New PAN Card की आवश्यकता लगभग हर व्यक्ति को पड़ेगी. इस लिए New PAN Card जितनी जल्दी हो सके सभी को बना लेना चाहिए. इस लेख में New PAN Card ऑनलाइन कैसे बनाना है की पूरी प्रक्रिया बताई गई है.
New PAN Card क्या है ?
हम जानने वाले हैं कि 2025 के अंदर हमें अपना जो New PAN Card है वह किस तरीके से बनाना है. यहां पर पूरा प्रोसेस बताऊंगा जिसमें कि आपका जो पैन कार्ड है वो प्लास्टिक का पीवीसी कार्ड आपके घर के पति पर पोस्ट के माध्यम से आ जाएगा और वर्चुअल कॉपी तुरंत आपको जारी हो जाएगी. इस पैन कार्ड पर अपनी मर्जी की आप फोटो लगा पाओगे सिग्नेचर अपलोड कर पाओगे और इस पर क्यूआर कोड भी मौजूद होगा.
New PAN Card को ऑनलाइन बनाने की विधि
New PAN Card को बनाने के लिए सबसे पहले तो अपना जो ब्राउजर है वह ओपन करना है. यहां पर आप सभी को सर्च करना है PAN Card अप्लाई ऑनलाइन तो आप सभी के सामने जो एनएसडीएल की वेबसाइट आएगी. आपको इसी पर क्लिक करना है. यहां पर एप्लीकेशन टाइप के सेक्शन में New PAN Card इंडियन सिटीजन फॉर्म नंबर 49a वाला जो ऑप्शन है वह सेलेक्ट करना है.
यहां पर कैटेगरी के सेक्शन में हम इंडिविजुअल वाला जो ऑप्शन है सेलेक्ट करेंगे क्योंकि हम खुद का अपना पैन कार्ड बना रहे हैं. यहां पर श्री, श्रीमती, कुमारी जो भी टाइटल है आपको चुनना है. अब यहां पर आपको अपना जो नेम है दर्ज करना जिसमें कि आपको प्रथम नाम, मिडिल नाम और लास्ट नाम लिखना है.
New PAN Card बनाते समय नाम कैसे लिखें
नाम फिल करते समय कई सारे लोग गलतियां हैं. मैं आपको एक स्क्रीनशॉट दिखा रहा हूं तो जैसे कि आप सभी का जो नाम है जैसे राम कुमार यादव है. तो यहां पर आपको राम इसके अंदर फिल करना है कुमार मिडिल नाम के सेक्शन में आएगा.
लास्ट नाम यहां पर. आप सभी का जो यादव है यहां पर इस सेक्शन में आ जाएगा. अब इन केस आप सभी के नाम में सरनेम नहीं है तो मिडिल नेम का जो ऑप्शन है वह छोड़ सकते हो. इसके बाद में यहां पर लास्ट नाम जो आपका है यहां पर सरनेम के सेक्शन में दर्जकर सकते हो.
New PAN Card बनाने की आगे की प्रक्रिया
इसके बाद में आप सभी को डेट ऑफ बर्थ के सेक्शन में आकर डेट ऑफ बर्थ का चयन करना है. अपनी जो ईमेल आईडी भी कम्युनिकेशन के लिए देना चाहते हो यहां पर दर्ज करना है. मोबाइल नंबर अपना हम फिल करेंगे और यहां पर टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए इस आइकन पर क्लिक करेंगे.
आई एम नॉट रोबोट इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और यहां पर हमें सबमिट की टैब पे क्लिक करना है. इस तरीके से आप देखोगे कि पैन कार्ड को बनाने के लिए जो हमें टोकन आईडी की जरूरत पड़ती है. यह जो है यहां पर जनरेट हो कर के आ चुकी है. सबसे पहले तो इस को आपको नोट करके रख लेना है.
इन केस अगर आपका जो फॉर्म है उसमें कोई Error आता है तो इसी आईडी के जरिए आप लॉगइन करके सेम उसी जगह से अपना जो फॉर्म है वो कंटिन्यू कर सकते हो. यहां पर हम अब कंटिन्यू with New PAN Card एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन par क्लिक करेंगे तो यहां पर हमारे सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ चुका है.
जिसमें कि आपको सबसे पहले तो केवाईसी मोड के यहां पर तीन ऑप्शन दिए जाते हैं. हमें यहां पर जो सेकंड वाला ऑप्शन है इसे ही सेलेक्ट करना है. सबमिट स्कैनर इमेजेस थ्रू ई साइन. इसमें आपको कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट भेजने की जरूरत नहीं होगी. आपका जो New PAN Card है ऑनलाइन प्रोसेस से बन पाएगा.
आप सभी लोग अपने मर्जी का फोटो सिग्नेचर भी अपलोड कर पाओगे New PAN Card फिजिकल की जरूरत होगी तो यहां पर भी yes के ऑप्शन पर हम क्लिक करेंगे और इसके बाद में आप सभी को अपने आधार कार्ड के लास्ट फोर डिजिट यहां पर डालना है. यहां पर जिस तरीके से आपके आधार पर नाम है सेम फिल करना इसके बाद में नाम भी यहां पर आपको एक बार दिखाया जाता है.
जो कि रजिस्ट्रेशन पेज से ऑटोमेटिक यहां पर आ चुका है. एक बार इसको अच्छे तरीके से मिलान कर लेना है. डेट ऑफ बर्थ भी हमारी रजिस्ट्रेशन पेज से ही आ चुकी है. जो भी मेल फीमेल जेंडर यहां पर आप आपको सेलेक्ट करना है. इसके बाद में आप सभी से पूछा जाता है कि यह जो नाम आपका इसके अलावा भी आपका कोई दूसरा नाम है.
मेरे केस में ऐसा कुछ है नहीं तो यहां पर नो के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अगर कुछ है तो आपको यहां पर बताना है. इसके बाद में डिटेल ऑफ पेरेंट की टैब पे आना है.
यहां पर अगर आपको अपने माता का ही नेम केवल दर्ज करना है. तो यहां पर ये ऑप्शन माता दिया गया इस पर टिक करके अगर आप सिंगल पेरेंट हो तो इनेबल कर सकते हो बाकी लोगों को इस पर टिक नहीं करना है. इसके बाद में यहां पर आकर के अपने फादर का जो नाम है यहां पर जिस तरीके से नाम अपना आपने भरा था उसी तरीके से भरना है.
Mother का भी नाम यहां पर आपको कंप्लीट फिल कर लेना है. हालांकि Mother का जो नाम है ऑप्शनल है अगर आप नहीं बताना चाहते हो तो इसको छोड़ भी सकते हैं. यहां पर आपको सलेक्शन करना है कि आप अपने पैन कार्ड पर अपने माता का नाम या फिर पिता का नाम किसका प्रिंट करना चाहते हो.
हमने पिता का ऑप्शन सेलेक्ट कर लिया है. हम नेक्स्ट की टैब पर क्लिक करेंगे अब अगला जो पेज मिलता है. जहां पर आपको सोर्स ऑफ इनकम के बारे में बताना है. अगर आपकी जो इनकम है सैलरी से होती या फिर आप बिजनेस से इनकम करते हो तो यहां पर कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं या फिर अगर आप एक स्टूडेंट हो हाउसवाइफ आपकी कोई ऐसी इनकम अभी है नहीं तो नो इनकम का भी ऑप्शन यहां पर सेलेक्ट कर सकते हो.
यहां हम अपने घर का पता देने वाले हैं. रेसिडेंस का जो ऑप्शन है वह सेलेक्ट करेंगे और यहां पर कंप्लीट हमें अपना जो एड्रेस है दर्ज करना है. जिसमें कि हमें अपना हाउस नंबर जो भी बिल्डिंग का नेम है. अपार्टमेंट जो नाम है यहां पर दर्ज करना.
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो आपके पास में अपना हाउस नंबर नहीं है तो आप यहां पर डायरेक्टली अपना गांव का जो नाम है दर्ज कर सकते हो. सब डिवीजन यानी कि तहसील यहां पर आपको अपना जो डिस्ट्रिक्ट है वह दर्ज कर करना है कंट्री का जो नाम इस ड्रॉपडाउन से आपको सेलेक्ट कर लेना है.
यहां पर आपको अपनी जो स्टेट है इस लिस्ट में से चयन करना है. यहां पर अपने एरिया का जो पिन कोड है आपको यहां पर दर्ज करना है जो कि आपके आधार कार्ड पर मिल जाएगा. जिप कोड आपके लिए है नहीं इसको ऐसे ही छोड़ देना है. इसके बाद में आपको टेलीफोन नंबर ईमेल आईडी के सेक्शन में आना है.
यहां पर सबसे पहले तो कंट्री कोड + 91 आपको सेलेक्ट करना है और यहां पर आप सभी को एक रिप्रेजेंट एसएस वाला ऑप्शन दिखेगा. जिसमें कि यह जो ऑप्शन है उन्हीं लोगों को सेलेक्ट करना है जिनकी जो ऐज 18 साल से कम है तो उनको यहां पर एक रिप्रेजेंटेटिव देना पड़ता है.
इसके बाद नेक्स्ट की टैब पर क्लिक करेंगे. अब यहां पर आपको अपने एरिया का जो एओ कोड है एंटर करने के लिए बोला जाता है. अब वैसे तो आज की डेट में ऑटोमेटिक यहां पर फेच हो करके आ जाता है. अगर यहां पर शो करके नहीं आता है तो यहां पर आपको मैनुअली फेच करना होगा.
जिसमें कि आपको यहां पर इंडियन सिटीजन वाला जो ऑप्शन है वो सेलेक्ट करना है . अपनी स्टेट आपको चयन करना है. यहां पर अपना जो डिस्ट्रिक्ट है आपको सेलेक्ट करना है और इसके बाद में आपको फेच के ऑप्शन पे क्लिक करना है. तो आपके डिस्ट्रिक्ट के अंदर जो भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस होंगे अगर कोई मेट्रो शहर है तो यहां पर कई सारे एंट्रीज आपको दिख सकती हैं.
आपके एरिया का जो नाम है मेंशन होगा आपको यहां पर सेलेक्ट करना है. यहां पर आपका जो एरिया कोड है एओ कोड है यहां पर अपडेट हो जाएगा. आपको यहां पर नेक्स्ट की टैब पर क्लिक करना है तो इस तरीके से आप देखोगे कि एप्लीकेशन फॉर्म के हम लास्ट पेज पर आ चुके हैं. जहां पर हमें अपनी जो आइडेंटिटी प्रूफ है वो अपलोड करने के लिए बोला गया है. जिसमें कि सबसे पहले अभी तक जो भी फॉर्म के अंदर हमने इंफॉर्मेशन दर्ज की है उसको सेव कर लेना है सेव ड्रॉप के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
यहां पर आपकी जो डिटेल्स हैं वो सेव हो चुकी हैं. अब यहां पर आपको प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी के सेक्शन में आना है. इसमें आप सभी को अपना जो आइडेंटिटी प्रूफ है जैसे कि आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या फिर अपना आधार आप दे सकते हो.
इसके अलावा कई सारे एडिशनल डॉक्यूमेंट यहां पर दिखाए गए हैं जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास में मौजूद है आइडेंटिटी के लिए आपको यहां पर सेलेक्ट करना है जैसे कि मेरे पास में आधार ही उपलब्ध है. हमने यहां पर सेलेक्ट किया इसी के साथ में प्रूफ ऑफ एड्रेस सेक्शन में आना है.
यहां पर भी आप ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट दे सकते हो. कई सारे यूटिलिटी बिल के ऑप्शन यहां पर मिल जाते हैं. बिजली टेलीफोन या फिर आप अपनी बैंक की जो पासबुक है वो दे सकते हो या फिर कोई अन्य एड्रेस प्रूफ नहीं है तो यहां पर भी आधार लगाया जा सकता है.
हमने यहां पर सेलेक्ट किया है डेट ऑफ बर्थ का भी प्रूफ आपको देना है जिसमें कि बर्थ सर्टिफिकेट हाई स्कूल की जो मार्कशीट है या फिर वोटर आईडी कार्ड यहां पर आप दे सकते हो. इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट अगर मौजूद नहीं है तो यहां पर भी आज की डेट में आधार लगाया जा सकता है.
New PAN Card अप्प्लाई करते समय फोटो हस्ताक्षर कैसे अपलोड करें
यानी कि केवल आधार से ही आपका जो New PAN Card है वो बन जाएगा. अब यहां पर आपको डिक्लेरेशन के सेक्शन में आना है. हिमसेल्फ वाला जो ऑप्शन है सेलेक्ट करना और प्लस के सेक्शन में अपने शहर का जो नेम है दर्ज करना है. इसके बाद में आप देखोगे कि यहां पर पैन कार्ड पर जो फोटो लग के आती है सिग्नेचर होते हैं.
वह यहां पर अपडेट करने का जो ऑप्शन है वह मिल जाता है. यहां पर आपके पासपोर्ट साइज की जो फोटो है. वह होनी चाहिए और इसका जो डायमेंशन है साइज यहां पर बताया गया है. आपकी जो फोटो का साइज है अधिकतम 50kb होना चाहिए. इससे ज्यादा अगर फाइल बड़ी होगी तो यहां पर आप अपलोड नहीं कर पाओगे.
फोटो हमारा है इसको सेलेक्ट करेंगे ओपन की टैब पर क्लिक करेंगे अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर प्रीव्यू में फोटो आ चुका है. यहां पर आपका फोटो अपलोड हो चुका है. इसी तरीके से हमें अपनी जो सिग्नेचर है वो भी अपलोड करना है. सिग्नेचर के केस में आपको बता देता हूं कि बहुत सारे लोग यहां पर गलतियां करते हैं. एक प्लेन पेपर पर आपको सिग्नेचर करना है और जितना एरिया में आपने सिग्नेचर किया है उसको क्रॉप करके उतना ही एरिया को यहां पर अपलोड करना है.
पर भी सिग्नेचर को कुछ इस तरीके से आपको ब्राउज करना है. ओपन के ऑप्शन पे क्लिक करना है. यहां पर यह जो सिग्नेचर हैं अपलोड हो चुके हैं. अब यहां पर इस पैन कार्ड को बनाने के लिए जितने भी डॉक्यूमेंट आपने दिए हैं. यहां पर आपको सलेक्शन करना है. अब जैसे कि आप देखोगे मैंने केवल आधार ही सेलेक्ट किया था.
यहां पर पैन कार्ड को बनाने के लिए तो मुझे केवल एक डॉक्यूमेंट देने की जरूरत है. हम यहां पर ब्राउज के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे. यहां पर पीडीएफ का जो साइज है वो 300kb से मैक्स नहीं होना चाहिए इसके बाद में आप सभी को यहां पर अपलोड के ऑप्शन पे क्लिक करना है.
New PAN Card बनाने की आगे की प्रक्रिया और फीस भुगतान
ये जो डॉक्यूमेंट आप देखोगे कि अपलोड हो चुके हैं. इसी तरीके से कोई अन्य डॉक्यूमेंट आप दे रहे हो जैसे कि मैंने पैन कार्ड को बनाने के लिए आधार ही दिया है. अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इस तरीके के डिफरेंट डॉक्यूमेंट आप दे रहे हो तो उन सभी डॉक्यूमेंट को यहां पर आपको अटैच करना होगा.
सारी चीजें अटैच करने के बाद में आपको यहां पर सबमिट की टैब पर क्लिक करना है. अब जैसे हमने सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक किया है तो अब हमारे सामने आधार कार्ड के फर्स्ट 8 डिजिट एंटर करने का जो ऑप्शन है वो आ चुका है.
यहां पर हमें अपना जो आधार नंबर है एंटर करना. इसके बाद में इस पेज में आपको सारी डिटेल का एक बार अच्छे तरीके से मिलान कर लेना है किसी भी डिटेल में अगर कोई अंतर है चेंज करना तो उसको बैक जाकर के अभी आप एडिट कर सकते हो. मेरे केस में ये सारी चीजें परफेक्ट हैं तो यहां पर हम प्रोसीड की टैब पे क्लिक करेंगे. अब हमारे सामने पेमेंट गेटवे आ जाता है जिसमें कि दो मेथड दिए गए हैं. हम यहां पर ऑनलाइन पेमेंट वाला जो ऑप्शन है सेलेक्ट करेंगे तो यहां पर ये जो पैन कार्ड है बनाने के लिए ₹106.90 पैसे यहां पर कटने वाले हैं.
यहां पर टर्म ऑफ सर्विस के सेक्शन में आना है. आई एग्री के ऑप्शन पे क्लिक करना है. प्रोसीड पेमेंट के ऑप्शन पे क्लिक करना है. अब यहां पर पे कंफर्म के ऑप्शन पे क्लिक करना है. यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई वॉलेट क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाते हैं.
जैसे कि हमने यहां पर यूपीआई वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो यहां पर यूपीआई आईडी एंटर करने का QR कोड यहां पर देखने का जो ऑप्शन है वह मिल जाता है. हमने अपनी जो यूपीआई आईडी जैसे कि यहां पर एंटर की है मेक पेमेंट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो यह जो रिक्वेस्ट यहां पर सेंड हो चुकी है.
आपको यहां ये जो पेमेंट आप कर रहे हो उसको ऑथेंटिकेट करना है. पेमेंट होने के बाद में यहां पर आपको थोड़ा सा वेट करना है. यह जो पेज ऑटोमेटिक लोड होगा और आप दोबारा से एनएसडीएल की वेबसाइट पर आ जाते हो. यहां आप देखोगे कि हमारा जो पेमेंट है वो सक्सेसफुली हो चुका है.
अब फॉर्म में आगे बढ़ने के लिए हमें कंटिन्यू ऑप्शन पे क्लिक करना है. अब हमारे सामने आधार ऑथेंटिकेशन का जो पेज है वो आ जाता है. जहां पर आपको आधार के जरिए अपने सिग्नेचर डिजिटल तरीके से करना है तो यहां पर हम यूज माय आधार डाटा के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे और अथेन्टिकेशन की टैब पे क्लिक करेंगे और यहां पर हम ओटीपी जनरेट के टैब पे क्लिक करेंगे.
आपके फोन पर ओटीपी आएगा जो भी आधार से मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर ओटीपी हमें आ चुका है. सबमिट करेंगे अब यहां पर ई साइन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे. अब ऑथेंटिकेशन हमारा सक्सेसफुली हो चुका है. पैन कार्ड को बनाने की जो रिक्वेस्ट है वो भी यहां पर सक्सेसफुली रजिस्टर हो चुकी है. आप सभी के सामने आपकी जो पावती स्लिप है यहां पर जनरेट होकर के आ जाती है जिसमें आप आपको एक पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जाता है.
ये जो पासवर्ड है इसमें आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ है विदाउट एनी सिंबल के दर्ज करना है. और ओके के टाइब पे क्लिक करना है तो यहां पर आप देखोगे कि जिस तरीके का फिजिकल फॉर्म पहले सेंड किया जाता था सेम उसी तरीके का एक फॉर्म आ चुका है. जिसमें कि आपकी फोटो लगी हुई है. सिग्नेचर यहां पर दिख रहे हैं.
इसी के साथ में जो भी डॉक्यूमेंट आपने इसके साथ में अटैच किए सारी चीजें आपको देखने को मिल जाती हैं और यहां पर इस आप सभी का जो अलोटमेंट नंबर है जो रेफरेंस नंबर है. New PAN Card को बनाने के लिए जो रिक्वेस्ट रजिस्टर हुई है व भी यहां पर मेंशन किया गया है.
तो देखा आपने इस तरीके से पैन कार्ड को हम खुद अप्लाई कर सकते हैं और अप्लाई करने के बाद में अगर आप ई साइन जिस तरीके से हमने आधार के जरिए कर दी हैं. ये प्रोसेस कंप्लीट देते हो तो पैन कार्ड की कॉपी आपको सेंड करने की जरूरत नहीं है जिससे कि आपका जो पैन कार्ड है वो जल्दी बन जाता और जैसे आपका पैन कार्ड बनता है.
आपके ईमेल पर इसकी जो कॉपी है सेंड कर दी जाती. जिसे आप प्रिंट करके कहीं पर भी आपको जरूरत है तो लगा सकते हो और कभी भी आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना है तो इस वेबसाइट पर दोबारा से आओगे यहां स्टेटस को चेक करने का ऑप्शन मिलेगा.
आपको जो रेफरेंस नंबर मिला था यहां पर आपको दर्ज करना है और चेक स्टेटस की टैब पर क्लिक करोगे तो यहां पर आप देखोगे कि हमारा जो पेन नंबर है वो जारी हो चुका है और हमारे घर के पत्ते पर इंडिया पोस्ट के माध्यम से सेंड किया जा चुका है.
आशा करता हूं आज की New PAN Card की जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट द्वारा हमें जरूर बताएं !