Birth Certificate Online कैसे अप्लाई करना है अभी इसके लिए गवर्नमेंट का एक नया पोर्टल आ चुका है. जहां से आप अपना Birth Certificate Online किसी भी उम्र के पड़ाव में बना सकते हो. जबकि पुराना वाला पोर्टल जो था उस पर Birth Certificate Online सिर्फ 21 दिनों के अंदर बनाना पड़ता था. 21 दिनों के अंदर अपना जो Birth Certificate Online रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था.
Birth Certificate Online का नया पोर्टल क्या है ?
इस नए पोर्टल पर आप 21 दिनों से ज्यादा हो चुके है जैसे 1 साल या 15 साथ तो भी Birth Certificate Online कर सकते हैं. Birth Certificate Online बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट देने हैं. सारी चीजें इस लेख के अंदर आपको जानने को मिलेंगी.
सबसे पहले तो आपको अपना जो ब्राउज़र है वह ओपन करना है. यहां पर आप सभी को सर्च करना CRSORGI. यहां पर आपको सबसे पहले लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस पोर्टल से Birth Certificate Online बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक यूजर आईडी की जरूरत होगी. उसके लिए आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद एक छोटा सा फॉर्म आ जाएगा. जहां पर आपको अपना जो नाम है वह दर्ज करना है. अपने बच्चे का नाम नहीं दर्ज करना है.
Birth Certificate Online के रजिस्ट्रेशन का तरीका
यहां पर Birth Certificate Online के लिए जो जानकारी मांग रहा है वो सभी देनी है. Birth Certificate Online मदर हो सकती है फादर है उसे अपना जो नाम है दर्ज करना है. इसके बाद जन्म तिथि को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको सेलेक्शन करना नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इंडिया वाला जो ऑप्शन है सेलेक्ट करेंगे. यहां पर इस लिस्ट में से अपनी जो स्टेट है सेलेक्ट करेंगे. ये जो पोर्टल है भारत की सभी स्टेट के लिए तो आपको पूरे ही नाम देखने को मिल जाते हैं.
इसके बाद Birth Certificate Online के लिए आपको अपना जो डिस्ट्रिक्ट है सेलेक्ट करना है. सब डिस्ट्रिक्ट यानी कि आपको तहसील सेलेक्ट करना है. अगर आप गांव में रहते हो तो विलेज वाला जो ऑप्शन है आपको सेलेक्ट करना है. इसके बाद में आपको अपने गांव का जो नाम है लिस्ट में से सेलेक्शन करना है. इसके बाद में आप को अपना जो घर का कंप्लीट एड्रेस है यहां पर जैसे कि बिल्डिंग अपार्टमेंट का नाम हाउस नाम या फिर अपने स्ट्रीट का नाम आपको दर्ज करना है.
अब गांव से अगर आप हो तो कोई हाउस नंबर अलॉट नहीं होता तो यहां पर आप अपने विलेज का जो नाम है एंटर कर सकते हो और अपना जो कंप्लीट एड्रेस है जिस तरीके से आपके आईडी प्रूफ पर है उसे दर्ज कर देना है. एड्रेस को फिल करने के बाद में नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अगला जो पेज आता है वहां पर हमें अपना आधार नंबर एंटर करने के लिए बोला जाता है.
आधार नंबर एंटर करने के बाद में हम एक इंडियन नेशनलिटी के सेक्शन में सेलेक्ट करेंगे टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करेंगे और यहां पर भी नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे. इसके बाद आपको जो कोड आएगा उसे दर्ज करना है.
इसके बाद Birth Certificate Online रजिस्ट्रेशन के लिए वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है. मोबाइल वेरिफिकेशन होते ही अगला सेक्शन आता जहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी एंटर करके वेरीफाई करना होगा. क्योंकि बर्थ सर्टिफिकेट जो आता है. आपने यहां पर जो ईमेल आईडी एंटर की है उसी ईमेल पर जारी होता है.
आपको ध्यान से अपनी जो google की मेल आईडी है एंटर कर लेना है.इसके बाद सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब हमने जो भी मेल आईडी यहां पर डाली होगी उसका जो मेल बॉक्स है आप चेक करोगे तो इनबॉक्स के सेक्शन में आपको एक मेल आएगा. उसमें एक कोड मेंशन होगा जो कि आपको यहां पर दर्ज करना है.
इसके बाद में आपका जो अकाउंट है यहां पर सक्सेसफुली क्रिएट हो जाता है. अब अकाउंट क्रिएट होने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर या जो भी ईमेल आईडी आपने एंटर किया था दोनों में से कोई भी एक डिटेल एंटर करना है और लॉगिन करना है. एक कैप्चा कोड भी आता है इसका भी आंसर जो भी आए फिल करना है.
Birth Certificate Online बनाने का आसान तरीका
इसके बाद Birth Certificate Online बनाने के लिए लॉग इन की टैब पर क्लिक करना है. अगेन ओटीपी आएगा लॉग इन एक्सेस Allow करने के लिए तो एंटर करना है. लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस तरीके से आप देखोगे कि आप पोर्टल के डैशबोर्ड पर आ चुके हो.
यहां पर Birth Certificate Online और डेथ सर्टीफिकेट इस पोर्टल के जरिए बनाए जा सकते हैं. आपको एक नयाBirth Certificate Online बनाना है तो बर्थ वाली आइकन पर क्लिक करेंगे. आपको सर्च बर्थ वाला ऑप्शन मिल जाता है.
रजिस्ट्रेशन आपने पहले अगर कराया है आपका बर्थ सर्टिफिकेट खो गया है तो आपको इस ऑप्शन के जरिए सर्च करने का ऑप्शन मिल जाता है. इसी के साथ में एक नया Birth Certificate Online बनाने के लिए यहां पर जो रिपोर्ट बर्थ वाला ऑप्शन दिया गया है. उस पर क्लिक करके रजिस्टर करना है. अभी यहां पर ओल्ड बर्थ इवेंट वाला ऑप्शन गवर्नमेंट ने ऐड कर दिया है.
पहले क्या होता था कि ऑफलाइन में आपको जाना पड़ता था लेकिन अब आप ऑनलाइन प्रोसेस से यह सारी चीजें कर सकते हो. अब आपको एक नया Birth Certificate Online बनाने के लिए यहां पर जो रिपोर्ट बर्थ वाला ऑप्शन दिया गया है. इस पर क्लिक करके रजिस्टर करना है.
यहां पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. यहां पर आप को अपनी जो कंप्लीट इंफॉर्मेशन है. यहां पर चार स्टेप दिए गए हैं इनमें फिल करना है और इसके बाद में आपका जो बर्थ सर्टिफिकेट है वो जनरेट हो जाएगा.
अब यहां पर सबसे पहले तो आपको अपना जो स्टेट है सिलेक्शन करना. आप जिस भी स्टेट से हो इसमें आपको कुछ भी चेंजेस करने की जरूरत नहीं है. आप सभी को चाइल्ड इनेशन के सेक्शन में आना है. यहां पर बच्चे की जो जन्मतिथि है. जिस भी डेट को बच्चे का जन्म हुआ है आपको सिलेक्शन करना है. इसके बाद में कंफर्म डेट ऑफ़ बर्थ के सेक्शन में आना है.
यहां पर आप सभी को रिपीट उसी तरीके से डेट ऑफ़ बर्थ को सेलेक्ट कर लेना है. जिस भी समय पर बच्चे का जन्म हुआ है वह समय यहां पर आपको सिलेक्शन करना है. जिस भी टाइम पर जन्म हुआ है यहां पर AM और PM दिया गया. उस तरीके से आपको सिलेक्शन करना है. बच्चे का जो भी जेंडर है मेल फीमेल आपको अपने अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना है.
Birth Certificate Online में बच्चे के aadhar का विकल्प
इसके बाद में आप सभी को आधार या फिर ईआईडी यानी कि इनरोलमेंट आईडी का यहां पर ऑप्शन मिलता है. अब अगर आपने बच्चे का जो जन्म होते ही आधार का एनरोलमेंट कराया है तो आपको यहां पर वह जो इनरोलमेंट नंबर है यानी कि आधार जारी होने का आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है. इनरोलमेंट नंबर भी आप एंटर कर सकते हो लेकिन अगर आधार नंबर जारी हो चुका है तो यहां पर आपको आधार वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और यहां पर अपना जो आधार नंबर है एंटर कर देना है.
इसके बाद में अगला सेक्शन मिलता है. जहां पर बच्चे का जो नाम है आपको एंटर करने के लिए बोला जाता है. अब यहां पर एक टिक करने का भी ऑप्शन दिया गया है. यह जो टिक करने का ऑप्शन उन्हीं लोगों को टिक करना है. अगर बच्चे का जो नामकरण है वह नहीं हुआ आपने अभी तक बच्चे का जो नाम है अगर डिसाइड नहीं किया है तो यहां पर ये ऑप्शन दिया जाता है कि आप इसको टिक करके मदर और फादर की इंफॉर्मेशन के अकॉर्डिंग उसका जो बर्थ सर्टिफिकेट है जनरेट कर सकते हो. जैसे कि अभी हमने बच्चे का जो नाम है वो रख दिया है.
Birth Certificate Online बच्चे या पिता का नाम कैसे डाले
यहां पर सबसे पहले उसका जो फर्स्ट नाम, मिडिल और लास्ट नाम लिखना है. नाम को फिल करते वक्त कई सारे लोग मिस्टेक करते हैं. मैं बता देता हूं जैसे कि बच्चे का जो नाम है राज कुमार सिंह है तो यहां पर फर्स्ट नाम राज रहेगा और कुमार मिडिल में आएगा और इसके बाद लास्ट नाम आपका होगा सिंह.
अब इन केस अगर आपके नाम में मिडिल नाम नहीं है तो यहां पर बीच वाला जो सेक्शन है इसको छोड़ भी सकते हो. आप इंग्लिश लैंग्वेज के अंदर नाम एंटर करेंगे तो ऑटोमेटिक आप देखोगे कि बच्चे का जो नाम है वो हिंदी लैंग्वेज के अंदर कॉपी हो करके आ जाएगा.
अब ये जो नाम है अगर हिंदी लैंग्वेज में सही तरीके से कन्वर्ट हो करके नहीं आया है तो यहां पर कीबोर्ड का एक आइकॉन आपको दिखेगा उस पर आप क्लिक करोगे तो यहां पर आपके सामने एक डिजिटल कीबोर्ड आ जाता है. जिसके माध्यम से आप हिंदी में यहां पर टाइप कर सकते हो. अब एक तो नाम पहले बच्चे का एंटर करना है इसी के साथ में सेकंड फिर से एक रो दी गई है जहां पर बच्चे का जो नाम है इंग्लिश लैंग्वेज के अंदर फिर से एंटर करने के लिए बोला जाता है.
यहां पर यह कंफर्म कर देना है रिपीट उसी तरीके से नाम को आपको दर्ज करना है और इसके बाद में अगला सेक्शन मिलेगा. फादर इंफॉर्मेशन का जिसमें कि बच्चे का जो पिता है उसकी कंप्लीट इंफॉर्मेशन है. वहां पर आपको एंटर करना है. जैसे कि वहां पर फादर का जो नाम है दर्ज करेंगे और सेम उसी तरीके से जैसे बच्चे का नाम हमने फिल किया था एंटर कर लेंगे और कुछ भी करेक्शन है तो सेम उसी तरीके से कीबोर्ड के आइकॉन पे क्लिक करके इसमें चेंजेस कर सकते हो.
इसे बाद Birth Certificate Online के लिए आपको फादर का जो मोबाइल नंबर है एंटर करना है. कम्युनिकेशन के लिए उनकी जो मेल आईडी आपने पहले एंटरकी है वही डालना है. फादर का जो आधार नंबर है एंटर करना है. अब आधार वाला जो सेक्शन है जरूरी नहीं होता है लेकिन यह जरूर एंटर कर लेना है. यहां पर मेंशन तो नहीं है कि यह जरूरी इंफॉर्मेशन है लेकिन इसकी वजह से बहुत सारे लोगों का जो Birth Certificate Online जनरेट नहीं होता है.
Birth Certificate Online में माता की जानकारी दें
मदर इंफॉर्मेशन के सेक्शन में आएंगे तो जिस तरीके से आपने पिता की जो इंफॉर्मेशन है दर्ज किया था उसी तरीके से मदर का जो नाम है और उनका जो मोबाइल नंबर अगर मोबाइल नंबर परिवार में एक ही है तो सेम वही मोबाइल नंबर आप कॉपी कर सकते हो. दोबारा से आधार नंबर माता का एंटर करना है. अब इतना करने के बाद में अगला सेक्शन मिलता है एड्रेस ऑफ पेरेंट का जहां पर आप सभी से पूछा जाता है कि बच्चे के जन्म के समय पर माता-पिता का जो एड्रेस है वह क्या था.
जहां पर भी वह लोग थे जब बच्चे का जन्म हुआ है. आपको उस एरिया की जो लोकालिटी है एंटर करना है. अब ऐसा नहीं कि आप जिस समय हॉस्पिटल में थे तो उस हास्पिटल की डिटेल ऐड करना है. आपका जो भी उस समय निवास था करंट जो भी एड्रेस था वो आपको एंटर करना है. जिसमें कि अपनी जो स्टेट सेलेक्ट करेंगे और डिस्ट्रिक्ट यहां पर चूज़ करेंगे सब डिस्ट्रिक्ट तहसील होता है इसे सेलेक्ट कर लेना है. अपना जो कंप्लीट एड्रेस है बिल्डिंग नेम अपार्टमेंट हाउस नाम दर्ज कर देना है.
अब करंट एड्रेस को एंटर करने के बाद में अगला ऑप्शन मिलता है परमानेंट एड्रेस का जो परमानेंट एड्रेस है वह अगर आपका प्रेजेंट एड्रेस दोनों ही सेम है मोस्टली केसेस में सेम ही रहता है तो यस के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको मैनुअली अपना जो परमानेंट एड्रेस है एंटर करने की जरूरत नहीं होगी.
अब यहां पर आप सभी से पूछा जाता है जैसे कि बच्चे का जो जन्म है हॉस्पिटल के अंदर हुआ है तो हॉस्पिटल सेलेक्ट करना है. इन केस नॉर्मल डिलीवरी हुई है घर पर ही हुई है तो हाउस वाला जो ऑप्शन है वह सेलेक्ट करोगे. किसी भी अन्य स्थान पर हुई है तो अन्य वाला जो ऑप्शन है वो सेलेक्ट करना है.
Birth Certificate Online में अस्पताल का पता और अन्य विकल्प
यहां पर जैसे कि हॉस्पिटल अगर आप सेलेक्ट करोगे तो जो भी हॉस्पिटल की लोकालिटी है सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा. इसी के साथ में जैसे कि हाउस वाला ऑप्शन आप सेलेक्ट करते हो तो यहां पर आपको ऑप्शन मिल जाता है कि आपके बच्चे का जो जन्म है घर पर ही हुआ तो यहां पर आप अपना जो एड्रेस है वो कॉपी कर सकते हो.
आपने पेरेंट्स के एड्रेस में दर्ज किया है तो जो एड्रेस है ऑटोमेटिक आप सभी का आ जाएगा. आपको पेज में नीचे की तरफ आना है. यहां पर रजिस्ट्रेशन यूनिट का एक सेक्शन देखने को मिलेगा. अब यह जो रजिस्ट्रेशन यूनिट है आपके केस में अलग हो सकता है.
आप शहरी क्षेत्र से हो तो एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन यूनिट आपको दिख सकती हैं. अब जैसे कि रूरल क्षेत्र के अंदर ग्राम पंचायत जो ब्लॉक लेवल के ऑफिसर्स होते हैं. उनके जरिए बर्थ सर्टिफिकेट को अप्रूव किया जाता है. यहां पर आप सभी की जो रजिस्ट्रेशन यूनिट है आपकी जो ग्राम सभा है वो शो की जा रही होगी. आपको सेव ड्राफ्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इस तरीके से आप देखोगे कि फर्स्ट पेज के अंदर जो भी इंफॉर्मेशन मांगी जा रही थी. वह इंफॉर्मेशन कंप्लीट यहां पर दर्ज हो चुकी है. अब इसके बाद में अगला जो सेक्शन आता है वहां पर आप सभी को कुछ अदर इंफॉर्मेशन एंटर करने के लिए बोला जाता है. यहां पर आपको बताना है बच्चे की मदर जब गर्भवती थी उसका जो स्थान है निवास का वो क्या था तो यहां पर उसी तरीके से अगर आपका प्रेजेंट एड्रेस ही था तो टिक कर देना है. दूसरा एड्रेस अगर था तो वह यहां पर आप दर्ज कर सकते हो.
अगर आपके केस में एप्लीकेबल है. आप सभी को फादर का सबसे पहले तो रिलीजन बताना है. यहां पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं. यहां पर आपको अपने अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना है. जो भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन का लेवल है.
आपको अपने अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना होगा और इसके बाद में फादर का जो ऑक्यूपेशन है वह सिलेक्ट करना है. उसी तरीके से मदर इनेशन के सेक्शन में आना है. यहां पर मदर का जो धर्म है वो सेलेक्ट करना. मदर का एजुकेशन लेवल क्या है. यहां पर भी कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं आपको अपने अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना है. हाउस वाइफ वगैरह हैं तो यहां पर यह जो ऑप्शन है आप सेलेक्ट कर सकते हो.
Birth Certificate Online में अन्य जानकारी भरने की जानकारी
अब इसके बाद में आपको अदर इंफॉर्मेशन के सेक्शन में आना है. जहां पर सबसे पहले तो आप सभी से पूछा जाता है कि विवाह के समय पर बच्चे की मां की उम्र कितनी थी.
यहां पर आपको एक चीज ध्यान रखना है कि अगर कोई दूसरा भी विवाह इससे पहले हुआ है तो विवाह की जो एक्चुअल डेट थी यानी कि पहली बार जब मैरिड कब हुई हैं वो डेट के हिसाब से आपको इयर्स के अंदर एंटर करना है.
अब इसके बाद में अगले सेक्शन के अंदर आना है और यहां पर आप सभी से पूछा जाता है कि बच्चे के जन्म के समय पर मां की जो ऐज है वो कितनी थी.
कितने साल पूरे हो चुके थे तो यहां पर मंथ में एंटर करने की जरूरत नहीं है. पूरे साल ही आपको एंटर करना है. जब बच्चे का जो जन्म है उस समय एज कितनी थी आप एंटर करोगे. अब यहां पर आप सभी से पूछा जाता है टोटल नंबर ऑफ चाइल्ड.
टाइप ऑफ डिलीवरी के सेक्शन में आना है यहां पर आप सभी को कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि डिलीवरी डॉक्टर या फिर नर्स ट्रेनी के माध्यम से हुई है तो यहां पर आपको सिलेक्शन करना है या फिर नॉर्मल डिलीवरी घर पर हुई है ट्रेडिशनल जो प्रोसेस थे.
उस तरीके से वो भी ऑप्शन दिए गए हैं जैसे ट्रेडिशनल बर्थ, दाई रिलेटिव या फिर अदर रिश्तेदार यहां पर ऑप्शन दिए गए हैं. इनका आप सिलेक्शन कर सकते हो. इसके बाद में यहां पर डिलीवरी का जो मेथड है वह क्या था. सिज़ेरियन हुई है या फिर नॉर्मल हुई है.
अब यहां पर आप सभी को बच्चे का जन्म के समय में कितना वजन था वो आपको एंटर करना है. टोटल नंबर ऑफ वीक कितने थे. प्रेगनेंसी कितने दिनों की थी. यहां पर आप वीक्स यानी कि हफ्तों के अंदर कन्वर्ट करके 9 महीने से जो भी दिन होते हैं या फिर अह पहले डिलीवरी हुए तो उसको आपको कैलकुलेट करके एंटर करना है.
इसके बाद में अगला सेक्शन मिलता है अपलोड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट का जहां पर आप सभी को कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इस बर्थ सर्टिफिकेट को बनाने के लिए जिसमें कि पहले डॉक्यूमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो यहां पर आपको वोटर आईडी कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, टेलीफोन बिल, गैस बिल इसके अलावा फैमिली आईडी का ऑप्शन मिल जाता है.
इसके अलावा पासपोर्ट भी आप दे सकते हो. यहां पर आप सभी को एक डॉक्यूमेंट देना है एड्रेस प्रूफ का तो ब्राउज़ के ऑप्शन पर आना है. यहां पर वो जो फाइल है आपको सेलेक्ट करना ओपन के ऑप्शन पर क्लिक करना है डॉक्यूमेंट का जो साइज है. एक फाइल का 8 mb से ज्यादा नहीं होना चाहिए और जेपीजी पीएजी या फिर पीडीएफ फॉर्मेट में आप डॉक्यूमेंट अपने अपलोड कर सकते हो.
इसके बाद में अगला ऑप्शन मिलता है ऑर्डर का अब यहां पर यह जो ऑब्सेक्शन है सभी लोगों को दिखाई नहीं पड़ेगा ऑर्डर केवल उन्हीं लोगों को अपलोड करने की जरूरत पड़ती है जिन लोगों ने टाइमली अपना जो बर्थ रजिस्ट्रेशन है नहीं किया. अगर आपने 21 दिनों से या फिर 9 महीने के अंदर तक रजिस्ट्रेशन बच्चे का आपने ऑनलाइन नहीं कराया तो फिर आपको एक ऑर्डर आपको अपलोड करना होगा.
ऑर्डर की जो कॉपी है वो एसडीएम से अप्रूव करा करके यहां पर अपलोड करना है. बाकी नॉर्मल जो भी बर्थ सर्टिफिकेट के लिए लोग अप्लाई कर रहे हैं 21 दिनों के अंदर या फिर 9 महीने अंदर तक तो फिर आपको ऑर्डर की कॉपी जरूरत नहीं पड़ती है.
अब इसके बाद में अगला ऑप्शन मिलता है एडिशनल डॉक्यूमेंट का जिसमें आपको कई सारे डॉक्यूमेंट के ऑप्शन आपको दिख जाएंगे जैसे कि आपने आधार कार्ड अपलोड किया था तो यहां पर पैन का ऑप्शन दिया गया है या फिर फिजिकल रिपोर्टिंग फॉर्म जब भी कि हॉस्पिटल में बच्चे का जन्म होता है तो उनकी तरफ से एक रिपोर्टिंग फॉर्म जारी किया जाता है.
वह आप दे सकते हो. इसी के साथ में बच्चे का जो टीकाकरण वाला कार्ड होता है वो भी दे सकते हैं. फिजिकल रिपोर्टिंग फॉर्म अगर आपको अपलोड करना है जो हॉस्पिटल की तरफ से मिला है तो यहां पर ऐड मोर का ऑप्शन मिल जाता है. क्लिक करोगे तो यहां पर दोबारा से आपको डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है.
जो भी डॉक्यूमेंट आप दे रहे हो सेलेक्ट करना है और फाइनली यहां पर आपको सिग्नेचर भी करके अपलोड करना होगा. इस फॉर्म को सबमिट करने के लिए और डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद में सेव के ऑप्शन पे क्लिक करना है.
हमारी जो इंफॉर्मेशन अभी सेव हो चुकी है. अब आप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपके सामने जो भी इंफॉर्मेशन दर्ज किया है एक समरी पेज आ जाता है. जहां पर आपको पूरी इंफॉर्मेशन को एक बार मिलान कर लेना है कोई भी इंफॉर्मेशन ऐसी है जो सही तरीके से नहीं आई है कोई गलती हो गई तो उसको अभी आप बैक जाकर के सुधार सकते हो.
अगर सब सही हैं तो नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और यहां पर जो सर्टिफिकेट है किस फॉर्मेट पर आप जारी कराना चाहते हो केवल रीजनल लैंग्वेज में या फिर इंग्लिश लैंग्वेज में सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है. अगर आपको दोनों लैंग्वेज का प्रिंट लेना है तो दोनों लैंग्वेज सिलेक्ट करेंगे.
Birth Certificate Online किन भाषाओ में चाहिए
एक साथ में तो बोथ वाला जो ऑप्शन है सेलेक्ट करेंगे तो इसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों तरीके से उस पर इंफॉर्मेशनेशन प्रिंटेड होगी. इसको सेलेक्ट करने के बाद में द इनेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है. सबमिट के ऑप्शन क्लिक करना है. जैसे ही आप इतना करेंगे तो आप देखोगे कि आपका जो फॉर्म है वह सक्सेसफुली सबमिट हो चुका है.
अब बारी आती है फीस पेमेंट करने की तो यहां पर ₹10 की फीस आपको पेमेंट करनी होगी. फीस पेमेंट करने के लिए आप का जो एप्लीकेशन का रिसीप्ट नंबर है पहले से मेंशन होगा इवेंट टाइप जैसे कि बर्थ का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो यहां पर आप देखोगे कि पर्पस के सेक्शन में कई सारे ऑप्शन आ रहे हैं.
अगर आपने डिले किया 21 दिनों के अंदर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है जैसे कि 22 से 30 दिनों के अंदर आपने रजिस्ट्रेशन किया है तो उसकी फीस अलग होगी 30 से 1 साल या फिर 1 साल से ज्यादा हो चुका है तो यहां पर pay ऑप्शन है सेलेक्ट करोगे. अगर आप 20 साल के हो चुके अभी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हो तो यहां पर जो भी ऑप्शन आप सेलेक्ट करोगे उसके हिसाब से आपको फीस का पेमेंट करना होगा.
फीस सक्सेसफुली पेमेंट होने के बाद फॉर्म गवर्नमेंट के पास में अग्रेसित हो चुका है. अब इसका एक बार वेरिफिकेशन किया जाएगा गवर्नमेंट की तरफ से उसके बाद में आपका जो सर्टिफिकेट है वह जनरेट हो जाएगा और यह जब होता है तो आपको एसएमएस के माध्यम से नोटिफिकेशन मिल जाता है. उसमें लिंक होता है जिस पर क्लिक करके आप अपना जो बर्थ सर्टिफिकेट है वहीं से डाउनलोड कर सकते हो.
बाकी जो आपने ईमेल आईडी दर्ज की थी उस मेल आईडी पर भी अगर आप जाओगे तो यहां सभी को इनबॉक्स के सेक्शन में चेक करोगे तो CRSORGI की तरफ से एक मेल आता है. नीचे आप देखोगे कि Birth Certificate Online यहां पर आपका जनरेट हो चुका है. इसमें आपकी सारी इंफॉर्मेशन मौजूद है. जो भी आपने ऑनलाइन फॉर्म पर मेंशन की थी. इसमें एक QR कोड भी गवर्नमेंट की तरफ से दिया जाता है. जिसके जरिए कहीं पर भी आपको ऑथेंटिकेशन करना है वेरीफाई तो इसी के जरिए किया जा सकता है.
अब अगर आप बर्थ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन प्रोसेस से बना रहे हो तो जैसे कि मैंने बताया था 1 साल से अगर ज़्यादा हो चुका है बच्चे का जन्म हुए जैसे कि 5 साल 10,15 हो चुका है 20 साल हो चुका तब भी आप अपना जो बर्थ सर्टिफिकेट है अगर बनवाना चाहते हो तो उसके लिए आप सभी को एक ऑर्डर की कॉपी की जरूरत पड़ती है.