Free AI Voice Generator

Free AI Voice Generator क्या है ? Eleven labs के अलावा Unlimited Free AI Voice Generate करें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Free AI Voice Generator आज के समय में बहुत ही ज्यादा डिमांड में हैं लेकिन ज्यादातर Free AI Voice Generator paid हो चुके हैं. यूट्यूब से लेकर बहुत से प्लेटफ़ॉर्म पर AI Voice की आवश्यकता पड़ रही है. जो लोग अभी तक कुछ कमाते नहीं है वो Paid AI Voice खरीद नहीं पा रहे हैं और उनके लिए ही आज मैं इस लेख में Free AI Voice Generator के बारे में बताऊंगा.

Free AI Voice Generator क्या है ?

Eleven labs पहले Free AI Voice Generator का काम करती थी लेकिन अब उसमें बहुत सी समस्याएं आने लगी हैं और उसे paid भी कर दिया गया है. मैं आप लोगों के लिए एक परमानेंट सॉल्यूशन लेकर आया हूँ. आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसी वेबसाइट लेकर आया हूं जिसे आप जब तक चाहे फ्री में यूज कर सकते हैं.

इसमें आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है और साथ में इसमें भी आपको Eleven labs वाली एडम की वॉइस भी मिल जाएगी. इस वेबसाइट से आप जितनी चाहे उतनी वॉइस ओवर कर सकते हैं. इसमें कोई लिमिट नहीं है. आप यहां से हिंदी इंग्लिश किसी भी लैंग्वेज में वॉइस ओवर कर सकते हैं और इस Free AI Voice Generator में आपको कोई भी कॉपीराइट नहीं मिलने वाला है और ये Free AI Voice Generator यूट्यूब पर 100% मोनेटाइज भी होगी.

Free AI Voice Generator से voice कैसे जनरेट करें

आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउजर को ओपन कर लेना है. अब यहां पर आपको सर्च करना है Dupdub स्पेलिंग आपको ध्यान से देख लेना है. अब आपके सामने इस वेबसाइट का लिंक आ जाएगा. आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना है. लिंक पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगी.

Free AI Voice Generator

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है तो सबसे पहले आपको दाहिनी तरफ तीन लाइन दिखाई देंगी. आपको उन तीन लाइन पर क्लिक कर देना है. अब यहां पर आपको साइन अप इट्स फ्री की एक बटन शो हो रही होगी. आपको इस पर क्लिक कर देना है. अब आपको गूगल ईमेल की सहयता से अपना एक अकाउंट क्रिएट कर लेना है.

अकाउंट क्रिएट करने के बाद में आपको अपने मोबाइल को रोटेट कर लेना है. अब यहां पर कुछ कामन से प्रश्न पूछेगा तो आपको उनका उत्तर de देना है. अब आपके सामने एक अलग इंटरफेस आ जाएगा. यहां पर आपको काफी सारे फीचर मिलेंगे लेकिन आज मैं आपको यहां से Free AI Voice Generator कैसे करनी है इसके बाए में बताऊंगा.

अब Free AI Voice Generator करने के लिए आपको यहां पर वॉइस ओवर का एक ऑप्शन मिलेगा. आपको इस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद में आपके सामने एक और इंटरफेस खुलकर आ जाएगा. अब यहां पर आपको जहां-जहां क्लिक करने के लिए बोल रहा है आपको नेक्स्ट पर क्लिक करते जाना है.

क्लिक करने के बाद में अब सबसे पहले आपको यहां पर डिफॉल्ट का एक ऑप्शन मिल रहा है. आपको इस पर क्लिक करना है. अब यहां पर आपको काफी सारे वॉइस इंप्रेशन मिल रहे होंगे आप यहां से अपने वीडियो के हिसाब से सैड, एंग्री, फ्रेंडली किसी भी वॉइस इंप्रेशन को सेलेक्ट कर सकते हो.

अब इसके बाद आपको यहां पर more वॉइस ओवर का एक ऑप्शन मिलेगा. आपको इस पर क्लिक कर देना है. अब यहां आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे. सबसे पहले आपको यहां पर लैंग्वेज सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलगा. आपको उस पर क्लिक करना है. अब यहां पर आपको काफी सारी लैंग्वेज मिल जाएंगी.

Free AI Voice Generator

आपको यहां से जो भी लैंग्वेज पसंद हो आपको उस को सिलेक्ट कर लेना है. आप अपने हिसाब से जिस भाषा को चाहना सिलेक्ट कर लेना. अब इसके बाद आपको जेंडर सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है. जहां से आप मेल और फीमेल सिलेक्ट कर सकते हो. इसके बाद आप यहां से ये भी सिलेक्ट कर सकते हो कि आपको किस उम्र की वॉइस चाहिए. आपको हिंदी लैंग्वेज में भी काफी सारी वॉइस देखने को मिल जायेगी. आपको यहां से एक-एक को प्ले करके देख ले लेना है फिर आपको जो भी वॉइस पसंद हो उसे यहां से सिलेक्ट कर लेना है.

Free AI Voice Generator से एडम की voice कैसे जनरेट करें

यहां पर आपको Eleven labs से काफी अच्छी-अच्छी वॉइस देखने को मिल जाएंगी. यहीं पर आपको एडम की वॉइस भी मिल जाएगी. आप एडम की voice सिलेक्ट कर लीजिये. इसके बाद आपको यहां पर स्टार्ट राइट का एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको अपनी वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखनी है. अगर आपके पास में पहले से ही कोई स्क्रिप्ट लिखी हुई है तो आप उसे यहां पर पेस्ट कर सकते हो और अगर नहीं लिखी हुई है तो आप यहां पर क्लिक करके उसे यहां पर लिख भी सकते हो.

Free AI Voice Generator

पहले से ही उपलब्ध स्क्रिप्ट को यहां पर पेस्ट कर देना है. अब इसके बाद आपको यहां पर स्पीड एंड पिच का ऑप्शन मिल रहा वहां से अपनी वॉइस की स्पीड को कम ज्यादा कर सकते हो और वहीं पिच से आप अपनी वॉइस को मोटा पतला कर सकते हो. अब यहां पर हमने सब कुछ कंप्लीट कर लिया है.

अब मैं आपको बताता हूं कि आपको इसे अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कैसे करना है. इसके लिए सिंपल आपको इस एक्सपोर्ट वाली बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको यहां से mp3 को सिलेक्ट कर लेना है और फिर आपको इस एक्सपोर्ट वाली बटन पर क्लिक करना है.

Free AI Voice Generator Voice मोबाइल में सेव कैसे करें और हमेशा के लिए free कैसे करें

इसके बाद आपको Free AI Voice Generator से जनरेट वॉइस आपके फ़ोन में सेव हो जायेगी. आपको यहां पर रिमेनिंग 10 क्रेडिट दिखा रहा है लेकिन आपको इस पर ध्यान नहीं देना है क्योंकि अभी मैं आपको बताऊंगा कि आपको इसे अनलिमिटेड कैसे यूज़ करना है. यहां पर 10 क्रेडिट्स का मतलब है कि आप यहां से एक बार में 10 से 15 मिनट की voice ओवर कर सकते हो और जब आपके ये क्रेडिट्स खत्म हो जायेंगे तब आपको क्या करना है.

Free AI Voice Generator

क्रेडिट खत्म होने के बाद में आपको यूजर वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और यहां से आपको लॉग आउट कर लेना है. अब अपने मोबाइल ब्राउज़र को ओपन करना है और यहां पर सर्च करना है Dupdub इसके बाद आपको दूसरे ईमेल से लॉग इन कर लेना है इससे आपको 10 क्रेडिट पुनः मिल जायेंगे. इसी तरह से आप इसे जब तक चाहो फ्री में यूज कर सकते हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *