APAAR ID पूरे इंडिया में जितने भी विद्यार्थी गण है भले वह किसी भी क्लास पढ़ रहे हो या फिर कोई हायर एजुकेशन ले रहे हो जैसे कि बीएड क्लास या कोई भी पीजी कोर्सेस कर रहे हो या फिर वो किसी प्रकार का हो उसका लिए आवश्यक है. जो भी छात्र पढ़ाई कर रहे हो. उन सबको APAAR ID कार्ड बनवाना जरूरी है. यह APAAR ID कार्ड डिजिटली बनाया जा रहा है.
APAAR ID क्या है ?
APAAR ID से आपकी क्वालिफिकेशन की पूरी हिस्ट्री ऑनलाइन डिजिटली स्टोर रहेगी. आपका क्रेडिट स्कोर भी यहां पे शो करेगा. आपके एकेडमिक बैकग्राउंड, आपने किस विद्यालय में एडमिशन लिया था, कहां पढ़ाई किए थे सब चीज यहां पे जो है इस APAAR ID में स्टोर रहेगा. डिजिटली दौर में आप इस APAAR ID कार्ड को ही आप कही भी लेकर जा सकते है .आपको डॉक्यूमेंट लेकर जाने कि जरूरत नहीं होगी . आप APAAR ID से पूरी जानकारी प्रोवाइड कर सकते हैं, किसी ना किसी यूनिवर्सिटी में आपको ट्रांसफर लेना तो ट्रांसफर करवा सकते हैं.
आईडी के बहुत सारे बेनिफिट है. आपको कैसे बनवानी है देखिए मैंने आपको स्टार्टिंग में बताया कि सभी विद्यार्थियों को बनवाना जरूरी है. इसको कैसे बनवानी है इसकी पूरी प्रोसेस हम आपको इस लेख द्वारा बताएँगे .सबसे पहले हम आपको लैपटॉप से बनाना बताएंगे कि लैपटॉप से आप अपना APAAR ID कैसे बनाएंगे, उसके बाद से मोबाइल सर APAAR ID बनना बताएँगे. साल 2025 में अभी भी बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट हैं जिनका आपर आईडी कार्ड नहीं बना है, तो आइए जानते हैं 2025 में APAAR ID कार्ड कैसे बनानी है इसके आपको हम दो तरीके बताएँगे.
APAAR ID कैसे बनानी है ?
APAAR ID बनाने के लिए आपको google पे जाना है और सर्च करना है डीएस हेल्प forever.com की वेबसाइट को open करना है .यहाँ पर आपको APAAR ID सर्च करना होगा.तो यहाँ पर ये वाला आर्टिकल आपको दिख जाएगा. आप क्लिक करेंगे जैसे आप इसको क्लिक करेंगे ऐड आएगा क्लोज करेंगे यहां पे आपको इस आईडी के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन जो है आपको देखने को मिलेगी.
जैसे कि APAAR ID क्या होता है ,इसे कैसे बनाये ,इसकी फुल फॉर्म क्या है ,इसके क्या बेनिफिट है इसका क्या यूज़ है . ये सब चीज यहां पे आपको देखने को मिल जाता है, आप यहां पे सारी जानकारी को पढ़ सकते हैं, क्या APAAR ID कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है कि नहीं है, क्या आपको बनवानी चाहिए या फिर नहीं, इसके बारे में हमने बताया कि कैसे आपको APAAR ID बनवानी है ..इसके अलावा यहां पे आपको जो अप्लाई लिंक भी देखने को मिल जाता है. आप इस पे क्लिक करेंगे सीधे पेज पे लेकर आ जाएगा और यहीं से आपको जो करना मै आपको बताता हूँ.
फिर मैं आपको बताऊंगा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से APAAR ID कैसे बनाये. यहीं पे आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का भी लिंक मिलेगा. जिसके थ्रू आप मोबाइल ऐप से बना सकते हैं. तो यहां पर मै आपको दोनों तरीको से APAAR ID बनाना बताने जा रहा हूँ तो अब आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए और समझिये .
देखिए यहां कॉर्नर पे माय अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा यहां स्टूडेंट्स का ऑप्शन मिलेगा . इस पे क्लिक करेंगे जैसे स्टूडेंट पर क्लिक करेंगे वैसे यहाँ पर आपको DigiLocker का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा.
यहां पे मोबाइल यूजर अदर का ऑप्शन मिलेगा. अगर आपके पास पहले से Digilocker का अकाउंट है तो डायरेक्टली आप क्या करेंगे यहां पे मोबाइल या यूजर अदर का ऑप्शन चुनाव करके आप यहां पे LOGIN कर सकते हैं .जैसे मोबाइल नंबर लिखेंगे पिन लिखेंगे इसको टिक करके साइन इन करेंगे तो वहां पे आपको एक ओटीपी जाएगा और वेरीफाई करेंगे तो बोलेगा पिन डालिए. उसके बास आप LOGIN हो जाएंगे.
Digilocker कैसे बनाये
Digilocker अकाउंट कैसे बनानी होती है, तो सीधे मैं यहां पे क्या करता हूं यूजर नेम के थ्रू या मोबाइल नंबर के थ्रू हम Digilocker पे लॉग इन करते हैं क्योंकि मेरे पास पहले से ही Digilocker अकाउंट यहां पे बना हुआ है. तो हम क्या करेंगे यहां पे डायरेक्टली जो डिजलर का अकाउंट बनाएंगे अगर आपके पास Digilocker अकाउंट नहीं है तो यहां साइन अप का ऑप्शन मिलता है आप यहीं पे जो है अपना Digilocker अकाउंट बना सकते हैं .यहां मोबाइल नंबर लिख के जनरेट ओटीपी प क्लिक करेंगे, एक आईडी यहां से चूज करेंगे, यहां पे कंसेंट देके वेरीफाई करेंगे ,आपका आधार से मोबाइल नंबर को वेरीफाई करेगें.
उसके बाद बहुत ही आसानी से यहाँ पर आपका Digilocker बन जाता है. अब हम यहां पे लॉगिन करते हैं जैसे Digilocker के साथ यहां पे साइन इंग करेंगे,उसके बाद कंसेंट देना होगा . इस प्रकार से यहाँ पे पर्पस पूछ रहा है तो यहां पे आपको एजुकेशनल चूज कर लेना है एजुकेशनल यहां पे आपको आएगा और यहां पे allow कर देना है.
यहां पे Your KYC Verefication is pending बता रहा है आपको यहां पे क्या करना है कोई भी आधार पेन या डीएल के साथ जो है केवाईसी कर लेना है, अब यहां पे आपको अपना आधार नंबर लिखके वेरीफाई कर लेना है, यहां देखिए ए बी सी का यहां पे ऑप्शन आ रहा है एप्लीकेशन नीड केवाईसी तो आपको यहां पे आधार नंबर लिखके वेरीफाई करना है.
हम यहां पे Digilocker अकाउंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो यहां पे लिख रहा है कि आपका जो ऑलरेडी रजिस्टर Digilocker के साथ आधार नंबर तो आपको बोला जा रहा है. कि आप डायरेक्टली जो लॉगइन क्रेडेंशियल यूज़ करके आप एक्सेस कर लीजिए, तो हम डायरेक्टली क्या करेंगे DIgiloker पे जा के डायरेक्टली लॉग इन करेंगे.
और उसके बाद से यहां पे हम अपार आईडी को बना लेंगे तो चलिए हम Digilocker पे यहां पे आ जाते हैं. google.co.in यहां पे आपको साइन इन का ऑप्शन मिलेगा साइन इन पे क्लिक करेंगे यहां पे मोबाइल नंबर लिख के हम लॉग इन कर लेंगे जैसे मोबाइल नंबर लिखेंगे यहां पे आपको छ डिजिट का पिन मांगेगा क्योंकि आपने ऑलरेडी अकाउंट नंबर बनाया हुआ है तो पिन आपको डालना होगा और उसके बाद आपके मोबाइल पे एक ओटीपी जाएगा . यहाँपर लॉग इन कर लेना है यही अगर आप मोबाइल लॉगइन करेंगे तो आपको बार-बार ओटीपी वेरीफाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है .
हम यहां पे लॉगइन कर लेते हैं इसके बाद आप देखेंगे हमारा पहले से अपार आईडी बना हुआ. यहां पे आपको दिख रहा होगा अब कैसे बनाते हैं अगर आपका नहीं बना हुआ है तो देखिए यहां पे कुछ नहीं करना बहुत ही आसान तरीका है यहां आपको जाना है सर्च डॉक्यूमेंट इस पे क्लिक करना है.
यहां पे आपको जाना और लिखना है अपार, और सर्च करना है,अब यहां पे आपको अपना नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर आईडी टाइप करना है या आप क्या देना चाहते हैं अपने कॉलेज का रोल नंबर रजिस्ट्रेशन इनरोलमेंट नंबर या न्यू एडमिशन, तो अपने अकॉर्डिंग यहां पे चुनाव करके ओके करेंगे उसकेबाद से आइडेंटिटी टाइप में वो नंबर रोल नंबर लिखेंगे ,अगर आप रजिस्ट्रेशन नंबर लिखेंगे तो रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पे आपको लिखना होगा.
कब आप का एडमिशन हुआ ये ईयर यहां से आपको चुनाव कर लेना है और ओके कर देना है इसके बाद आई एम स्टूडेंट या फिर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट हैं यहां पे आपको चुनाव करना है, सभी इंडिया के जितने भी यूनिवर्सिटी है सबका नाम यहां पे शो करेगा अगर आपको नहीं मिल रहा है तो थोड़ा सा समय देकर आपको सर्च करना होगा यहां से आप भी कर सकते हैं जैसे हम देखिए जय प्रकाश यूनिवर्सिटी का यहां पे सर्च करके देखिए आ गया. फिर हम इसे ओके करेंगे इसके बाद यहां पे गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है.
यहां पे योर रिक्वेस्ट हैज बीन सबमिटेड प्लीज वेट फॉर कंफर्मेशन यहां पे बोल रहा है कि आपका रिक्वेस्ट जो है सबमिट हो चुका वेट करिए कंफर्मेशन के लिए जैसे आप यहां पे क्लिक करेंगे ये देखिए आपका अपर आईडी जनरेट हो जाएगा हम यहां पे क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. पीडीएफ के तौर पे ये देखिए हमारा APAAR ID आ गया है .
मैंने आपको जिस तरह बताया उसी प्रकार से आपका APAAR ID यहां पे बन गया अब हम आपको बताते हैं कि आप मोबाइल से कैसे बनाते. है इस सेम प्रोसेस को कर सकते हैं मोबाइल से आपकोplaystoreसे Digilocker को डाउनलोड करना होगा . इसके बाद इसको open करेगे .
इस प्रकार से आपका बहुत सारा आइकन शो करेगा जो भी चीजें allow मांगेगा कर दीजिएगा. यहां गेट स्टार्टेड का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे इसके बाद से यहां पे बोलेगा कि साइनइन करिए या अकाउंट नया बनाइए अगर आप फर्स्ट यूजर है Digilocker का अकाउंट नहीं बनाए हैं तो आप क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करके अपना अकाउंट को क्रिएट करेंगे मैं यहां पे क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करता हूं यहां हम अपना फुल नेम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर य ईमेल एड्रेस एक सिक्योरिटी पिन भरेंगे इससे आप जब भी लॉगइन करेंगे ना Digiloker तो सिक्योरिटी पिन यहां पे आपको देना होगा.
पासवर्ड के जगह पर फिर सबमिट करेंगे. इसके बाद ओटीपी वेरीफाई होगा उसके बाद से आपका Digilocker पर अकाउंट आसानी से बन जाता है. इसके बाद जब अकाउंट बना लेंगे तो यहां पर आपको साइनिंग का ऑप्शन मिलता है. इस पर क्लिक करेंगे तो यहां बोलेगा मोबाइल नंबर लिखिए नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे फिर बोलेगा कि पिन लिखिए सक्स डिजिट का जैसे आप पिन लिखेंगे उसके बाद से आप लॉग इन हो जाएंगे यूजर नेम भी यहां पे क्रिएट करेंगे आगे चलके जब अकाउंट बनाएंगे.
आपका डैशबोर्ड कुछ इस प्रकार शो हो जाएगा आप देख सकते हैं यहां पे आपका नाम वेलकम इस तरह से शो हो रहा है. यहां एक सर्च बार है आप इस क्लिक करेंगे और यहां सर्च में आप डॉक्यूमेंट में जाके सर्च करेंगे APAAR ये देखिए अपार सर्च करते ही APAAR ID यहां पर आपको लिख देगा.
आप इसको ओपन करेंगे करते ही सेम वही प्रोसेस आपको अपना नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर आइडेंटिटी टाइप आइडेंटिटी वैल्यू में यहां पे आपको दे. आइडेंटी टाइप में यहां पे रोल नंबर कॉलेज का रजिस्टर या कुछ भी इसमें से दे सकते हैं इसके बाद यहां पर आपको उसका नंबर यहां पे लिख देना है और उसके बाद से यहां पर एडमिशन ईयर और किस स्टूडेंट का स्कूल के स्टूडेंट है.
आप यूनिवर्सिटी का नाम यहां से आप चूज कर लेंगे देखिए यहां पर सभी यूनिवर्सिटी का नाम आ रहा है सेम वही जो मैंने आपको पहले बताया था उसके बाद से यहां पे आपको गेट डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पे क्या करना है क्लिक कर देना है गेट डॉक्यूमेंट पे क्लिक करते हैं फ्रेंड्स थोड़ा सा समय लेगा और तुरंत आपका जो है अपार आईडी यहां पे बन जाएगा अब क्या करेंगे अपार आईडी पे क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं.
यह देखिए आपका APAAR ID बन गया है .वेरीफाइड भी लिख रहा है अब आप यहाँ से डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं. और डाउनलोड करने का प्रोसेस जो है मैंने आपको पहले बताया है वैसे ही डाउनलोड कर सकते हैं. तो आप लोग समझ गए होंगे कि APAAR ID आपको कैसे बनाना है इसका क्या प्रोसीजर और इसके कैसे आप इजली यूज़ कर सकते हैं आपके मन में कोई भी डाउट्स है कमेंट बॉक्स में पूछ लीजिएगा मिलते हैं.