X Suspended Account Recover समस्या अक्सर देखने को मिलती है। इसके लिए आज मैं आपको दो तरीके बताने जा रहा हूँ। ये दोनों तरीके आपके बहुत काम आयेंगे।
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप्प अपना X Suspended Account Recover कर सकते है। अगर आपका भी X Account suspend हो गया है तो उसको unsuspend करने का एक एक प्रोसेस है जिसमे दो स्टेप करेंगे और आपका Account 24 hour के अन्दर unsuspend हो जाएगा। लेकिन अगर आप इसमें कुछ गलतियां करेंगे तो आपका account permanentaly suspend कर दिया जाएगा।
अगर आपका account permanentaly suspend हो गया है तो वह दोबारा recover नहीं होगा। तो दोस्तों हम क्या -क्या गलतियां करते हैं। क्यों account सस्पेंड होता है। इसका रीजन आपको पता ही नहीं होता है और बहुत सारे लोगों का अकाउंट अनसस्पेंड होने के बाद फिर सस्पेंड हो जाता है। तो अकाउंट के सस्पेंड होने के रीजन क्या है और X Suspended Account Recover कैसे करेंगे। इसके बारे में हम एक एक करके आपको बताएँगे।
X Account suspend क्यों होता है ?
सबसे पहले आप जो X Account चला रहे हो उसमे आप कोई गलत काम तो नहीं कर रहे हो या फिर X Account के जो रूल है उनके अगेंस्ट काम कर रहे हो तो आपका X Account सस्पेंड कर दिया जाएगा। कभी कभी ये गलती से भी हो जाता है और ये जल्दी रिकवर हो जाता है।
जैसे कभी आप बहुत लोगों को फालो कर लेते है या फिर बहुत ज्यादा लाइककर देते है। तो इस कारण से भी अकाउंट सस्पेंड हो जाता है। अगर आप अपना अकाउंट अलग अलग देशों में या फिर अलग अलग डिवाइस में लॉग इन करते है तो भी आपका अकाउंट सस्सपेंड हो जाएगा।
अगर आप कोई एब्यूजिंग पोस्ट करते हैं या बिहेवियर करते हैं फेक अकाउंट है कमेंट करते पोस्ट करते हैं। फॉलो अनफॉलो फेक आईडी से या फेक वेबसाइट फॉलोअर्स बढ़ाते हैं। कुछ भी गलत करते तो आपका अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा। एक बार आप सस्पेंड हो रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है। वो रिकवर हो जाता है लेकिन दोबारा होने के बाद परमानेंट सस्पेंड हो जाएगा। आप नया अकाउंट भी नहीं बना पाएंगे।
X Suspended Account Recover कैसे करे ?
सबसे पहले जब भी कभी नया अकाउंट बानाए उसमें फोन नंबर gmail आईडी और कंट्री उसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन अगर आप ऑन कर पाते हैं तो ये सभी आप ऑन कर लें और ऐड तो पहले हम बात करते हैं twitter’s पेंड हुआ है तो फिर नया अकाउंट किससे बनाएंगे और क्या आप गलती नहीं करेंगे।
पहले जो ऑप्शन दिखेगा आप अपने अकॉर्डिंग उस ऑप्शन से आप फॉर्म को सबमिट करिएगा। तो वहां पे आता है Your account is currently suspended और आपको एक ऑप्शन दिखेगा go to x.com या अगर आपको ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो डाइरेक्ट यहाँ पर Your account is currently suspended आ रहा है।
तो यहाँ पर नीचे एक ऑप्शन दिख रहा होगा Submit an Appeal जब आप क्लिक करोगे तो डायरेक्ट आपको एक फॉर्म फिल करने के लिए पूछा जाएगा। जिसमें आपका ईमेल आईडी मांगा जाएगा तो जो आईडी आपके X Account में सबमिट किया गया है यहाँ पर लिखना है। और ये gmail ID किसी दुसरे X Account में ऐड न हो।
उसके बाद नेक्स पर क्लिक करेगे। तो आपसे ये माँगा जाएगा की क्यों सबमिट कर रहे है। तब आपको लिखना है हमने हमेशा X के रूल्स को फालो किया है। फिर भी मेरी गलती से मेरे अकाउंट को सस्पेंड किया गया है तो आप इसे unsuspend करे। यह अकाउंट मेरे लिए बहुत जरूरी है।
उसके बाद में आप सबमिट कर देंगे। और आपको with in 4 to 8 आवर्स आपके ईमेल पे मेल आ जाएगा। दो मेल आ सकता है। पहले एक फीडबैक का मेल आता है। दूसरा मेल आएगा जिसमें बोला जाएगा कि आप सिर्फ इस ईमेल को रिप्लाई कर दीजिए कि हां आप ये ईमेल use कर रहे है। उसमें आप क्लियर सिर्फ लिख देंगे यस आई हैव एक्सेस टू दिस ईमेल एड्रेस और रिप्लाई कर देंगे।
अगर आपके पास कोई मेल नहीं आता है तो आपको 24 hour तक वेट करना होगा। 24 आवर्स के अंदर आपका X Suspended Account Recover हो जाएगा। नहीं तो आपको 72 आवर्स के अंदर आपका X Suspended Account Recover हो जाएगा। और अगर नहीं होता है तो आपको अकाउंट में यह मैसेज आएगा यानी आपके ईमेल पे मेल आ जाएगा कि आपका अकाउंट को हमने अच्छे से रिव्यू किया है।
आपका अकाउंट रूल को फालो नहीं कर रहा है इसलिए आपका X Suspended Account Recover नहीं होगा। उसे सस्पेंड ही रखा जाएगा ठीक है। तब आपका अकाउंट सस्पेंडेड ही रहेगा। अगर जिनके पास यह ऑप्शन नहीं आ रहा था सबमिट एंड अपील के बाद यह रिपोर्ट एंड इशू का यहां पे गैदरिंग इंफॉर्मेशन का ऑप्शन नहीं आ रहा था।
उनको क्या करेंगे कि x अकाउंट में आप किसी को फॉलो करेंगे तो वहां पे Go to X .com का जो ऑप्शन आ रहा था उस पे क्लिक करेंगे तो chrome ब्राउसर में ले जायेगा तो वहां पे जो पेज ओपन होगा उसमें एक ऑप्शन यहां पे नीचे देखने को मिलेगा file an appeal इस पे जब क्लिक करेंगे तो वहां एक अलग फॉर्म फिल करने को मिलेगा और यह भी फॉर्म जो है। पहले किसी अलग तरीके से यहां पे अलग-अलग ऑप्शन आता था अभी यहां चेंजिंग हो गया है अगर आपको यह file an appeal ओपन नहीं हो रहा है।
तो सबसे पहले आप crome ब्राउजर में अपना X Account को ओपन कर लेंगे। अपने X Account को लॉग इन करने के बाद ये फॉर्म फील हो जाएगा कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। अगर आप लॉग इन नहीं किए हुए रहेंगे अपने crome ब्राउजर में तो यह फॉर्म सबमिट नहीं होगा।
इसके बाद उसमें योर एक्स यूजर नेम ईमेल एड्रेस और डिस्क्राइब द प्रॉब्लम यहां पे आएगा और आपका यहां पे सिर्फ क्या प्रॉब्लम है उसको डिस्क्राइब करना है। यहां पे वर्ड आप ज्यादा लिख सकते हैं और आपका पहला ऑप्शन आ रहा था तो उसमें वर्ड कम लिख सकते हैं तो यहां पे भी डिस्क्राइब योर प्रोबलम में आप अपने प्रॉब्लम के बारे में लिख देंगे। उसके बाद इसको भी यहां सबमिट कर देंगे।
कभी यहां पे पजल भी आ जाती है तो पजल को सॉल्व करके यहां पे सबमिट करेंगे। तो थैंक यू का ऑप्शन आएगा मतलब यहां पे दोनों तरीको में सबमिट होने के बाद आपको ईमेल पर रिप्लाई करने का ऑप्शन मांगा जाएगा। तो आप रिप्लाई कर दीजिएगा।
with in 4 to 8 आवर्स आपको रिप्लाई करना है 24 आवर्स से लेट नहीं होने देना है और 24 आवर्स के अंदर आपको दूसरा मेल आ जाएगा सस्पेंड वो हुआ है तो अनसस्पेंड होगा कि नहीं और अगर आता है तो आपको 72 आवर्स तक वेट करना है। फॉर्म सबमिट करने के बाद और कुछ भी नहीं करना है किसी को पैसे नहीं पे करना है। इसके लिए यही ऑफिशियल तरीका है अब बात करते हैं।
अगर आपका अकाउंट परमानेंट सस्पेंड हो जाता है तो आपको क्या करना है कि किसी दूसरे फोन में दूसरे इंटरनेट से यानी जिसमें आपका अकाउंट एक बार परमानेंट सस्पेंड हुआ उससे आपको नया अकाउंट नहीं बनाना है।
दूसरे फोन में दूसरा नया ईमेल आईडी फोन नंबर से आप अपना अकाउंट बना लेंगे एक सप्ताह तक महीने तक आप चलाएंगे दूसरे फोन में उसके बाद आप अपने फोन में उसको लॉग इन करके यूज कर सकते हैं नहीं तो क्या होगा नया अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया जाएगा इसलिए नया अकाउंट क्रिएट करने से पहले आप दूसरा डिवाइस में यूज करें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी है तो हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और भी बेहतरीन जानकारियाँ लेकर आ सकूं।