Five Online Earning website

Five Online Earning website जिनसे हर माह घर बैठे कर सकते हैं अच्छी खासी कमाई

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Five Online Earning website के बारे में के बारे में बताने जा रहे है. अगर इन पर मेहनत से काम करेगे को 40-50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं . आज मैं उन Five Online Earning website के बारे में विस्तार से बताएंगे और अगर ईमानदारी से काम करेंगे तो ये Five Online Earning website आपको अमीर बना सकते हैं. आइये जानते हैं उन Five Online Earning website के बारे में-

इन Five Online Earning website से अगर आप एक स्टूडेंट है, हाउसवाइफ है या जॉब करते है तो 2025 में आप आप इन पांचों वेबसाइट्स को इस्तेमाल कर सकते हो. इन Five Online Earning website से आप घर पर बैठे-बैठे आसानी से कमा सकते हो.

Five Online Earning website: 1- V Commission

सबसे पहली वेबसाइट है V Commission यह इंडिया की वेबसाइट है. गुड़गांव में यह कंपनी बेस्ड है और अगर आप इसके साथ काम करेंगे तो यह कंपनी आपको 100% पैसा देगी. इस कंपनी के साथ पैसा कैसे कमाएंगे. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर  रजिस्टर्ड करना होगा.

Five Online Earning website

अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसके बाद यहां पर विभिन्नकंपनियों के जो Affiliate अकाउंट्स हैं वो आपको मिलेंगे. एफिलिएट प्रोडक्ट्स मिलेंगे उन सभी प्रोडक्ट्स को आप अपने फैमिली या फ्रेंड्स को बेच सकते हैं या फिर google’s या facebook के माध्यम से उत्पाद शेयर कर सकते हैं. यह हर महीने अच्छा खासा पेआउट देता है.

Five Online Earning website: 2-Printify

सेकंड नंबर पे कौन सी वेबसाइट है. सेकंड नंबर है हमारे पास Printify. Printify एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप हर महीने अच्छी ख़ासा इनकम जनरेट कर सकते हैं. अगर आप google ads के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप गूगल में टाइप करेंगे Printify तो आपके सामने वेबसाइट आ जाएगी. सबसे पहले जो वेबसाइट दिखाई de रही है उस पर क्लिक करना है. वेबसाइट पर क्लिक करते ही प्लेटफॉर्म आपके सामने आ जाएगा.

Five Online Earning website

Printify एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर आप प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अकाउंट बनाना पड़ेगा. यहां पर आपको प्रोडक्टसिलेक्ट करने पड़ेंगे और उन प्रोडक्ट को सिलेक्ट करने के बाद आप प्रोडक्ट को amazon पर बेच कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

Five Online Earning website: 3-Shopify

तीसरे नंबर पर जो हमारी वेबसाइट है उसका नाम Shopify है. Shopify एक ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट है. इस पर आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट ड्रॉपशिपिंग के माध्यम से google ads, facebook, instagram पर शेयर कर बेच सकते हो.

Five Online Earning website

इस वेबसाइट से भी आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर अगर आप काम करते हैं तो थोड़ा पैसा आपको इन्वेस्ट करना पड़ेगा. इस वेबसाइट पर आपको मार्जिन और प्रॉफिट भी अच्छा खासा मिलता है.

Five Online Earning website: 4-ClickBank

अगली चौथी वेबसाइट हमारी है ClickBank यह एक अच्छा खासा प्लेटफार्म है या वेबसाइट है. यहां से घर पे बैठे-बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप मल्टीपल कंपनीज के नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज एफिलिएट प्रोग्राम्स को ज्वाइन कर सकते हो और उनके प्रोडक्ट और सर्विसेस को बेच के आप क्लिक बैंक से भी हर महीने अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हो.

इसमें सबसे बड़ा बेनिफिट पता है क्या है? क्लिक बैंक आपको नेशनल और इंटरनेशनल जितने भी बड़े लेवल के ब्रांड्स है उन सबके एफिलिएट प्रोग्राम्स आपको प्रोवाइड करवाता है. आप आसानी से उन सब कंपनीज के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स को ज्वाइन कर सकते हैं और उनको रेफर करके रेवेन्यू जनरेट कर सकते है.

Five Online Earning website

इस पर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं. देखिए सबसे पहले आपको ClickBank पर जाना है. इसके बाद अकाउंट क्रिएट करना है. अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको वहां पर जो प्रोग्राम्स हैं या फिर जो प्रोडक्ट है मिलते हैं. वहां पर उनको फिल्टर्स करना है जो भी आपको अच्छा प्रोडक्ट मिलता है. उस प्रोडक्ट को आप सिलेक्ट कर सकते हो और वहां से आपकी एफिलिएट लिंक जनरेट करके. उसको facebook, instagram या google ads के माध्यम से शेयर कर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

इस वेबसाइट में भी एक चीज है जो आपको मैं बता देता हूं और वो है थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट आपको करना पड़ेगा. जब भी आप प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आपको एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से सेल करना पड़ेगा. अगर आपके पास ऑर्गेनिक कोई ऐसा सोर्स है जिसकी मदद से आप बेच सकते हो तो क्लिक बैंक फिर आपके लिए सबसे बड़ा बेनिफिट वाला प्लेटफार्म है. जिसको आप प्रयोग  कर सकते हो और आराम से इस वेबसाइट की मदद से पैसे कमा सकते हो.

Five Online Earning website: 5-Impact

यह अंतिम वेबसाइट है. यह मेरे लिए सबसे फेवरेट प्लेटफॉर्म है जिसका नाम है Impact. Impact अगर आप ज्वाइन कर सकते हो और Impact से आप उन प्लेटफॉर्म्स की एफिलिएट मार्केटिंग करके उनके प्रोडक्ट और सर्विसेस को भेज के आप हर महीने अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हो. इससे पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा?

Five Online Earning website

आपको सबसे पहले जाना है Impact पर आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना है. अकाउंट बनाने के बाद कई प्रकार की अलग-अलग कैटेगरी में आपको कंपनीज मिलेगी. उनके प्रोग्राम्स मिलेंगे जो आपको आसानी से अप्लाई करना है. उन कंपनीज के साथ अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव्ड होता है तो वहां से आपको Affiliate लिंक्स मिलती है.

एफिलिएट लिंक्स अगर आपको मिलती है तो फिर उसके बाद आप उन लिंक्स के मदद से youtube से डिफरेंट प्रकार के जो ऐड्स हैं उनसे आप उनके एडवर्टाइजमेंट कर सकते हो और आप एडवर्टाइजमेंट करके उन ब्रांड्स के प्रोडक्ट और सर्विसेस को बेच के आप अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हो.

अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेन्ट में जरूर बताएं और किसी भी सुझाब या हेल्प के लिए आप कमेन्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *