Part Time Job के इस लेख में आपका स्वागत है. आज के इस लेख में आपको तीन ऐसे Part Time Job के बारे में बताने वाला हूं जिनको करके आप महीने के आराम से 15000-25000 रुपये घर बैठे आसानी से कमा सकते हो.
इन जॉब्स को करने के लिए आपको न तो Higher Qualification चाहिए और ना ही आपको Past Work Experience की आवश्यकता है और आपको पहले दिन से ही पैसा मिलना Start हो जाएगा. इस काम को आप अपने फोन से भी कर सकते हो Zero Investment Long Term Part Time Job है.
Part Time Job क्या है ?
अगर आप एक स्टूडेंट हो या Working Professional और आप अपने दिन में से कुछ टाइम निकाल के अपनी एक अच्छी part time income Generate करना चाहते हो तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है. मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर आप लेख पूरा पढेंगे और सही ढंग से काम करते हो तो Definitely आप थोड़े टाइम में ही अच्छी खासी part time income Generate करने लग जाओगे.
Part Time Job in RWS Groups
नंबर वन RWS जो हमारा पहला Part Time Job है वो RWS group offer करता है जो कि एक Artificial Intelligence Based Company है. जो almost 50 plus countries में Operate करती है और इंडिया में यह Search Engine Evaluator for AI Models के रोल के लिए लोगों को हायर कर रही है. अब यह नाम सुनकर कुछ लोग पीछे हट जाएंगे कि इसमें तो एडवांस एआई नॉलेज चाहिए होगा. इसका नाम ही एडवांस है.
इसमें काम तो काफी आसान सा करना है. बेसिकली ये कंपनी एआई मॉडल्स को इंप्रूव करने के लिए काम करती है और इसमें आपको बस कुछ फीडबैक्स देने हैं. कंपनी आपको कुछ टॉपिक्स और कीवर्ड्स देगी और आपको उन टॉपिक्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सर्च करना है और जो उनके रिजल्ट्स आते हैं जैसे लाइक इमेज ऑडियो वीडियो और कौन सी साइट सबसे ऊपर आ रही है इत्यादि.
इन्हीं रिजल्ट्स को आपको उस कंपनी के साथ शेयर करना है ताकि वो इनके बेसिस पर एआई मॉडल्स को इंप्रूव कर सके. यह काम तो काफी नॉर्मल और आसान सा है. आप इसे फोन के साथ कर सकते हो. ये एक Part Time Job वर्क फ्रॉम होम जॉब है. अब बात करते हैं कि आपको अप्लाई कैसे करना है और कौन सी क्वालिफिकेशन चाहिए तो इसमें कोई भी अप्लाई कर सकता है.
चाहे आप स्टूडेंट हो वर्किंग प्रोफेशनल हो या हाउसवाइफ बस आपको हिंदी या इंग्लिश में से एक लैंग्वेज आनी चाहिए और आपको कोई भी पास्ट एक्सपीरियंस की भी आवश्यकता नहीं है. यहां आपको वीकली 10 से 30 घंटों तक काम करना है और प्रति घंटे आपको $4 मिलते हैं जो कि अराउंड 348 इंडियन रुपये बनते हैं.
अब आपको बताता हूं कि आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं. सबसे पहले आपको RWS पर जाना है उसके बाद कैरियर पर जाना है वही से आप ऑनलाइन apply कर सकते हो. यहां आपको दो जॉब रोल्स मिलते हैं फर्स्ट वाला है जिनको हिंदी और इंग्लिश दोनों आती है. वही सेकंड वाला जिनको सिर्फ इंग्लिश आती है. आप अपने प्रेफरेंस के अकॉर्डिंग इनमें से कोई एक सेलेक्ट कर सकते हो.
Part Time Job in PayTM Services
इस job रोल का नाम है PayTM Services यह LIC के एजेंट की तरह काम है. इसमें आप जो भी काम करते हैं उसका अच्छा खासा कमीशन मिलता है. इसमें PayTM Services की जितनी भी सर्विसेस हैं उनका उपयोग कर सकते हैं जैसे साउंड बॉक्स, ऑल इन वन क्यूआर कोड, रिचार्ज मूवी टिकट्स और यूपीआई एक्टिवेशन इत्यादि.
इन्हें आप अपने थ्रू एवल करा के कमीशन अर्न कर सकते हो. चलो इसे उदहारण से समझाता हूं मानो आपके मोहल्ले में एक दुकान वाला है उसके यहां आपने एक PATYM साउंड बॉक्स इंस्टाल कर दिया. इसका आपको अच्छा कमीशन मिलेगा. इसमे अप्प्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए साथ ही आपके पास मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए.
अब देखते हैं कि कैसे आप इस प्रोग्राम में अप्लाई कर सकते हो. आपको दो प्लान मिलेगे नंबर एक बिजनेस प्लान आप इसके जरिए सीधा जॉइन नहीं कर सकते हो इसके लिए आपको ₹1 की जॉइनिंग फीस भी देनी होगी जो कि जस्ट ऑथेंटिसिटी के लिए है.
दूसरा ऑल इन वन जिसमें आपको सब चीजों का एक्सेस मिलता है और इसकी जॉइनिंग फीज 199 रुपया है जो कि सिर्फ एक बार भुगतान करनी पड़ती है. आप अपनी प्रेफरेंस के अकॉर्डिंग इसे सिलेक्ट करके इसमें अप्लाई कर सकते हो. ये वन ऑफ दी बेस्ट Part Time Job वर्क फ्रॉम होम है. अगर आप एक स्टूडेंट हो या वर्किंग प्रोफेशनल हो तो आप जॉइन कर सकते हैं.
Part Time Job in Squadstack
अब हम अपने तीसरे Part Time Job पर चलते हैं जो कि Squadstack की तरफ से है. ये एक ऐसी कंपनी है जो कि कई बड़ी-बड़ी कंपनीज के साथ काम करती है. उन्हें अलग-अलग सर्विसेस प्रोवाइड करती है. यहां आप लोगों का काम है Telesales बेसिकली आपको इस कंपनी के थ्रू अलग-अलग ब्रांड्स लिए As a कस्टमर केयर या उनके प्रोडक्ट्स को लेकर जो भी कस्टमर क्वेरीज है. उनको क्लियर करना है.
अब तक ये 3 करोड़ प्लस कस्टमर को रीच आउट कर चुके हैं और पिछले तीन महीनों में इन्होंने 2 करोड़ से भी ज्यादा की अर्निंग की है. यहां 2000 प्लस हैप्पी टेलीसेल्स एक्सपर्ट्स काम करते हैं. ये काफी रेपुटेड और ट्रस्टेड कंपनी है. अब बात करते हैं कि अप्लाई कैसे कर सकते है और कितना पैसा मिलता है सब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं.
इसमें अप्लाई करने वालों की कम्युनिकेशन और नेगोशिएशन स्किल बढ़िया होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास मिनिमम ग्रेजुएशन और डिप्लोमा होना चाहिए अगर लैपटॉप होता है तो बढ़िया बात है. आप मोबाइल से भी काम कर सकते हो. अब हम बात करते हैं अर्निंग की तो यहां आपको फिक्स सैलरी मिलती है और बोनस भी मिलता है.
यहां अगर आप तीन से चार घंटे काम करते हो तो आप मंथली 14000- 22000 रूपया तक कमा सकते हो. इसके साथ ही आपको 25000 तक का बोनस भी मिल सकता है. वो आपके काम पर डिपेंड करता है. इसके अलावा आपको इंश्योरेंस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं और आप उन ब्रांड्स की लिस्ट देख सकते हो जिनके साथ आप काम करोगे.
अब देखते हैं कि आप कैसे जॉइन कर सकते हो. इसके लिए आपको सबसे पहले इनका का ऐप इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद आपको ऐप ओपन करना है. यहां पर आपके सामने गेट स्टार्टेड का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है . इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स फिल करनी है और अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी है.
अब आपको स्टार्ट असेसमेंट पर क्लिक करना है. यहां बेसिकली आपको तीन स्टेजेस मिलेंगे फर्स्ट असेसमेंट सेकंड इंटरव्यू और ई केवाईसी और थर्ड शॉर्टलिस्ट. इसमें आपकी ट्रेनिंग भी रहेगी. वैसे तो ये प्रोसेस थोड़ा हार्ड है लेकिन अगर आप इसे सीरियस होकर कंप्लीट कर लेते हो तो आप एक अच्छी Part Time Job पा सकते हो. मैं तो यही कहना चाहता हूं कि आप सही ढंग से काम करो आप डेफिनेटली अपनी लाइफ में सक्सेसफुल होगे.