Nivas Praman Patra कैसे बनाना है आज के इस लेख में हम आपको इसका पूरा लेटेस्ट प्रोसेस बताएँगे। जहां पर आप सभी को आधार के जरिए Authentication करने की जरूरत पड़ती है और आप सभी को फैमिली आईडी दर्ज करने के लिए बोला जाता है।
अब अगर आपके पास फैमिली आईडी नहीं है तो फॉर्म में आगे कैसे आपको बढ़ना है और आप सभी का सर्टिफिकेट डिजिटल साइन होकर के आपको मिलने वाला है। यानी कि आप सभी को इस पर कोई भी सील मोहर कहीं पर भी कराने की जरूरत नहीं है।
तो सबसे पहले तो आप को अपना ब्राउजर ओपन करना है और सर्च करना है e District स्पेस देना और अपने स्टेट का जो नेम है वो आपको टाइप करना है। आप के सामने edistrict.up.gov.in इसकी ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी।
इसके बाद पोर्टल का इंटरफेस चेंज हो जाएगा। अब आप इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन खुद से सर्टिफिकेट को बना सकते हो। उसका स्टेटस चेक कर सकते हो। Nivas Praman Patra जारी होने के बाद में उसको आप सत्यापित भी खुद से ही कर सकते हो। आपको एक स्वप्रमाणित घोषणा पत्र देने की जरूरत होती है।
जिसको डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया है। जिस पर आप सभी को अपना नेम ,डेट ,स्थान जहाँ पर आप रह रहे है आपको लिख देना है और यही आपको अपलोड करना होगा। तो सबसे पहले आपको आवेदन कैसे करना है। ये मैं आपको बताऊंगा।
Nivas Praman Patra बनाने के लिए आवेदन कैसे करे
सबसे पहले edistrict.up.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे। इसमें लॉगिन का ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन पर हम अगर क्लिक करते हैं तो यहां पर हमें सिटीजन लॉगइन e-साथी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब यहां पर आप सभी से लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करने के लिए बोला जाता है।
जो कि अगर आप फर्स्ट टाइम आ रहे हो आपके पास में यूजर आईडी पासवर्ड नहीं होगा। तो आप यहां पर खुद से ही फ्री में क्रिएट कर सकते हो इसके लिए ऑप्शन दिया गया है। नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण। अगर इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो छोटा सा एक फॉर्म आ जाता है। इसमें आप जो भी लॉगिन आईडी रखना चाहते हो वह आईडी आपको यहां पर दर्ज करना है।
Nivas Praman Patra बनाने के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इसमें आपको यूनिक यूजर आईडी बनाने की जरूरत होती है। जिसमें कि आपको उपलब्धता की जांच करके ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर अवेलेबल नहीं दिखता है तो कुछ नंबर्स को मिक्स करके एक यूनिक यूजर आईडी बना लेना है।
इसके बाद आपको इस फॉर्म को पूरा भरना है। अपना नाम साथ ही में अपनी जो डेट ऑफ बर्थ है। जहां पर भी आप रहते हो और अपना जो पिन कोड है एरिया का दर्ज करना है और अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी फिल करना है।
इसके बाद सुरक्षित करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है। एक बार यूजर आईडी क्रिएट होने के बाद में आप सभी को अपनी जो यूजर आईडी आपने क्रिएट की है वह दर्ज करना है। साथ ही में फर्स्ट टाइम लॉगइन करने के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है वो आपको यहां पर दर्ज करने की जरूरत होगी। वो ओटीपी आप फिल करोगे। सुरक्षा कोड यहां पर दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करोगे।
इस तरीके से आप यहाँ पर लॉग इन हो जाएंगे। अब इस पोर्टल के जरिए हम अपना जाति प्रमाण पत्र, Nivas Praman Patra, आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रोसेस से बना सकते है।
Nivas Praman Patra के लिए ऑनलाइन आवेदन
Nivas Praman Patra को बनाने के लिए सबसे पहले आधार से ई केवाईसी करने के लिए आपको बोला जाएगा। आधार नंबर आपको दर्ज करना है कैप्चा कोड जो दिखाया गया हो सेम फिल करना है और मैं आधार धारक सहमत हो क्लिक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आएगा वो दर्ज करना है। आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आधार से आपका जो ऑथेंटिकेशन है वो हो चुका है। यहां पर आप सभी लोगों को जो भी डिटेल पहले से फिल नहीं है जो भी ब्लैंक्स है उनको आपको फिल करना है तो पिता पति के सेक्शन में सबसे पहले तो आप अगर पिता का नाम फिल करने वाले हो तो सिलेक्शन करना है।
पिता अगर कोई महिला अप्लाई करे शादीशुदा है तो उसको पति का जो ऑप्शन है वो सेलेक्ट करना है। अब आपको नाम फिल कर देना है। माता का भी नाम फिल करना है तो यहां पर नेम को जब भी आप फिल करना तो स्टार्ट करोगे तो ऑटोमेटिक आप सभी के सामने सजेशन आता है।
इसके बाद तहसील के सेक्शन में आना है और अपनी तहसील जो भी लगती है उसको सेलेक्ट करना है। जो भी थाना है आपका उसको चूज करोगे। ग्राम का जो भी नाम है सलेक्शन करोगे। अपना जो भी मोबाइल नंबर है आपको फिल कर देना है। अब आपको बताना है कि ऊपर आपने जो एड्रेस फिल किया है उस एड्रेस पर आप कब से निवास कर रहे हो।
अगर आप जन्म से ही उस जगह पर निवास कर रहे हो तो जन्म वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दोगे और अगर कुछ वर्षों से ही इस पते पर आप रह रहे हो तो यहां पर वर्ष के ऑप्शन क्लिक करके जितने भी वर्षों से आप निवास कर रहे हो आपको फिल कर देना है।
इसके बाद में आप से यह भी पूछा जाएगा कि Nivas Praman Patra आप क्यों बनवाना चाहते हो। तो उसके कई सारे रीजन हो सकते हैं जैसे कि किसी स्कूल कॉलेज में आपको एडमिशन कराना है या फिर कोई स्कीम का लाभ लेना है। कहीं पर भी अगर Nivas Praman Patra को आपको देना है तो जो भी रीजन यहां पर आप बता सकते हो।
अगर नहीं बताना चाहते हो तो आवश्यक कार्य हेतु भी आप यहां पर मेंशन कर सकते हो। इसके बाद में आप सभी से ये भी पूछा जाएगा कि क्या इससे पहले कोई Nivas Praman Patra जारी हुआ है तो अगर ऐसा है तो हां करोगे। आप को पुराना जो Nivas Praman Patra का नंबर है वो दर्ज करने के लिए बोला जाएगा। इसके बाद शुल्क का भुगतान करना होगा।
आप हां के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपका अगर परिवार आईडी या फिर राशन कार्ड बना होगा तो ऑटोमेटिक उसका नंबर फेच हो जाएगा। अगर राशन कार्ड आपका नहीं बना है तो इसको आपको ऐसे ही छोड़ देना है।
अब अलग शीर्षक के सेक्शन में आना है। यहां पर अब आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत होगी। जिसमें कि सबसे पहले तो हमें आवेदक का फोटो अपलोड करना है। फोटो वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे और यहां पर चूज के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और जहां पर भी हमने फोटो को रखा हुआ है सेलेक्ट करेंगे। अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। कोई भी डॉक्यूमेंट अगर आप अपलोड कर रहे हो तो उसका मैक्सिमम साइज 100kb होना चाहिए।
सेकंड डॉक्यूमेंट यहां पर जैसे कि स्वप्रमाणित जो घोषणा पत्र हमें अपलोड करने की जरूरत है। हम सिलेक्शन कर के चूज फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और जो हमने घोषणा पत्र आपको शुरुआत में डाउनलोड करने को बताया था वो सिगनेचर करके आपको सेलेक्ट करना है। अपलोड की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब इसके बाद में आप सभी को एक आईडी प्रूफ भी अपलोड करने की जरूरत होगी। जिसमें कि राशन कार्ड या फिर वोटर आईडी यहां पर ऑप्शन दिए गए हैं बाकी अगर आप आधार कार्ड अपलोड करने वाले हो तो other के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
यहां पर आधार कार्ड आपको मेंशन कर देना है या फिर OTHER कोई आईडी प्रूफ दे रहे हो तो उसको मेंशन कर देना है और फाइल को चूज करने के बाद में अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने एक समरी पेज आ जाएगा।
जहां पर जितने भी चीजें हमने फिल की हुई हैं एक बार हमें दिखाया जाएगा। जिसमें कि कोई भी गलती है। तो आपको एडिट का ऑप्शन मिलता है। दोबारा से आप कोई भी इंफॉर्मेशन को चेंज कर सकते हो।
अब हम डायरेक्टली सेवा शुल्क भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। लेकिन यहां पर ये जो एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो कर के आता है इसको आपको अपने पास में नोट करके जरूर रख लेना है।
अब जैसे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर ₹10 का हमें पेमेंट करना होगा। प्रोसीड विद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। यहां पर डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई क्यूआर कोड कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं। जिनसे हम ऑनलाइन अपना पेमेंट कर सकते हैं। जिस भी मेथड से आप पेमेंट करना चाहते हो आपको सिलेक्शन करना है।
इसके बाद सेवा शुल्क के भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपनी एप्लीकेशन आईडी आपको दर्ज करना है तो यहां पर हमारा पेमेंट हो चुका है ट्रांजैक्शन आईडी जनरेट होकर के आ चुकी है लेकिन हमारे सामने रिसीप्ट जनरेट होकर के नहीं आई है।
सुरक्षित करें के ऑप्शन पर हम क्लिक करेंगे तो यहां पर पावती स्लिप है वह जनरेट हो कर के आ जाएगी । अब सर्टिफिकेट बनाने की ये रिक्वेस्ट आपकी दर्ज हो जाएंगी। यहां पर 15 वर्किंग डेज का टाइम मांगा जाता है। इस बीच में जो भी आपके एरिया का लेखपाल होता है। उसके जरिए इंटरनली इसको वेरीफाई कराया जाता है। अब आप का जो सर्टिफिकेट है वह जनरेट हो जाता है।
अगर आपको Nivas Praman Patra सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है तो सबसे पहले जो स्लिप है आपको सुरक्षित करके रख लेना और आप होम पेज पर आ जाओगे।
Nivas Praman Patra कैसे डाउनलोड करें
यहां आप को निस्तारित आवेदन का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप जो भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर रहे हो जैसे कि कास्ट सर्टिफिकेट इनकम सर्टिफिकेट Nivas Praman Patra आपको सिलेक्शन करना है। यहाँ पर आप Nivas Praman Patra कर रहे हैं तो domicile के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
यहाँ पर सारी एप्लीकेशन आईडी आपके सामने जनरेट हो कर के आ जाएंगी। जो भी सर्टिफिकेट आप डाउनलोड करना चाहते हो उसके नंबर के ऊपर अगर आप क्लिक करोगे तो यहां पर कुछ परमिशन आपको अलाव करने के लिए बोला जाएगा। जिनको आपको अलाव करना है।
अब आप क्लिक करोगे तो वो जनरेट हो कर के आ जाएगा। यह सर्टिफिकेट डिजिटल साइन हो कर के आता है। इसे प्रिंट करके कहीं पर भी आप लगा सकते हो। इस तरीके से आप लोग Nivas Praman Patra के लिए खुद से ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।
सर्टिफिकेट जारी होने के बाद में इसी पोर्टल से आप डाउनलोड कर सकते हो। कहीं पर भी आपको लगाना है तो लगा सकते हो दोबारा भी आप इस सर्टिफिकेट को इस पोर्टल के अंदर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हो।
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाव या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।