल जाएगा.
ITR Status Check क्या है ?
ITR फाइल करने के बाद सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप होता है . ITR Status Check करना क्योंकि जब तक आपका ITR प्रोसेस नहीं हो जाता है आप बेफिक्र होकर नहीं बैठ सकते. क्योंकि हो सकता है कि आपने ITR में कुछ गलतियां की गई हो या टैक्स कम भुगतान किया हो और आपकी डिमांड निकल आए.
अगर आपका रिफंड बनता है तो भी ITR प्रोसेस होने के बाद ही आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है. आज के इस लेख में मैं आपको ITR Status Check कैसे करते हैं. इंटीमेशन लेटर कैसे आता है. किस लेटर का क्या मतलब होता है यह सब कुछ बताउंगा .
ITR Status Check करने का तरीका
ITR चाहे आपने खुद फाइल किया हो या किसी से फाइल कराया हो उसका ITR Status Check करने के लिए आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर Login कर लेना है. Login करने के लिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालकर कंटिन्यू करना है और उसके बाद पासवर्ड डालना है. इस तरह से आपके सामने एक डैशबोर्ड आ जाएगा . अपने ITR Status Check आप यहां डैशबोर्ड पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप यहां View ITR स्टेटस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ITR का स्टेटस आ जाएगा.
जैसे ही ये रिटर्न प्रोसेस हो जाएगा तो यहां पर भी एक ग्रीन टिक आ जाएगा .दूसरे मेन्यू में जाकर आप भी स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप ई फाइल में इनकम टैक्स रिटर्न में View फाइल रिटर्न्स पर क्लिक करेंगे तो यहां पर भी आप अपना ITR Status Check कर सकते हैं. अगर अंडर प्रोसेसिंग है तो अंडर प्रोसेसिंग दिखाई पड़ेगा.
आप अपने ITR को डाउनलोड भी कर सकते हैं. अगर आपको कहीं अपना ITR लगाने की जरूरत पड़ती है तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड रिसीप्ट पर क्लिक करके आप एक्नॉलेजमेंट स्लीप डाउनलोड कर सकते हैं. और कंप्लीट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करेंगे तो आपका ITR फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगा.
इसी तरह से यहां पर आप अपने सभी आईटीआर का स्टेटस चेक कर सकते हैं. जो भी आपने आज तक फाइल किए हैं उन सबका स्टेटस आपको यहीं देखने को मिल जाएगा. जैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आपके ITR को प्रोसेस कर दिया जाता है तो आपके पास एक ईमेल आ जाता है. इस के साथ आपको एक इंटीमेशन लेटर अटैच करके सेंड किया जाता है .
Intimation letter किस रंग का होता एवं कैसे डाउनलोड करें
यह ईमेल आपको तीन रंगों में मिलता है. अगर आपको ब्लू कलर्स में मिलता है तो इसका मतलब यह है कि आपका ITR प्रोसेस कर दिया गया है और कोई भी पेमेंट ड्यू नहीं है. यानी ना तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कोई रिफंड मिलेगा और ना ही आपकी तरफ कोई इनकम टैक्स ड्यू है.
दूसरा है ग्रीन कलर अगर आपको ITR इंटीमेशन ग्रीन कलर में सेंड किया जाता है तो इसका मतलब यह है कि आपका एक रिफंड बनता है. मतलब कि आपने इनकम से ज्यादा टैक्स पे कर दिया है तो अब उस टैक्स का आपको एक रिफंड मिल जाएगा. तीसरा होता है रेड कलर का. अगर आपको रेड कलर में इंटीमेशन लेटर मिलता है तो इसका मतलब यह है कि आपकी तरफ कोई टैक्स ड्यू है. मतलब कि आपने अपनी इनकम के हिसाब से कम टैक्स पे किया है तो अब आपको और टैक्स पे करना होगा. अगर आपकी तरफ कोई डिमांड निकलती है तो ये इंटीमेशन लेटर आपको रेड कलर में सेंड किया जाता है.
इस ईमेल को आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो इसमें आपको एक पीडीएफ फाइल मिल जाएगी. इस फाइल को आप अपने रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करके रख सकते हैं. .ये इंटीमेशन लेटर पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. आपका पैन कार्ड और आपकी डेट ऑफ बर्थ इसका पासवर्ड होता है. इसको ओपन करने के लिए स्मॉल लेटर में आप अपना पैन कार्ड नंबर और साथ ही डेट ऑफ बर्थ एंटर करेंगे. इसके बाद सबमिट करेंगे तो ये इंटीमेशन लेटर ओपन हो जाएगा. यह आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों
भाषाओं में मिलता है.
इसमें आपको आपके ITR की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी. ईमेल इंटीमेशन लेटर रिसीव होने के बाद इनकम टैक्स पोर्टल में लॉग इन करके भी आप अपना ITR Status Check कर सकते हैं. अगर आपका कोई रिफंड नहीं बनता है तो निल लिखा हुआ आएगा और अगर कोई डिमांड due है तो due लिखा हुआ आ जाएगा. .अगर आपको और डिटेल्स में चेक करना है तो आप ई फाइल में इनकम टैक्स रिटर्न में व्यू फाइल रिटर्न्स पर क्लिक करेंगे तो यहां पर भी आप देखेंगे कि आपका रिफंड के साथ ये प्रोसेस हो गया है.
जो इंटीमेशन लेटर आपको ईमेल पर सेंड किया जाता है वो आप इस जगह से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर आप क्लिक करेंगे तो ये इंटीमेशन लेटर डाउनलोड हो जाएगा और इसको आप अपने रिकॉर्ड के लिए रख सकते हैं. जैसे ही आपका ITR प्रोसेस हो जाता है. अब आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं है. अगर आपका रिफंड बना है तो वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा और अगर कोई डिमांड बनी है तो यहीं पर पे का ऑप्शन आ जाएगा. उस पर क्लिक करके आप उस डिमांड को पे कर सकते हैं.
ITR Refund Status कैसे चेक करें ?
अब और डिटेल्स के लिए आप यहां व्यू डिटेल्स पर क्लिक करेंगे तो यहां से आप रिफंड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं इस पर आप क्लिक करेंगे इसमें आप अपना असेसमेंट ईयर सेलेक्ट करेंगे इसके बाद सबमिट तो यहां पर आप अपने रिफंड का स्टेटस देख सकते हैं.
अब आप अपने बैंक स्टेटमेंट में चेक करेंगे तो तो पता चल जाएगा कि पैसा आया है कि नहीं. इस तरह से आपको इनकम टैक्स ITR Status Check देखने को मिल जाएगा.
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.