Phone Achanak Pani

Phone Achanak Pani में गिर जाये तो तुरंत करे ये काम सही हो जायेगा फोन

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Phone Achanak Pani में गिर जाए तो हम ऐसा समझ लेते हैं कि हमारा फोन अब खराब हो गया है लेकिन कुछ सावधानियों को ध्यान रखें तो हमारा फोन बच सकता है.

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की अगर आपका Phone Achanak Pani में गिर जाए तो क्या करे| कभी आपने सोचा है कि क्या हो यदि आपका महंगा Phone Achanak Pani में गिर जाए| मैं मानता हूं कि ऐसी कंडीशन शायद आपके साथ कभी नहीं हुई होगी, लेकिन ऐसा जब कभी आपके साथ होगा, तब आके पास इतना समय नहीं होगा की आसानी से इसे बचा सके |

Phone Achanak Pani में गिर जाये तो क्या करें?

शुरू के 5 से 10 मिनट बहुत जरूरी है, जब Phone Achanak Pani में गिर जाए और इन्हीं 5 से 10 मिनट में लोग अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिनसे उनका फोन हमेशा के लिए खराब हो जाता है| वह हमेशा यही सोचते रहते हैं कि Phone Achanak Pani में गिरने की वजह से उनका फोन खराब हुआ है| बल्कि यह फोन खराब उनकी मिस हैंडलिंग की वजह से हुआ है |

आज हम डिस्कस करने वाले हैं कुछ ऐसी टेक्निक्स के बारे में जिनके थ्रू शायद आप अपने Phone Achanak Pani में गिरे हुए को बचा सकते है | तो आइए बिना समय गवाए जानते है उन टेक्निक्स के बारे में |

अगर आपका फोन किसी भी रीजन से Phone Achanak Pani में गिर गया है तो आप सबसे पहले यह गलतियां बिल्कुल भी ना करें जो आपके फोन को खराब कर सकती है| सबसे पहली भूलकर भी फोन को स्टार्ट करके चेक करने की कोशिश ना करें कि फोन अब भी चल रहा है या नहीं।

Phone Achanak Pani में गिर जाय तो सबसे पहले क्या करे ?

यह चेकिंग आपके फोन में इंटरनल शॉर्ट सर्किट पैदा करके आपके फोन को पूरी तरीके से खराब कर सकती है। Phone Achanak Pani गिर गया है तो फोन को चार्ज करने की कोशिश ना करें। आपके फोन पर मौजूद सभी बटन को दबा दबा कर चेक करने की कोशिश ना करें। फोन को हिला हिलाकर चेक करने या झटके देकर पानी निकालने की कोशिश ना करें, वरना पानी आपके फोन में पूरी तरीके से फैल जाएगा और डैमेज बहुत बढ़ जाएगा।

फोन के चार्जिंग या ऑडियो पोर्ट्स में फूंक ना मारें इससे पानी फोन के अंदर तक पहुंचकर फोन को खराब कर सकता है। फोन को हेयर ड्रायर से या माइक्रोवेव ओवन में सुखाने की कोशिश ना करें। मैंने बहुत से लोगों को एडवाइज करते देखा है जो हेयर ड्रायर से फोन को सुखाने के लिए सजेस्ट करते हैं। लेकिन हेयर ड्रायर की गर्म हवा फोन के सिलिकॉन सर्किट को डैमेज करने के लिए काफी होती है। इसलिए आप प्लीज इसका यूज ना करें।

हम तो अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस सिचुएशन में क्या करना है। फोन के पानी में गिरते ही आप बिना समय गवाए इन टिप्स को फॉलो करिए जो आपके फोन को बचा सकती है। सबसे पहले आप अपने फोन को पानी वाले सोर्स से दूर ले जाएं, क्योंकि हो सकता है कि ठीक इसी समय जल्दबाजी में आपका फोन चेक करते वक्त फिर से पानी में न गिर जाए जितना जल्दी आप अपने फोन को पानी से बाहर निकालेंगे उतने ही आप अपने फोन को बचाने में सक्सेसफुल रहेंगे।

Phone Achanak Pani में गिर जाए तो ये करें

इसके ठीक बाद आप अपने फोन को बिना समय गवाए स्विच ऑफ कर दें। ताकि अंदर सारी इलेक्ट्रिकल एक्टिविटीज बंद हो जाएं। यहां आप इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपका फोन चार्जिंग के टाइम पानी में गिर गया है तो प्लीज अपने फोन को डायरेक्ट हाथ लगाने से पहले पावर स्विच को ऑफ करना ना भूलें वरना आपको एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है।

अब फोन को इमीडिएट किसी सॉफ्ट पेपर या कपड़े से लपेटकर ड्राई करें और ठीक इसके बाद फोन के सेफ्टी कवर, बैक, बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और इयरफोन जैसी एक्सेसरीज को अलग कर सभी को कपड़े से ड्राई करें। अगर आपके फोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी है, तो आप इसके अलावा सभी चीजों को अलग से ड्राई करें।

ऐसा करने से आपके सारे importent कांटेक्ट और मीडिया खराब होने से बच जाएंगे। अब इसके बाद आप फोन को हेयर ड्रायर के बजाय वैक्यूम क्लीनर से ड्राई करें और इसके दो रीजंस हैं। एक तो आपके फोन में तेजी से हवा जाने की बजाय रिवर्स सेक्शन होगा जो फोन को बचाएगा और दूसरी कि गर्म हवा जो आपके फोन के इंटरनल सर्किट को खराब कर सकती है। उसकी बजाय नॉर्मल एयर फ्लो होगा।

आप वैक्यूम क्लीनर से 10 मिनट तक ड्राई करें जिससे आपको इफेक्टिव रिजल्ट मिलेंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि वैक्यूम क्लीनर फोन के बहुत ज्यादा करीब ना हो। जब आप पूरी तरीके से निश्चित जाए कि फोन अब ड्राई हो चुका है। तो इसे कच्चे चावल के डिब्बे में या किसी प्लास्टिक बैग में चावल भरकर कम से कम दो दिनों के लिए छोड़ दें।

कच्चे चावल की जगह आप सिलिका पैकेट्स भी यूज कर सकते हैं। यह पैक्स बड़ी आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे। आपने नए जूतों पर्स सूटकेस के साथ ऐसे सिलिका पैकेट्स जरूर देखे होंगे दोनों ही आपके फोन में गुसे मॉइश्चर को सोककर पूरी तरीके से ड्राई बनाते हैं। याद रखें पूरे दो दिनों तक ना तो आपको डिब्बा खोलना है और ना ही फोन को बीच में चेक करना है।

अब दो दिन बाद आप अपने फोन को डिब्बे से निकालें और अच्छे से चेक करें कि कहीं किसी पार्ट पर मॉइश्चर या गीलापन तो नहीं है, पूरे तरीके से निश्चित हो जाने के बाद ही आप अपने फोन को स्टार्ट करें और जरूरी हो तो चार्जिंग पे लगाएं। एक बार फोन की एक्टिविटीज को 5 मिनट के लिए जरूर ऑब्जर्व करें। कि कहीं कोई अलग से साउंड तो नहीं आ रही या कोई अलग से स्क्रीन एक्टिविटीज तो नहीं हो रही अगर फोन स्टार्ट नहीं हो पा रहा है।

तो आपको बैटरी चेंज करवानी पड़ सकती है लेकिन घबराइए मत आपका फोन सेफ है। इसके बाद भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो मेरा सजेशन है आप फोन को किसी ऑथराइज डीलर के पास ही ले जाएं और डीलर से कुछ भी मत छुपाए कि फोन खराब कैसे हुआ है। क्योंकि फोन की इंटरनल कंडीशन देखते ही पता चल जाएगा कि फोन पानी में गिरा है। विश्वास माने आपके इन सभी कोशिशों से फोन को ना के बराबर नुकसान होगा और आप फिर से अपने फोन को पहले की तरह चलाने लगेंगे।

तो दोस्तों आज का यह लेख आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट द्वारा जरूर बता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *